Move to Jagran APP

पार्षदों ने गिनाई गड़बड़ियां, अधिकारी करते दिखे झूठे दावे

बैठक के दौरान एक पार्षद ने मामला उठाया कि मेरे वार्ड की स्टेटस रिपोर्ट दी गई है कि दो और चार लाख रुपये के काम हो गए। मगर धरातल पर बताया जाए कि कहां काम हुए। अधिकारियों ने बाद में दावा किया कि हमने ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई है कोई काम नहीं हुए। दोबारा से टेंडर में काम होंगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 09:50 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 09:50 AM (IST)
पार्षदों ने गिनाई गड़बड़ियां, अधिकारी करते दिखे झूठे दावे
पार्षदों ने गिनाई गड़बड़ियां, अधिकारी करते दिखे झूठे दावे

बैठक के दौरान एक पार्षद ने मामला उठाया कि मेरे वार्ड की स्टेटस रिपोर्ट दी गई है कि दो और चार लाख रुपये के काम हो गए। मगर धरातल पर बताया जाए कि कहां काम हुए। अधिकारियों ने बाद में दावा किया कि हमने ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई है, कोई काम नहीं हुए। दोबारा से टेंडर में काम होंगे। उत्तम विहार में सीवरेज ओवरफ्लो मामले में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तकरार हुई। पार्षदों का दावा था कि सुनवाई नहीं होती, अधिकारी बोले काम करा दिया। वहीं, वार्ड-13 की पार्षद कंचन ने डीएलएफ पार्क में अधूरा कार्य होने पर नाराजगी जताई तो अधिकारी बोले वहां विवाद है। मेयर ने फटकार लगाते हुए कहा कि वहां कोई विवाद नहीं। मनमानी से काम कराते हो, यह भी आदेश दिए कि वहां जल्द ही कार्य कराए जाया। आयुक्त प्रदीप गोदारा ने आदेश दिए कि पार्षद जैसे कहें वैसे ही यहां कार्य कराएं। -- डिजिटल पेमेंट से जोड़े 68 बैंक व 11 एप

loksabha election banner

एक्सिस बैंक के संदीप कुमार ने बैठक के दौरान डेमो दिया। इस दौरान निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि डिजिट पेमेंट के लिए 68 बैंकों के 11 एप जोड़े गए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए अभी 1.80 लाख प्रॉपर्टी यूनिट जोड़ी जा चुकी हैं। पीएमएस हरियाणा डॉट कॉम पर दावे-आपत्तियां मिलने के बाद अगले दो-तीन माह के अंदर सभी 1.94 लाख प्रॉपर्टी यूनिट कनेक्ट कर दी जाएंगी। फिलहाल डिजिटल के सभी प्लेटफार्म से प्रॉपर्टी टैक्स जमा होगा। दूसरी ओर, वार्ड-5 की पार्षद गीता व वार्ड-14 के पार्षद राधेश्याम ढल ने प्रॉपर्टी टैक्स में खामियां होने का दावा किया। यह भी कहा कि नाम, साइज, क्षेत्र, श्रेणी तक की खामियां हैं। -- मेदांता की ओपीडी रंगशाला में लगेगी

मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि मेदांता अस्पताल की तरफ से तीन दिन मुफ्त और तीन दिन 500-500 रुपये के शुल्क के साथ पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला परिसर में ओपीडी लगेगी। इन्होंने बताया कि वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए ओपीडी होगी। जो भी पर्ची मेदांता में दिखाएंगे उन्हें 15 फीसद की रिबेट मिलेगी। --

छावनी में तब्दील रहा बैठक स्थल, ड्य्टी मजिस्ट्रेट भी लगाए

निगम हाउस की बैठक के दौरान डीआरडीए हाल के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। बीडीपीओ राजपाल चहल भी मौके पर तैनात रहे। यह पहला मौका था कि इतना पुलिस बल यहां तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि पार्षदों की कड़ी नाराजगी के चलते किसी भी विवाद से निपटने पुलिस बल तैनात किया गया था। -- सरकारी नहीं पुराने एजेंडों पर काम हो

पार्षद कदम सिंह, मुक्ता नागपाल, राजू सहगल, धर्मेंद्र गुलिया पप्पन, कृष्ण सेहरावत, गीता, दीपिका नारा, पूनम किलोई, राधेश्याम ढल आदि ने कहा कि सरकारी एजेंसी पास हो जाते हैं। जनता के एजेंडों पर भी काम होना चाहिए। इन्होंने तमाम मामले गिनाए और कहा कि पहले पुराने मामलों पर काम हो। धरातल पर भी होना चाहिए। -- शहर में 1800 नहीं 10 हजार डेयरियां

वार्ड-14 के पार्षद राधेश्याम ढल ने कहा कि डेयरियां शहर से बाहर हों, सुविधाएं दी जाएं। तब राहत मिलेगी । वहीं कंचन खुराना ने दावा किया कि शहर में 1800 नहीं बल्कि करीब 10 हजार डेयरियां संचालित हैं। इसी कारण सीवरेज लाइन बंद रहती हैं। वार्ड-5 की पार्षद गीता ने डेयरियों का दूषित पानी सड़कों पर आने की बात कही। -- आंबेडकर भवन के मामले में कमेटी गठित

वार्ड-4 के पार्षद ने आंबेडकर भवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां 31 हजार रुपये की पर्ची काटी जाती है। लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है। मेयर ने कहा कि इस प्रकरण में पार्षद की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करते हैं। यहां क्रिया के लिए 1100 व शादी समारोह के लिए 11 हजार रुपये शुल्क की मांग की। -- एक सप्ताह में सही होंगी सभी स्ट्रीट लाइट

पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट तमाम स्थानों पर खराब होने का दावा किया। बाद में निगम के आयुक्त ने संबंधित ब्रांच के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि एक सप्ताह में सभी स्ट्रीट लाइट की खामियों को दूर करके रिपोर्ट दी जाए। -- पार्षद ने फिजूलखर्ची का एजेंडा कराया पास

हाउस की बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने फिजूलखर्ची का ही एजेंडा पास करा दिया। पार्षदों ने वार्ड में खुद के एक-एक बोर्ड लगे होने का हवाला दिया। बाद में आयुक्त ने कहा कि दो-दो बोर्ड लगवा देंगे। इसलिए सवाल उठे कि कहने को निगम के पास बजट नहीं, लेकिन सभी 22 वार्डों में दो-दो बोर्ड लगवाने का औचित्य क्या।

-- बोहर में स्टील ब्रिज का जल्द हो काम, सेक्टरों के लोग परेशान

लोक निर्माण विभाग की तरफ से बोहर की जेएलएन और भालौठ नहर पर निर्मित कराए जा रहे स्टील ब्रिज के कार्य में तेजी लाने की मांग की। पार्षद कदम ने दावा किया है कि बोहर की जनता के अलावा सेक्टरों के लोगों को गलियों से निकलना पड़ रहा है। कार्य की धीमी गति होने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है। --

बलियाना में होगी ज्यादा बिजली की आपूर्ति

पार्षद राहुल देशवाल ने अपने वार्ड-10 में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना का हवाला दिया कि मीटर बाहर करा दिए हैं। फिर भी यहां 10-12 घंटे ही बिजली आती है। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में जल्द ही अधिकारियों को अवगत कराएंगे। इसके बाद यहां बिजली की आपूर्ति अधिक होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.