Move to Jagran APP

Health survey में चौकाने वाले नतीजे, 74.4% पुरुष व 49% महिलाओं को High Blood Pressure

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण चतुर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 74.4 फीसद पुरुष और 49 फीसद महिलाओं को High Blood Pressure की बीमारी पाई गई।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 07:38 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 08:59 AM (IST)
Health survey में चौकाने वाले नतीजे, 74.4% पुरुष व 49% महिलाओं को High Blood Pressure
Health survey में चौकाने वाले नतीजे, 74.4% पुरुष व 49% महिलाओं को High Blood Pressure

रोहतक [पुनीत शर्मा]। काम का बोझ अधिक होने और विभिन्न कारणों के कारण तनाव में रहने के चलते बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को High Blood Pressure की बीमारी से जूझना पड़ रहा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण चतुर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 74.4 फीसद पुरुष और 49 फीसद महिलाओं को High Blood Pressure की बीमारी पाई गई।

loksabha election banner

सर्वे में खुलासा हुआ है कि न केवल शहर बल्कि देहात में रहने वाले 71.1 फीसद पुरुष और 47.7 फीसद महिलाएं भी उक्त बीमारी की शिकार हैं। सर्वे में पाया गया है कि हाई बल्ड प्रेशर की बीमारी महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक है।

15 से 49 आयु वर्ग की महिला व पुरुषों पर किए गए सर्वे में पाया गया कि ऐसी महिलाएं जो 10 वर्षों से कम स्कूल गई हैं उनमें से 33 फीसद और इससे अधिक समय तक स्कूल जाने वाली 15.5 फीसद महिलाओं को High Blood Pressure की बीमारी है।

सर्वे के मुताबिक महिलाओं के अधिक शिक्षित होने के चलते वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत पाई गईं। 10 वर्ष से कम अवधि तक स्कूल जाने वाले 46.9 फीसद और इससे अधिक स्कूल जाने वाले 33.1 फीसद पुरुषों को ही High Blood Pressure की बीमारी पाई गई।

0.6 फीसद पुरुष और 1.9 फीसद महिलाएं ऐसे पाई गईं जिन्हें High Blood Pressure की बीमारी न होते हुए भी वह एहतियात के तौर पर दवाई लेते हैं। सर्वे में पाया गया कि आयु वर्ग, शिक्षा, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को मिलाकर 56.5 फीसद लोग ऐसे पाए गए जो प्री हाईपरटेंशिव, 14.5 को स्टेज वन, 1.8 को स्टेज टू और 0.6 को स्टेज थ्री का High Blood Pressure पाया गया।

हाइपरटेंशिव मरीजों के आयु वर्ग के हिसाब से आंकड़े

आयु वर्ग महिलाएं

पुरुष

प्री स्टेज 1 स्टेज 2 स्टेज 3 प्री स्टेज 1 स्टेज 2 स्टेज 3
15-19 25.9 2.8 0.1 0.2 46.3 3.9 0.3 0
20-24 32 4.1 0.3 0.2 59.3 8 0.2 0.1
25-29 39.7 4.8 0.4 0.3 62.2 13.1 1 0.1
30-34 43.7 8.6 1.2 0.7 58.1 17.8 2.8 0.7
35-39 47.5 11.7 1.4 0.4 57.6 22 2.7 0.7
40-44 50.5 13.6 2.5 0.7 56 24.3 3.2 1.7
45-49 49.6 14.1 3.8 1.9 55.5 22.6 4.5 2.5
15-49 39.7 7.6 1.1 0.5 56.5 14.5 1.8 0.6

नोट :: प्री हाइपरटेंशिव में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका ब्लड प्रेशर अपर 120 से 139 और डाउन 80-89 माना गया है। जबकि स्टेज वन में 140-159 और 90-99, स्टेज टू में 160-179 और 100-109 तथा स्टेज थ्री में 180 और 110 से अधिक पाया गया है।  

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.