Move to Jagran APP

जिले में बनाई जानी हैं 3.34 लाख फैमिली आइडी, 2.57 लाख हुई अपडेट, 77207 अभी भी शेष

जागरण संवाददाता सिरसा जिले में परिवार पहचान पत्र के अपडेशन का कार्य जारी है। प्रशासन न

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 04:06 AM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 04:06 AM (IST)
जिले में बनाई जानी हैं 3.34 लाख फैमिली आइडी, 2.57 लाख हुई अपडेट, 77207 अभी भी शेष

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में परिवार पहचान पत्र के अपडेशन का कार्य जारी है। प्रशासन ने 31 जनवरी तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा हुआ है। योजना के तहत जिले में 3 लाख 34 हजार 413 फैमिली आइडी बनाई जानी है। अब तक दो लाख 57 हजार 206 आइडी बन चुकी है। अभी भी जिले में 77207 आइडी बनना शेष है।

loksabha election banner

------------ सिरसा जिले में बनने वाली 3 लाख 34 हजार 413 फैमिली आइडी से 11 लाख 85 हजार 985 सदस्य जुड़े हुए हैं। अब तक जिले में दो लाख 57 हजार 206 आइडी अपडेट हो चुकी हैं, जिनसे 9 लाख 59 हजार 736 सदस्य जुड़े हैं। 2 लाख एक हजार 261 फैमिली आइडी हस्ताक्षरित हो चुकी है। जिले में अभी 77,207 आइडी बननी शेष हैं, इन फैमिली आइडी से 2 लाख 26 हजार 249 लोग जुड़े हुए हैं। -------------- परिवार पहचान पत्र बनाने की योजना के तहत बड़ागुढ़ा में 30228 आइडी बनाई जानी है, जिनमें से 23,502 आइडी बन चुकी है। डबवाली में 42,916 आइडी बनाई जानी है, जिनमें से अब तक 34,358 आइडी बन चुकी है। ऐलनाबाद ब्लाक में 30,278 आइडी बनाई जानी प्रस्तावित है, 21,974 आइडी बन चुकी है। ऐलनाबाद नगर परिषद क्षेत्र में 9440 आइडी में से अब तक 5860 आइडी बन चुकी है। कालांवाली में 6474 आइडी में से 5353 आइडी बन चुकी है। नाथूसरी चौपटा में 42,290 आइडी में से 34343 आइडी बन चुकी है। ओढ़ां में 27167 फैमिली आइडी में से 20985 आइडी बन चुकी है। रानियां ब्लाक में 36,593 आइडी में से अब तक 30,174 आइडी बन चुकी है। रानियां नगर परिषद में 6861 आइडी में से 5262 बन चुकी है। सिरसा ब्लाक में कुल 42,436 आइडी में से 34637 आइडी बन चुकी है। सिरसा नगर परिषद के अंतर्गत 46979 फैमिली आइडी में से 31,617 आइडी बन चुकी है। ------- बिना पीपीपी नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ, आमजन स्वयं आगे आकर बनवाएं परिवार पहचान पत्र जिले में पीपीपी योजना कार्य को पूरा किया जा सके। संबंधित अधिकारी 31 जनवरी से पहले परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य के निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करें। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा। सरकार की लगभग योजनाएं पीपीपी से लिक हो चुकी हैं। इसलिए आमजन को इस बारे जागरूक करें कि बिना परिवार पहचान पत्र के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, ताकि आमजन स्वयं आगे आकर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाने के लिए प्रेरित हो सके। जिस भी व्यक्ति ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो अपने नजदीकी सरल केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा लें। परिवार पहचान पत्र को नि:शुल्क बनाया व अपडेट किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.