Move to Jagran APP

यूनिफेस्ट में दिखा गीत-संगीत, नृत्य-थियेटर और ललित कला का अनूठा संगम

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में शनिवार को गीत-संगीत-नृत्य-थिएटर

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Nov 2018 06:45 PM (IST)Updated: Sat, 10 Nov 2018 06:45 PM (IST)
यूनिफेस्ट में दिखा गीत-संगीत, नृत्य-थियेटर और ललित कला का अनूठा संगम
यूनिफेस्ट में दिखा गीत-संगीत, नृत्य-थियेटर और ललित कला का अनूठा संगम

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में शनिवार को गीत-संगीत-नृत्य-थिएटर, ललित कला का महाकुंभ यूनिफेस्ट 2018 का रंगारंग आगाज हुआ। विश्वविद्यालय में सात मंच पर अलग-अलग विधा का शानदार नजारा देखने को मिला। एकल और सामूहिक नृत्य से कलाकारों ने मुख्य मंच टैगोर सभागार को गुंजायमान कर दिया। युवा ही नहीं शिक्षक और अतिथियों को भी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का कायल बना लिया। मदवि के इस 38वें इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डा. ओपी कालरा मुख्य अतिथि और समाजसेवी ब्रिज लाल सर्राफ बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

डा. ओपी कालरा ने कहा कि साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान से काम नहीं चलता। विद्यार्थियों को जीवन में ऐथिक्स, इंटर-पर्सनल कम्युनिकेशन और एक्सट्रा करीकुलर एक्टीविटीज का भी ज्ञान होना चाहिए, इनमें प्रतिभागिता होनी चाहिए। कुलपति प्रो. ओपी कालरा ने मदवि को स्वच्छता रैं¨कग में देश में अव्वल आने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोहतक को हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहा जाता है, लेकिन जिस तरह से यहां शैक्षणिक संस्थान है, उससे यह शैक्षणिक राजधानी भी बन गया है।

समाज सेवी ब्रिज लाल सर्राफ ने कहा कि कलाकार होना अपने आप में उपलब्धि है। यदि कोई भी विद्यार्थी व व्यक्ति अपने काम के प्रति समर्पित है, लगनशील है और अपने लक्ष्य की प्रति निष्ठा भाव कार्य करता है, तो वो जरूरी जीवन में सफल होगा। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पूनिया के नेतृत्व में मदवि ने शैक्षणिक, साहित्यिक-सांस्कृतिक, खेल, सोशल आउटरिच में पूरे भारत में अपना परचम लहराया है।

निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने यूनिफेस्ट 2018 कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. राजकुमार ने कहा कि युवा वर्ग में वो प्रतिभा तथा सृजनात्मक शक्ति होती है, जिससे वे बेहतर समाज की रचना कर सकें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. जितेन्द्र कुमार भारद्वाज ने आभार प्रदर्शन किया। हरियाणवी और फ्यूजन नृत्य ने लूटी वाहवाही

कार्यक्रम के प्रारंभ में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति हुई। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी धवल सैनी एवं आरुषि ने हरियाणवी युगल नृत्य प्रस्तुत किया। वैश्य इंजीनिय¨रग कालेज, रोहतक के स्वर्ण डांस क्रू ने शानदार फ्यूजन नृत्य की प्रस्तुति दी। यह रहे मौजूद

इस अवसर पर यूनिफेस्ट 2018 के आयोजन सचिव प्रो. एसपी खटकड़, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. राधेश्याम, प्रो. अंजना गर्ग, प्रो. संजू नंदा, डा. राजेश पूनिया, डा. विकास सिवाच, डा. सपना गर्ग, प्रो. संजू नंदा, निदेशक जनसंपर्क सुनीत मुखर्जी, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, प्रतिष्ठित कलाकार, विवि कर्मी, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक, संस्कृति कर्मी, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.