Move to Jagran APP

Haryana Politics: '...भाजपा को बदलने का मन बना चुके लोग', रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने BJP पर जमकर साधा निशाना

घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत गांधी कैंप इलाके में पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अपनी हार मान चुकी है। इसलिए वह चेहरों को बदलकर जनता के मत को बदलने की नाकाम कोशिश कर रही है। चेहरों की अदला-बदली से जनता का मत नहीं बदलेगा भाजपा को बदलने का लोग मन बना चुके हैं।

By Omparkash Vashisht Edited By: Deepak Saxena Published: Wed, 03 Apr 2024 09:50 PM (IST)Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:50 PM (IST)
रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने BJP पर जमकर साधा निशाना।

जागरण संवाददाता, रोहतक। भाजपा अब लोकसभा के उम्मीदवार बदले, अपने सारे मंत्री बदले या फिर से मुख्यमंत्री को बदल दे। चेहरों की इस अदला-बदली से अब जनता का मत नहीं बदलने वाला। क्योंकि जनता भाजपा को ही बदलने का मन बना चुकी है। ये कहना है राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। वो बुधवार को 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान के तहत गांधी कैंप इलाके में पहुंचे थे। यहां उन्होंने घर और दुकानों में जाकर लोगों से बात की।

loksabha election banner

बीजेपी की नीतियों के प्रति लोगों में नाराजगी- दीपेंद्र हुड्डा

भाजपा द्वारा तीन लोकसभा प्रत्याशियों को बदले जाने के कयास पर पत्रकारों ने दीपेंद्र हुड्डा से प्रतिक्रिया मांगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में अपनी हार मान चुकी है। इसलिए वह चेहरों को बदलकर जनता के मत को बदलने की नाकाम कोशिश कर रही है। सच्चाई यह है कि जनता को सिर्फ भाजपा के चेहरों से नहीं, बल्कि भाजपा की नीतियों के प्रति नाराजगी है। ये वो नीतियां है जिनके चलते किसान, मजदूर, कामगार, कर्मचारी और व्यापारी समेत हर वर्ग प्रताड़ना झेल रहा है।

बदमाशों में नहीं रह गया डर- दीपेंद्र हुड्डा

गांधी कैंप इलाके में खुद व्यापारियों ने बताया कि उनसे फिरौती मांगने की वारदातें आम हो गई हैं। ऐसा लगता है बदमाशों के जहन में पुलिस या सरकार का रत्तीभर भी डर नहीं है। एक के बाद एक व्यापारी लोग फिरौती, अपहरण और हत्या जैसी वारदातों के शिकार हो रहे हैं। लेकिन सरकार तमाशबीन बनी सब देख रही है। बातचीत के दौरान लोगों ने राज्यसभा सदस्य को सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'मैं थारा भाई-बेटा हूं, विपक्ष के पास...',सीएम सैनी की यह बात सुन तालियों से गूंज उठा पूरा पंडाल

रोहतक की जनता को पीने के लिए पानी तक नहीं- दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने बताया कि पूरा शहर बारिश के डर से सहम जाता है, क्योंकि हल्की-सी बारिश सड़कों और गलियों को तालाब बना देती है। सीवरेज और सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा रोहतक की जनता को पीने के लिए साफ पानी तक मुहैया नहीं करवा पा रही। घरों में गंदगी भरा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसके सबसे ज्यादा शिकार छोटे-छोटे बच्चे होते हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana News: ‘चिराग’ योजना के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल आवेदन की अंतिम तारीख; इनको मिलेगा लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.