जागरण संवाददाता, रोहतक : भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 133वीं जयंती पर गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक में गणित विभाग द्वारा मंगलवार को विस्तार व्याख्यान हुआ। मुख्यातिथि पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के गणित विभाग में सहायक प्राध्यापक डा. प्रवेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने की। मंच संचालन डा. सुरेंद्र शर्मा ने किया।
डा. प्रवेश कुमार ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सिद्ध किया कि आर्थिक रूप से कमजोर होना हमारी सफलता में बाधक नहीं हो सकता। यदि हमारे अंदर कुछ नया करने और सीखने की ललक है तो हम उनकी तरह जीवन में नए आयाम स्थापित कर सकते है। विश्व स्तर पर गणित के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है।आज देश को बड़ी संख्या में गणितज्ञों की जरूरत है। इसके लिए हमें शैक्षणिक और मूल्यांकन पद्धति में सुधार लाना होगा, प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना होगा ताकि उन्हें रामानुजन कि तरह कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। यही रामानुजन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के दूसरे वक्ता पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के गणित विभाग में सहायक प्राध्यापक मंजीत कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफल होने और पढ़ाई में अच्छे अंक लेने पर विस्तार से चर्चा की और विधार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
डा. जय पाल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को नकल रहित परीक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है हम मेहनत करके जीवन में सफल हो सकते है।
इस मौके पर डा. अंजू शर्मा, डा. सुरेंद्र शर्मा, डा. कपिल कौशिक, कमल दत्त, अभिलाषा, निधि व विद्यार्थी मौजूद रहे।
रोहतक में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे