Move to Jagran APP

नौ माह में 35 फीसद आबादी को लगी डबल डोज

जागरण संवाददाता रोहतक वैक्सीनेशन केंद्रों पर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उ

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 11:29 AM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 11:29 AM (IST)
नौ माह में 35 फीसद आबादी को लगी डबल डोज
नौ माह में 35 फीसद आबादी को लगी डबल डोज

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैक्सीनेशन केंद्रों पर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उत्सव मनाया। उत्सव के दौरान इन केंद्रों को सजाया गया और आने वालों को स्वागत किया गया। बृहस्पतिवार तक जिले में नौ लाख 37 हजार 247 वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। यहां तक पहुंचने में स्वास्थ्य विभाग को नौ माह का समय लगा। इस दौरान विभाग ने डबल डोज देकर 35 फीसद लोगों को सुरक्षित कर दिया है। इसके अलावा 82 फीसद लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

loksabha election banner

वैक्सीन लगवाने में अव्वल 18 से 44 आयुवर्ग के लोग

वैक्सीनेशन में 18 से 44 आयुवर्ग के लोग सबसे ज्यादा जागरूक हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में 508575 डोज लगाई जा चुकी हैं। 45 से 60 आयु वर्ग में 210426 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 177988 डोज लगाई जा चुकी है। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24812 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 15446 डोज दी जा चुकी हैं।

-ब्लाक वाइज वैक्सीन डोज का आंकड़ा

ब्लाक पहली डोज दूसरी डोज डबल डोज फीसद कुल

चिड़ी 40629 11986 21 52615

काहनौर 13174 4275 26 17449

कलानौर 86533 33197 30 119730

किलोई 76248 22141 21 98489

लाखनमाजरा 42021 13592 21 55613

मदीना 32815 11736 27 44551

महम 25032 7388 24 32420

रोहतक 251051 132807 46 383858

सांपला 86606 40566 52 127172

-------------

अनिल शर्मा ने लगवाई थी पहली डोज

वैक्सीनेशन को लेकर जब सभी जगह जागरुकता की कमी के चलते भय का माहौल था और लोग वैक्सीन डोज से भय मान रहे थे। उस समय जिले में पहली डोज स्वास्थ्य विभाग में अधीक्षक के तौर पर कार्यरत अनिल शर्मा ने लगवाई। अनिल शर्मा को वैक्सीन डोज से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई तो उसके बाद उन्होंने लोगों को जागरूक किया। उनसे प्रेरित होकर आसपड़ोस के लोगों ने वैक्सीन लगवाना शुरु कर दिया।

----------------

जिले में प्रदेश की ओर से सात लाख 95 हजार लोगों को वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से 35 फीसद आबादी को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है। वहीं 82 फीसद आबादी को अब तक पहली डोज लग चुकी है। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर अब पूरी जागरूकता है, हर रोज चार से पांच हजार डोज लग रही हैं।

डा. अनिलजीत त्रेहान, नोडल अधिकारी, रोहतक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.