Move to Jagran APP

घरों पर सोलर सिस्टम लगवाकर बचाएं पैसे : डीसी

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सौर उर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू की है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 09:07 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 09:07 AM (IST)
घरों पर सोलर सिस्टम लगवाकर बचाएं पैसे : डीसी
घरों पर सोलर सिस्टम लगवाकर बचाएं पैसे : डीसी

रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि सौर उर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू की है। योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपनी छत पर सूचीबद्ध सोलर फर्मो से सिस्टम लगवाने पर तीन किलोवाट तक 40 फीसद और तीन किलोवाट से अधिक व 10 किलोवाट तक 20 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर उपभोक्ता सालभर में लगभग छह हजार रुपये की बचत कर सकता है और इस सोलर सिस्टम पर होने वाले खर्च को पांच-छह साल के भीतर पूरा किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली उपमंडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

loksabha election banner

अवैध कब्जा हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिला के गांवों सिंहपुरा कलां, ब्राह्मणवास एवं घिलौड़ खुर्द में अवैध कब्जा हटवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट को पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

सेना भर्ती रैली का अंतिम परिणाम घोषित : कर्नल रतनदीप खान

रोहतक : सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खान ने बताया कि रोहतक में आयोजित की गई भर्ती रैली का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सभी सफल उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपने दस्तावेज जमा करवाएं। सेना भर्ती कार्यालय से निर्धारित कार्यक्रम एवं आवंटित रेजिमेंट केंद्र की जानकारी ली जा सकती है। सभी सफल उम्मीदवार सूची के अनुसार अपने दस्तावेज तैयार कर निर्धारित तिथि को जमा कराएं।

इंद्रप्रस्थ सोसाइटी कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित

रोहतक : डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने इंद्रप्रस्थ सोसायटी में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर संक्रमण बचाव को लेकर कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए है। आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन में संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिग, टेस्टिग, क्वारंटाइन, आइसोलेशन व सामाजिक दूरी व जनस्वास्थ्य के सभी उपायों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।

डा. आरसी मिश्रा ने किया सुनारिया पुलिस परिसर का दौरा

रोहतक : हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक डा. आरसी मिश्रा ने सुनारिया स्थित पुलिस परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस परिसर में जारी निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा पुलिस प्रशिक्षण के सुधार से संबंधित विषयों व अन्य आवश्यक कार्यों पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर पीटीसी सुनारिया के प्रवर पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी, रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, पीटीसी के पुलिस उपाधीक्षक यादराम, रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार, एचपीएससी सुनारिया के एसई केएन भट्ट तथा कार्यकारी अभियंता विनोद रावल सहित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सुनारिया के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.