Move to Jagran APP

कोविड के 1,268 सैंपल में से 953 की रिपोर्ट लंबित

जिले में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या राहत दे रही है। शनिवार को 125 नागरिक स्वस्थ हुए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 06:17 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 06:17 PM (IST)
कोविड के 1,268 सैंपल में से 953 की रिपोर्ट लंबित
कोविड के 1,268 सैंपल में से 953 की रिपोर्ट लंबित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिले में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या राहत दे रही है। शनिवार को 125 नागरिक स्वस्थ हुए। हालांकि 1268 कोविड सैंपल हुए, इनमें से 953 की रिपोर्ट अभी लंबित है। जिले में शनिवार को 119 कोविड संक्रमण के मामले आए। जिले में दस मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। शनिवार को आए नए मामलों में से रेवाड़ी शहर में सर्वाधिक 25, गुरावड़ा में 23, नाहड़ में 22, बावल में 20, मीरपुर में 18 और खोल में 11 मामले सामने आए। जिले में अब तक 5,70,749 नागरिकों के कोविड सैंपल हुए। इसमें 23,520 की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो 22,708 नागरिक स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.13 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 96.55 प्रतिशत है। जिले में अब तक कोविड संक्रमण से 258 नागरिकों की मौत हो चुकी है। सभी मौतें कोविड के प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान हुईं हैं।

loksabha election banner

------------------

पिछले दस दिनों के दौरान कोविड सैंपल, संक्रमित और स्वस्थ होने वालों की रिपोर्ट: दिनांक कोविड सैंपल हुए संक्रमित मामले स्वस्थ हुए

28 जनवरी 1,257 87 182

27 जनवरी 1,343 174 216

26 जनवरी 757 81 229

25 जनवरी 1,222 123 214

24 जनवरी 1,344 135 190

23 जनवरी 731 118 169

22 जनवरी 1,078 184 209

21 जनवरी 1,434 362 174

20 जनवरी 1,502 359 175

19 जनवरी 993 210 174

18 जनवरी 1,409 193 132

17 जनवरी 1,659 278 122

16 जनवरी 1,332 152 76

15 जनवरी 1,463 92 69


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.