Move to Jagran APP

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 लोगों को मिला सम्मान

सिरसा : जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य कर

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 12:32 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 12:32 AM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 लोगों को मिला सम्मान
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 लोगों को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिसार रेंज के कमिश्नर पंकज यादव ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

loksabha election banner

सम्मानित होने वालों में नगर परिषद ईओ विरेंद्र ¨सह, रोडवेज चालक दलीप ¨सह, नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डा. पंकज शर्मा, गीता रानी, हैमर थ्रो खिलाड़ी पूनम, हॉकी खिलाड़ी मनजीत ¨सह, हर¨वद्र ¨सह, ब¨ठडा रिफाइनरी के सहायक महाप्रबंधक विश्व मोहन, उपमंडल अभियंता पंचायती राज राम कुमार, ओटू हैड इंचार्ज ओमप्रकाश, पराली बचाने में सराहनीय कार्य करने वाले पटवारी प्र¨मद्र ¨सह, तहसीलदार कार्यालय आप्रेटर अशोक कुमार, धर्मपाल कानूनगो को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सराहनीय कार्य करने वाली रघुआना की सरपंच कुल¨वद्र कौर, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव शर्मा, गोताखोर वीराराम पनिहारी, निर्वाचन कार्यालय के जूनियर प्रोग्रामर जगदीश कुमार, सौ फीसद गृहकर वसूली के लिए ग्राम पंचायत मंगालिया, फैमिली कार्ड बनाने में सराहनीय कार्य करने वाले सांख्यिकीय विभाग के ललित सोनी, एसडीएम ऑफिस के प्रवाचक दलीप यादव, स्टेनो महेंद्र ¨सह जाखड़, एंट्री ऑप्रेटर रवि कुमार, जिला अल्प बचत अधिकारी भारतेंद्र बांसल, उप आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक मनोज कुमार को सम्मान मिला है।

कृषि विभाग से राजवंत ¨सह बराड़, किसान राजेंद्र ¨सह, औमप्रकाश यादव, एडीए आकाशदीप, सीन ऑफ क्राइम हिसार के सहायक निदेशक डा. अजय कुमार, मुख्य सिपाही रणजीत ¨सह, इएएसआइ राजेश कुमार, एचसी सुभाष चंद्र, एएसआइ तरसेम ¨सह, एएसआइ अवतार ¨सह, सिपाही सुनील, सिपाही सुनील, रविदास, एएसआइ बलराज, नशा मुक्ति कैंप लगाने के लिए पंकज सैन को सम्मानित किया गया। गुप्तचर इकाई से उपनिरीक्षक जोगेंद्र कुमार, एएसआइ कश्मीर चंद, एएसआइ साहब राम, मुख्य सिपाही लख¨वद्र ¨सह, सिपाही भीम ¨सह, डीसी ऑफिस से पुरूषोतम, कंप्यूटर आप्रेटर प्रेम कटारिया, लिपिक राकेश कंबोज, प्रमोद, गनमैन निशान ¨सह, सिपाही विनोद, मोनिका गोदारा को भी सम्मानित किया। डीडीपीओ कार्यालय से लेखाकार कृष्ण कुमार, सहायक भूप ¨सह, एसडीएम ऑफिस कालांवाली से कानूनगो गुरदास ¨सह, पटवारी हरपाल ¨सह, भारत स्काउट एवं गाइड मंजूबाला, अर्थशास्त्र प्रवक्ता डा. इंद्रसैन, बीइओ डबवाली बल¨जद्र ¨सह, बीइओ नाथूसरी जसपाल ¨सह, बीआरपी रूचिता वत्स को भी इसी सूची में शामिल किया गया है। सम्मानित सूची में शंकर शर्मा, हनुमान, एबीआरसी डा. मनोज त्यागी, अमित चौहान, कमलेश, सुशीला, मुख्याध्यापक दर्शन कुमार, नरेश गुप्ता, प्राचार्य कृष्ण ¨सगला, रामचंद्र गोदारा, जगदेव फौगाट, डीडीओ वेद प्रकाश, प्राचार्य अशोक कुमार, जग¨मद्र ¨सह, चंद्र प्रकाश, डीडीओ कृष्ण कुमार, महेश कुमार, वृंदा बांसल, प्राचार्य ओमप्रकाश का नाम शामिल है। डीडीओ समेश्ता रानी, प्राचार्य बृजमोहन, विजय सचदेवा, बीआरपी जगसीर ¨संह, एबीआरसी मनोज कुमार, पवन कुमार, सर्व शक्ति, कलस्टर कॉर्डिनेटर राजकुमार मेहता, अमीर ¨सह, हंसराज, रा¨जद्र कुमार, मंदर ¨सह, सुल्तान ¨सह, रजनीश, सुभाष फुटेला, परमजीत कौर, जयदीप कौर, भागाराम, लक्ष्मण दास, रामकुमार, सुरेंद्र शर्मा, दिलबाग ¨सह, सुनील कुमार, राजेश कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रप्रकाश, परमानंद तथा डीआइपीआरओ विभाग के लेखाकार मक्खन ¨सह शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.