Move to Jagran APP

16 छात्र और 15 गृहणी समेत जिले में कोरोना के 72 नए केस

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने पिछला कुछ महीनों का रिकार्ड टूट गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 09:50 AM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 09:50 AM (IST)
16 छात्र और 15 गृहणी समेत जिले में कोरोना के 72 नए केस
16 छात्र और 15 गृहणी समेत जिले में कोरोना के 72 नए केस

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने पिछला कुछ महीनों का रिकार्ड तोड़ दिया। एक ही दिन में 72 नए केस सामने आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12736 पर पहुंच गया है। जिसमें कोरोना संक्रमण की वजह से 161 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 313 एक्टिव केस है। शनिवार को आए 72 नए केसों में 16 छात्र और 15 गृहणी समेत डाक्टर, शिक्षक और सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। रिकवरी रेट गिरकर 96.27 पर आ गया है। जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं, जो अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही अपने परिवार के लिए भी खतरा बन सकते हैं। कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने से ही इसे खत्म किया जा सकता है। इन स्थानों पर मिले कोरोना संक्रमित

loksabha election banner

शनिवार जिन स्थानों पर कोरोना संक्रमित मिले हैं उसमें सुभाष नगर, शिव नगर, कमला नगर, महम, प्रेम नगर, मायना गांव, विशाल नगर, सुनारिया रोड, सेक्टर-एक, सेक्टर-2, खरावड़, गिझी, सांपला, सेक्टर-तीन, हनुमान कालोनी, कैलाश कालोनी, सनसिटी, बहुअकबरपुर, पटवापुर, बालंद, जनता कालोनी, मदीना, आदर्श नगर, बलंब, कलिगा, गढ़ी बोहर और आंबेडकर कालोनी शामिल है। शिविर में 142 लोगों ने लगवाया टीका

सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को पुराना हाउसिग बोर्ड कालोनी स्थित शिव पार्क में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 45 साल की आयु लोगों को फ्री में टीका लगाया गया। एसोसिएशन के प्रधान जवाहर खुराना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डा. देवेंद्र और एएनएम सुनीता के सहयोग से शिविर लगाया गया। दिन भर में 142 लोगों ने टीका लगवाया। इस मौके पर सतीश अग्रवाल, सोमनाथ शर्मा, गजानंद बंसल, नरशिवा दास, रोशनलाल, हरिलाल, कुलदीप जुनेजा, वेदप्रकाश और दर्शन सचदेवा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.