Move to Jagran APP

..काश फिर लौट आए वो दिन

जागरण संवाददाता, रोहतक : वाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से हम एक-दूसरे से संपक

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 06:24 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 06:24 PM (IST)
..काश फिर लौट आए वो दिन
..काश फिर लौट आए वो दिन

जागरण संवाददाता, रोहतक : वाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से हम एक-दूसरे से संपर्क में रहते हैं, लेकिन जब दशकों बाद आमने-सामने एक-दूसरे से मिलते हैं तो उसकी खुशी अलग ही होती है। शुक्रवार को पीड़ित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में की सिल्वर जुबली एलुमनी मीट में कुछ ऐसा ही माहौल रहा। जहां 1993 बैच के छात्रों द्वारा आयोजित एलुमनी मीट में दशकों बाद मिलकर पुराने दोस्त भावुक हो गए और एक-दूसरे से पुरानी यादों का साझा किया। इस दौरान ने एकजुट होकर कहा कि ..काश फिर से लौट आए वो दिन।

loksabha election banner

एलुमनी मीट में मुख्यातिथि कुलपति डा. ओपी कालरा ने कहा कि जहां हम पढ़ते हैं, वहां की मिट्टी मे ऐसी सुगंध होती है कि हम कहीं भी चले जाएं वो सुगंध कहीं नहीं मिलेगी। अपनी पढ़ाई वाली जगह पर दोबारा जाकर उसे देखने की बात ही कुछ अलग होती है। आज भी जब मैं अपनी अलीगढ़ हेल्थ यूनिवर्सिटी जाता हूं तो वहां का माहौल देखकर अलग ही खुशी का अहसास होता है। निदेशक डा. रोहताश यादव ने वर्ष 1993 बैच के छात्रों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। 1993 बैच के छात्र रहे डा. प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआइएमएस मे वर्ष 1993 एमबीबीएस बैच तीन दिवसीय सिल्वर जुबली एलुमनी मीट मना रहा है, जिसमें पहले दिन अपने संस्थान व अपने अध्यापकों का धन्यवाद कर उन्हें सम्मानित करने के लिए संस्थान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शनिवार से गुरुग्राम में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। डा. वाणी मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआइएमएस के इस पुराने बैच को एकत्रित करने में हमारे बैच की ही टॉपर रही डा. आरती सबरवाल का योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल को देखकर खुशी से उनकी आंखें नम हो गई। डा. एमसी गुप्ता और डा. ध्रुव चौधरी ने सभी का आभार जताया।

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

एलुमनी मीट में डा. रणबीर ¨सह दहिया, डा. एसएस सांगवान, डा. डीआर अरोड़ा, डा. सुधा छाबड़ा, डा. प्रदीप गर्ग, डा. केसी मुदगिल, डा. सरोज मुदगिल, डा. एमसी गुप्ता, डा. विकास कक्कड़, डा. राजीव गुप्ता, डा. एसके धत्तरवाल, डा. आरबी जैन, डा. एमएस ग्रेवान, डा. ध्रुव चौधरी, डा. जेपी चुघ, डा. एसके राठी, डा. सुरभि दयाल, डा. विजयपाल खनगवाल, डा. सुरेखा डाबला, डा. आरएस चौहान और डा. मिनाक्षी चौहान आदि को सम्मानित किया गया।

1993 बैच के यह चिकित्सक संस्थान मे दे रहे सेवाएं

वर्ष 1993 बैच के करीब 15 चिकित्सक संस्थान मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें डा. प्रवीण मल्होत्रा, डा. वाणी मल्होत्रा, डा. प्रदीप कम्बोज, डा. हेमंत, डा. रितू हुड्डा, डा. राज¨सह, डा. सविता व डा. संदीप शामिल हैं। अमेरिका और इंग्लैंड से भी आए एलुमनी

कार्यक्रम में अमेरिका, इंग्लैंड और कुवेत से डा. ब्रिज, डा. मनीष, डा. भूपेंद्र, डा. सुमन कादियान, डा. विकास व डा. नरेंद्र सहित करीब आठ चिकित्सकों ने भी भाग लिया। इस दौरान डा. डीआर अरोड़ा ने सभी को हंसाया। मजाकिया अंदाज में कहा कि ओप्थैलमोलोजिस्ट मरीज की आंख चैक करते हुए बहुत ज्यादा नजदीक आ जाता है, ऐसे मे उसे मी टू का ध्यान रखना चाहिए, उनके इतना कहते ही हॉल तालियों व हंसी की गडगड़ाहट से गूंज उठा। मीट में डा. राजीव की तरफ से चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.