Move to Jagran APP

रेलयात्रियों को राहत, कालिंदी और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं बहाल

रेलवे ने अवध असम व कालिंदी एक्‍सप्रेस ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है। इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिली है। कई अन्‍य रद ट्रेनों के भी जल्‍द शुरू होने की उम्‍मीद है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 23 Sep 2017 05:06 PM (IST)Updated: Sat, 23 Sep 2017 05:08 PM (IST)
रेलयात्रियों को राहत, कालिंदी और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं बहाल
रेलयात्रियों को राहत, कालिंदी और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं बहाल

जेएनएन, रोहतक। रेलवे ने पिछले दिनों से रद ट्रेनों को बहला कर दिया है। रेलवे की ओर से कालिंदी और अवध असम एक्सप्रेस को बहाल कर दिए जाने से रेलयात्रियों को राहत मिली है। वैसे अब भी बरेली एक्‍सप्रेस सहित कई ट्रेन रद हैं और इनके अगले कुछ दिनों में बहाल होने की उम्‍मीद है। 

loksabha election banner

 इन ट्रेनों को रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत के चलते रद कर दिया था। अब ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से मार्ग पर सुचारु रुप से चलेंगी। डिब्रूगढ़ से चल कर रोहतक होकर लालगढ़ जाने वाली अप और डाउनअवध असम एक्‍सप्रेस  15909)  व 15909 शुक्रवार से ही बहाल कर दी गई है। इस ट्रेन को रेलवे की ओर से निर्धारित समय और मार्ग पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हनी के पूर्व पति ने कहा- गुरमीत व हनीप्रीत अंदर बनाते थे संबंध, बाहर मैं देता था पहरा

इसके साथ ही भिवानी से चलकर कलानौर, रोहतक, सांपला, दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला के रास्ते उन्नाव होते हुए कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गाड़ी संख्या 14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल कालिंदी एक्सप्रेस अब 25 सितंबर से अपने निर्धारित मार्ग पर सुचारु रुप से चलेंगी। ये गाड़ी टूंडला जंक्शन पर ट्रैक मरम्मत होने के कारण रद कर दी गई थी। कानपुर से चल कर दिल्ली के रास्ते रोहतक होते हुए भिवानी जाने वाली गाड़ी संख्या 14723  कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस 26 सितंबर से चलेगी।

इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 14323 और 14324 नई दिल्ली-रोहतक-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 सितंबर तक रद की गई है। यह ट्रेन भी इस तिथि के बाद बहाल हो जाएगी। , नई दिल्ली से रोहतक और रोहतक से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 64911 और 64912 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली मेमू गाड़ी भी 25 सितंबर तक रद है। इन ट्रेनों के दोबारा चलने के लिए यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा।

यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

रेल गाड़ियों के रद्द होने के कारण दैनिक रेल यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हांडा ने बताया कि नई दिल्ली के लिए जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत डेमू गाड़ियां करीब 15 दिन से रद  हैं। इस कारण दिल्ली रूट पर पड़ने वाले लोकल स्टेशनों से पढ़ने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। लोकल रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस और डेमू गाड़ियों के न बहाल होने से विद्यार्थियों आैर  दैनिक यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: डीजीपी बोले- हनीप्रीत हो सकती है फरार घोषित, गुरमीत राम रहीम से पूछताछ संभव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.