Move to Jagran APP

दिसंबर में महज छह तो जनवरी में पंद्रह दिन में ही 670 संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कोविड सैंपल ज्यादा लिए और संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। दिसंबर माह में जहां मात्र छह संक्रमित आए थे वहीं जनवरी में पंद्रह दिन में ही 670 मामले आ चुके हैं। साल दिसंबर माह के समाप्त होने के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने आरंभ हुए जो इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 05:40 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 05:40 PM (IST)
दिसंबर में महज छह तो जनवरी में पंद्रह दिन में ही 670 संक्रमित
दिसंबर में महज छह तो जनवरी में पंद्रह दिन में ही 670 संक्रमित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कोविड सैंपल ज्यादा लिए और संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। दिसंबर माह में जहां मात्र छह संक्रमित आए थे वहीं जनवरी में पंद्रह दिन में ही 670 मामले आ चुके हैं। साल दिसंबर माह के समाप्त होने के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने आरंभ हुए जो इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 92 कोविड संक्रमित पाए गए। वर्तमान में 366 कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। वहीं इस साल अभी कोविड संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। शनिवार को 69 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। पिछले साल दिसंबर में भी कोविड सैंपल इतने ही होते रहे हैं और सैंपल रिपोर्ट भी लंबित होती रही है। इस बार जनवरी माह में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ना चिता का विषय है। पिछले साल एक से 15 जनवरी के दौरान सक्रिय मामले 50 से कम थे। इस बार पंद्रह दिनों के दौरान 670 नए मामले आ चुके हैं। दिनांक कोविड सैंपल लिए संक्रमित रिपोर्ट लंबित

loksabha election banner

15 जनवरी 1,463 92 1,334

14 जनवरी, 2022 1,488 91 1,227

13 जनवरी 1,718 116 1,456

12 जनवरी 1,632 61 1,456

11 जनवरी 1,182 47 943

10 जनवरी 1,738 74 1,547

9 जनवरी 1,507 47 1,266

8 जनवरी 1,249 54 987

7 जनवरी 1,554 27 1,344

6 जनवरी 1,653 23 1,437

5 जनवरी 1,465 15 1,312

04 जनवरी 1,822 08 1,643

03 जनवरी 1,763 07 1,566

02 जनवरी 1,270 08 1,117

01 जनवरी 1,674 ---------- 1,548 वर्ष 2021 में दिसंबर

दिनांक कोविड सैंपल लिए संक्रमित रिपोर्ट लंबित

31 दिसंबर 1,377 02 1,253

30 दिसंबर 1,606 03 1,444

29 दिसंबर 1,568 -- 1,449

28 दिसंबर 1,939 -- 1,789

27 दिसंबर 1,588 --- 1,333

26 दिसंबर 1,412 -- 1,287

25 दिसंबर 1,425 --- 1,318

24 दिसंबर 1,241 -- 1,008

23 दिसंबर 1,729 -- 1,587

22 दिसंबर 1,678 -- 1,282

21 दिसंबर 1,678 -- 1,411

20 दिसंबर 1,868 -- 1,588

19 दिसंबर 1,167 -- 925

18 दिसंबर 1,488 -- 1,188

17 दिसंबर 1,650 01 1,369

16 दिसंबर 1,510 -- 1,254

15 दिसंबर 1,529 -- 1,286


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.