ओल्ड सब्जी मंडी सड़क के चौड़ीकरण का काम जल्द होगा शुरू, दुकाने पीछे हटेंगी
ओल्ड सब्जी मंडी सड़क के चौड़ीकरण और हिसार रोड के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। कुछ दुकानदारों की रजिस्ट्री में आई तकनीकी अड़चन को भी दूर कर दिया गया है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने टेंडर कर दिया है जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, रोहतक : ओल्ड सब्जी मंडी सड़क के चौड़ीकरण और हिसार रोड के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। कुछ दुकानदारों की रजिस्ट्री में आई तकनीकी अड़चन को भी दूर कर दिया गया है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने टेंडर कर दिया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
रोहतक के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर कैनाल रेस्ट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल और दुकानदारों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों ने अपनी-अपनी बात रखी। इसके बाद नगर निगम आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ और जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर विजय लक्ष्मी ने कागजात चेक किए। बाकी दुकानदारों की रजिस्ट्री करवाने को हरी झंडी दे दी। बैठक में सब्जी मंडी और हिसार रोड की दुकानों को पीछे करने को लेकर अधिकारियों ने विस्तृत रिपोर्ट रखी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के दोनों और आधुनिक लाइटें और पानी निकासी के नाले का निर्माण भी किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जा सके। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, समाजसेवी राजेश टीनू लुंबा भी मौजूद रहे। पावर हाउस की दुकानों का काम भी जल्द होगा पूरा
बैठक में एलिवेटेड रेलवे प्रोजेक्ट के चलते प्रभावित हुए दुकानदारों को पावर हाउस पर आवंटित की जाने वाली दुकानों का बाकी काम भी जल्दी शुरू होगा। इसके लिए शेष कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। बाद में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने नगर निगम कमिश्नर डा. नरहरि बांगड़ और दूसरे अधिकारियों के साथ पावर हाउस पर बनाए जा रहे शापिग काम्प्लेक्स का मुआयना भी किया। बताया जा रहा है कि फरवरी में रेलवे एलिवेटेड रोड का विधिवत उद्घाटन करने रेलमंत्री आ सकते हैं।
3.95 करोड़ से निर्मित होंगी 180 दुकानें
नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि हिसार रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी की 107 दुकानों को नए सिरे से निर्मित कराने का फैसला लिया है। इन दुकानों को आठ-आठ फीट पीछे करके दुकानों को नए सिरे से निर्मित कराया जाएगा। इन दुकानदारों को मालिकाना हक दिया जाएगा। दुकानों का निर्माण कराने के लिए 2.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गुरुद्वारा टिकाना साहब की दुकानों के आगे 73 दुकानों को निर्मित कराने के लिए 1.55 करोड़ रुपये के टेंडर किए हैं। यह दुकानें भी आठ-आठ पीछे करके निर्मित की जाएंगी। इन सभी दुकानों के आगे नाला, स्ट्रीट लाइट आदि का भी निर्माण होगा। मेयर के मुताबिक, इन दुकानों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है।
Edited By Jagran