Move to Jagran APP

आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने सही अनेक यातनाएं : डा. कमल गुप्ता

प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने 73 वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। डा. गुप्ता राजीव ने गांधी खेल परिसर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी नेताजी सुभाष चंद्र बोस लाला लाजपतराय बाल गंगाधर तिलक जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेक यातनाएं सही व देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 09:47 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:47 PM (IST)
आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने सही अनेक यातनाएं : डा. कमल गुप्ता
आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने सही अनेक यातनाएं : डा. कमल गुप्ता

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने 73 वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। डा. गुप्ता राजीव ने गांधी खेल परिसर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, बाल गंगाधर तिलक जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेक यातनाएं सही व देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया। उन्होंने कहा कि हमें डाक्टर हेडगेवार की भूमिका को भी याद रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सम्पूर्ण विश्व में किया जा रहा है। देश को दोबारा विश्व गुरू का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार अनेक कदम उठा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में लिगानुपात में सुधार दर्ज हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का लिगानुपात 950 को पार कर चुका है व बच्चियों को पूरा मान सम्मान मिला है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने में भी सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। स्वतंत्रता के बाद पहली बार देश में कोविडरोधी दो वैक्सीन तैयार की गई है और अभी तक देशभर में लगभग 160 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में भी लगभग साढ़े तीन करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।

prime article banner

उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में रोहतक जिला के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि रोहतक में रोलेट एक्ट का विरोध किया गया। खिलाफत व असहयोग आंदोलन में भी लाला श्यामलाल शामिल हुए। भारत छोडों आंदोलन में भी रोहतकवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आंदोलन में गिरफ्तारियां देने वालों में पंडित श्रीराम शर्मा सहित लगभग 400 लोग शामिल थे।

समारोह से पूर्व डा. कमल गुप्ता ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

--

मार्च पास्ट की ली सलामी :

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि डा. कमल गुप्ता ने खुली जीप में सवार होकर परेड़ में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमांडर डीएसपी डा. रविद्र कुमार रहे। परेड़ में शामिल हरियाणा पुलिस की पुरुष प्लाटून का नेतृत्व पीएसआइ वरूण, महिला प्लाटून का नेतृत्व पीएसआइ लोहिना, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व अशोक कुमार, एनसीसी ब्वायज सीनियर विग का नेतृत्व जितेंद्र, एनसीसी ग‌र्ल्स सीनियर विग का नेतृत्व मिनल, स्काउट गाइड ब्वायज का नेतृत्व विकास, स्काउट गाइड ग‌र्ल्स का नेतृत्व मोनू व स्वच्छता के सिपाही की टुकड़ी का नेतृत्व कुणाल ने किया।

--

आकर्षण का केंद्र रही झांकिया :

विश्व भारती गुरूकुल के विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार व योगासानों का प्रदर्शन किया। माडल स्कूल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित नृत्यावली प्रस्तुत की गई। शिक्षा भारती स्कूल के 30 विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, माडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 26 छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य, सैनी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 50 छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, नित्यानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 30 विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य व सांपला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 40 छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह में नौ विभागों की झांकियां निकाली गई। इनमें एचएसआइआइडीसी व जिला उद्योग केंद्र, नगर निगम, कृषि विभाग, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण, आयुष, स्वास्थ्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरियाणा परिवहन व रोहतक चीनी मिल्स की झाकियां शामिल रही।

--

प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित :

मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। जबकि जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। खरक जाटान निवासी एवं लाखनमाजरा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डा. मीरा को साहित्य, सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डा. रीतू मलिक व कलाकार सिद्धार्थ ने किया।

--

मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित :

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, एडीजीपी संदीप खिरवार, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, नगर निगम आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना, मेयर मनमोहन गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार, रोहतक सहकारी चीनी मिल्स के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत, नगराधीश मोहित महराना, डीएसपी सज्जन कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, जजपा के जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग, पूर्व विधायक सरिता नारायण, महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, प्रदेश मीडिया प्रमुख शमशेर खरक, आशा शर्मा, अनिता बुधवार अधिवक्ता, राजरानी शर्मा, पूर्व हाकी खिलाड़ी अजितपाल नांदल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी शुभम चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजयलक्ष्मी नांदल, उप-जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समन्वयक रेणु खत्री, रमेश भाटिया, जोगेंद्र सैनी, सुरेंद्र माडु अधिवक्ता, अनिल स्वामी, रिकू अरोड़ा, नेहा शर्मा, बंसी विज आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.