Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आएंगे रोहतक, 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को शहीद मदनलाल धींगड़ा कम्यूनिटी सेंटर में पहुंचेंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 07:32 AM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 07:32 AM (IST)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आएंगे रोहतक, 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आएंगे रोहतक, 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जागरण संवाददाता, रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को शहीद मदनलाल धींगड़ा कम्यूनिटी सेंटर में सांसद डा. अरविद शर्मा के पिता सतगुरु दास शर्मा की सत्रहवीं व रस्म पगड़ी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सोनीपत के भैंसवाल कलां से रोहतक आएंगे। मिशन एकता समिति की अध्यक्ष कांता आलड़िया ने औघड़ पीर डेरे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है। वहीं, किसान संगठन भी कार्यक्रमों में विरोध की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने दस ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, जिसमें महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उधर, कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने शहर में मुख्य स्थानों पर रिहर्सल भी की है।

loksabha election banner

ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी एसडीएम महम मेजर गायत्री अहलावत डीएसपी शमशेर सिंह हुडा इस्टेट आफिसर बीबी गोगिया डीएसपी सज्जन कुमार एमडी शुगर मिल रोहतक मानव मलिक डीएसपी महेश कुमार नगर निगम संयुक्त आयुक्त सुरेश कुमार डीएसपी नरेंद्र कादयान पीजीआइएमएस के अतिरिक्त निदेशक सुरिद्र डीएसपी सुशीला डीडीपीओ नरेंद्र धनखड़ संबंधित थाना प्रभारी तहसीलदार कलानौर मदन लाल संबंधित थाना प्रभारी बीडीपीओ सांपला सुमित कुमार संबंधित थाना प्रभारी नायब तहसीलदार महम राजकुमार संबंधित थाना प्रभारी पेंशनर्स समाज के धरने को लेकर राजपाल चहल ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत पांच अप्रैल को हरियाणा राज्य पेंशनर्स समाज के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहतक के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस कर्मियों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.