Move to Jagran APP

बिना मान्यता प्राप्त रोहतक में चल रहे 63 स्कूल, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हो सकती है मुसीबत

जागरण संवाददाता रोहतक बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग ने जा

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 12:42 AM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 12:42 AM (IST)
बिना मान्यता प्राप्त रोहतक में चल रहे 63 स्कूल, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हो सकती है मुसीबत
बिना मान्यता प्राप्त रोहतक में चल रहे 63 स्कूल, विद्यार्थियों और अभिभावकों को हो सकती है मुसीबत

जागरण संवाददाता, रोहतक : बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। जिसमें रोहतक के भी 63 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों का कोई रिकार्ड शिक्षा विभाग के पास नहीं है। ऐसे में विभाग ने इन्हें अनाधिकृत यानि बिना मान्यता वाले स्कूल घोषित किया है। इसके साथ ही उन पर कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है। अगले महीने से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने को है, ऐसे में विद्यार्थियों व अभिभावकों के सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है।

loksabha election banner

रोहतक जिला में दर्जनों स्कूल बिना किसी मान्यता के ही चल रहे हैं, जिसमें न केवल छोटे स्कूल, बल्कि करोड़ों रुपये की बिल्डिग बनाकर लाखों रुपए फीस ऐंठने वाले स्कूल भी शामिल है। इन स्कूलों में बच्चों से मोटी फीस तो वसूली जाती है, लेकिन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ भी किया जा रहा है। इन स्कूलों का शिक्षा विभाग के पास मान्यता को लेकर कोई रिकार्ड ही नहीं है। इन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, जिसके चलते उनके भविष्य पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं और विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की चिता बढ़ गई है। अभिभावक असमंजस में हैं कि वे अब बच्चों का दाखिला कराए या न कराएं। बता दें कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले ही प्राइवेट स्कूलों की ओर से पोस्टर बैनर बनवाए गए हैं। कुछ स्कूलों ने तो दाखिलों को लेकर प्रचार भी शुरू कर दिया है। जिला में इन स्कूलों के पास नहीं है मान्यता

रोहतक में जिन प्राइवट स्कूलों के पास शिक्षा विभाग की मान्यता नहीं है उनमें ग्रीन वैली स्कूल काहनौर, आरके होली फेथ स्कूल काहनौर-महम, ग्यानदीप चिड़ी, रमन प्राइमरी स्कूल चिड़ी, गोल्डन ईरा किदर गारटेन लाखनमाजरा, एचआर ग्रीन फील्ड मोखरा, श्रीराम हाई स्कूल सिसर खास, माडर्न स्कूल गिरावड़, विद्या मूर्ति प्राइमरी स्कूल इस्माईला, डी माडल पब्लिक स्कूल सांपला, डीएवी पब्लिक स्कूल सांपला, राइजिग स्टार पब्लिक स्कूल आजाद नगर, डिसेंट चाइल्ड केयर एकता कालोनी, प्रताप पब्लिक स्कूल सुभाष नगर, डीपी पब्लिक स्कूल पहरावर, महर्षि शिशु सदन जाट भवन हाउसिग बोर्ड सेक्टर-1, पटेल किड्स सेक्टर-1, मरुस्थल जाट भवन राम गोपाल कालोनी, प्रेसेनेंस कांवेंट स्कूल इंद्रा कालोनी, गुरु कृपा प्ले स्कूल इंद्रा कालोनी, मदरसाइन स्कूल इंद्रा कालोनी, अथा प्ले वे ओल्ड हाउसिग बोर्ड, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल, जय माडल स्कूल तेज कालोनी, प्रतिभा पब्लिक स्कूल संजय नगर, पैराडाइस स्कूल शिवाजी कालोनी, नेशनल पब्लिक स्कूल शिवाजी कालोनी, जॉन वेस्ले कांवेंट स्कूल, जेम ओब्लिक स्कूल जगदीश कालोनी, आशादीप पब्लिक स्कूल जसिया, सरस्वती माडर्न मिडल स्कूल घिलौड़, बीकेजी माडर्न स्कूल सेक्टर-4, एसडीएम पब्लिक स्कूल ओल्ड सब्जी मंडी, दिव्या पब्लिक स्कूल ओल्ड सब्जी मंडी, रेयान पब्लिक स्कूल नियर पुराना बस स्टैंड, नान्हा फरोस्ता पब्लिक स्कूल सुनारिया चौक, बचपन प्ले वे स्कूल शिवाजी कालोनी, रिच प्ले वे स्कूल जनता कलोनी, शर्मा हाई कालोनी न्यू राजेंद्रा कालोनी, एमटीएफसी स्कूल कन्हेली रोड, मानसरोवर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, कमलेश्वरी शिक्षा निकेतन केवलगंज, दिव्या पब्लिक स्कूल गढ़ी मोहल्ला, जीआर मैमोरियल पब्लिक स्कूल बाबरा मोहल्ला, एसडीएम पब्लिक स्कूल बाबरा मोहल्ला, शिक्षा निकेतन प्ले वे, सैनिक मोहल्ला रोहतक, डीएवी पब्लिक स्कूल प्रधाना मोहल्ला, स्कोलर प्राइड स्कूल बड़ा बाजार, वैश्य प्राइमरी स्कूल, दिव्या पब्लिक स्कूल गढ़ी मोहल्ला, शर्मा आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल विकास प्राइमरी स्कूल खिड़वाली, ग्रीन वैली स्कूल मकडौली, पैराडाइस स्कूल, एमडी पब्लिक मकड़ौली कलां, आरती हाई स्कूल इंद्रा कालोनी, भारत पब्लिक स्कूल नियर माता दरवाजा, हैप्पी नर्सरी स्कूल जनता कालोनी, सप्रिग फिल्ड माडल स्कूल नियर अग्रसेन पार्क, रामा भारती स्कूल जनता कालोनी, विकास पब्लिक स्कूल भगत सिंह कालोनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.