Move to Jagran APP

नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक : नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर कांग्रेसियों फिर गुटबाजी उभरक

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 06:19 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 06:19 PM (IST)
नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी
नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर कांग्रेसियों में दिखी गुटबाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

prime article banner

नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर कांग्रेसियों फिर गुटबाजी उभरकर सामने आई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर गुट ने अलग-अलग समय में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने 8 नवंबर को नोटबंदी के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। हुड्डा गुट से पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा तो तंवर गुट से जिला कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों ही गुटों के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन के बाहर विरोध प्रकट किया।

भारत के इतिहास का काला दिवस नोटबंदी : बीबी बतरा

पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि भारत के इतिहास में आठ नवंबर 2018 को नोटबंदी काला दिवस था। देश की जनता इस नोटबंदी से आज तक उभर नहीं सकी है। कारोबारी से लेकर छोटे दुकानदार तक सभी पर नोटबंदी की मार पड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सूट-बूट वाले मित्र यानि पूंजीपतियों के काले धन को सफेद करने के लिए यह निर्णय लिया था। इस फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। बिना किसी पूर्व तैयारी के उसी दिन आधी रात से लागू किए गए इन तानाशाही आदेशों से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसकी देश को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। इसका खामियाजा आगामी चुनाव में पूरी भाजपा को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व मेयर रेनू डाबला, पूर्व डिप्टी मेयर अशोक भाटी, गुलशन इश्पुनियानी, अनीता मिगलानी, संजय सैनी, अनिल, देवेंद्र भारत, मोनू शर्मा, रोमी ग्रेवाल, नंद कपूर, पूर्ण बतरा, मनमोहन अजाद, ललित मोहन सैनी, पंकज सचदेवा, रामफल बैरागी, बलदेव मिगलानी, सीताराम सचदेवा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह किया : राजेंद्र शर्मा

कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी राजेंद्र शर्मा व कांग्रेस भवन के प्रभारी सूरज रसवंत के नेतृत्व में काला दिवस मनाया तथा शहर में जोरदार प्रदर्शन कर पीएम का पुतला फूंका। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णय से पूरे विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका खाना पड़ा। नोटबंदी से बेकाबू महंगाई आज तक काबू में नहीं आ सकी है और देश आज भी नकदी संकट से जूझ रहा है। इस अवसर पर एडवोकेट आनंद हुड्डा, कांग्रेस भवन प्रभारी सूरज रसवंत, सुरेंद्र ¨सधु, सुरेंद्र दलाल, रोहित दलाल, सतीश बंधु, जोगेन्द्र ¨सह, एडवोकेट नरेंद्र कौशिक, महेन्द्र बागड़ी, नरेश खत्री, महेश शर्मा, परमजीत, सुनील शर्मा, धर्मवीर कलसन, नवीन मेहरा, अनिल गोयल, संजय सैनी, बिमल मिनोचा, मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.