Move to Jagran APP

खपत से ज्यादा मांग रहे ऑक्सीजन, अब प्रशासन कराएगा अस्पतालों में आडिट

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। निजी अस्पतालों में मरीजों के हिसाब से प्रशासन ने रोजाना आक्सीजन का कोटा निर्धारित कर रखा है। लेकिन कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने अब ऐसे अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराएगा। अगर ऑडिट में कुछ गड़बड़ियां मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए जिलाधीश-कम-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन कैप्टन मनोज कुमार ने विभिन्न अस्पतालों में सहायक अधिकारी तथा अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 08:40 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 08:40 AM (IST)
खपत से ज्यादा मांग रहे ऑक्सीजन, अब प्रशासन कराएगा अस्पतालों में आडिट
खपत से ज्यादा मांग रहे ऑक्सीजन, अब प्रशासन कराएगा अस्पतालों में आडिट

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना महामारी में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। निजी अस्पतालों में मरीजों के हिसाब से प्रशासन ने रोजाना आक्सीजन का कोटा निर्धारित कर रखा है। लेकिन कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने अब ऐसे अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट कराएगा। अगर ऑडिट में कुछ गड़बड़ियां मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए जिलाधीश-कम-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन कैप्टन मनोज कुमार ने विभिन्न अस्पतालों में सहायक अधिकारी तथा अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये है। यह अधिकारी संबंधित अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत, लाइनलॉस, ऑक्सीजन के सदुपयोग, ऑक्सीजन के संरक्षण, अस्पतालों द्वारा ज्यादा फीस न वसूलने, ऑक्सीजन की वास्तविक मांग, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन, मरीजों के अभिभावकों के साथ अस्पताल में व्यवहार की निगरानी रखेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (एसी/यूटी) आनंद शर्मा इस अभियान के ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे तथा सभी कलस्टर इंचार्ज अथवा अधीक्षक अभियंताओं द्वारा इस संदर्भ में उन्हें प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जाएगी।

loksabha election banner

इनको दी गई अस्पतालों की जिम्मेदारी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल रोहतक के अधीक्षक अभियंता एके यादव को सिविल अस्पताल, मान अस्पताल, होली हर्ट एवं नोबल हर्ट में अधिकारी नियुक्त किया गया है। एचएसएसआरडीसी के कार्यकारी अभियन्ता जगबीर सिंह काजला को सिविल अस्पताल एवं मान अस्पताल में सहायक अधिकारी तथा सहायक निरीक्षक अशोक कुमार आर्य नगर पुलिस थाना को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा नगर निगम के एमई पंकज गर्ग को नियुक्त किया गया है। आइएमए के प्रधान द्वारा एक डाक्टर नियुक्त किया जाएगा। इसी प्रकार जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियन्ता संजीव कुमार को होली हर्ट एवं नोबल हर्ट अस्पतालों में सहायक अधिकारी तथा सेक्टर- 14 स्थित पुलिस पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप को पुलिस अधिकारी व नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता मंजीत दहिया को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएमए के प्रधान द्वारा एक डाक्टर तैनात किया जाएगा।

यमुना वाटर सर्विसिज रोहतक सर्कल के अधीक्षक अभियंता सुनील हुड्डा को कायनोस अस्पताल, एडवांटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ऑस्कर अस्पताल एवं लाइफ केयर अस्पताल में अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता अनिल नरवाल को कायनोस अस्पताल एवं एडवांटा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सहायक अधिकारी तथा आईएमटी पुलिस थाना के उपनिरीक्षक सुरेंद्र को पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता सुमित नांदल को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार काडा के कार्यकारी अभियन्ता अरूण मुंजाल को ऑस्कर अस्पताल एवं लाइफ केयर अस्पताल में सहायक अधिकारी तथा पीजीआईएमएस पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक राजेश को पुलिस अधिकारी तथा नगर निगम के एमई जयपाल को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता राजीव गुप्ता को सनफ्लैग ग्लोबल, मानसरोवर अस्पताल, ऑक्सीजन अस्पताल एवं पॉजीट्रोन अस्पताल में अधिकारी नियुक्त किया गया है। वाटर सर्विसिज के कार्यकारी अभियन्ता राम निवास को सनफ्लैग ग्लोबल एवं मानसरोवर अस्पताल में सहायक अधिकारी तथा सिविल लाइन पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक संजय को पुलिस अधिकारी तथा नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता योगराज छिक्कारा को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वाटर सर्विसिज मैकेनिकल डिविजन के कार्यकारी अभियन्ता मनदीप गुलिया को ऑक्सीजन अस्पताल एवं पॉजीट्रोन अस्पताल में सहायक अधिकारी तथा अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक जयबीर को पुलिस अधिकारी तथा नगर निगम के एमई वीरेंद्र को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.