Move to Jagran APP

बीए के लिए आए निर्धारित सीटों से तीन गुणा आवेदन

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर तक बढ़ाने से काफी कॉलेजों में आवेदनों की संख्या बढ़ी। इस वर्ष बीएससी बीकॉम व बीए के लिए तीन गुना तक आवेदन आए हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों में बीकॉम के लिए दोगुना से भी कम आवेदन आए हैं। शहर के कालेजों में बीकॉम बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल में भी मारामारी रहेगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 06:18 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
बीए के लिए आए निर्धारित सीटों से तीन गुणा आवेदन
बीए के लिए आए निर्धारित सीटों से तीन गुणा आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण के बावजूद विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर तक बढ़ाने से काफी कॉलेजों में आवेदनों की संख्या बढ़ी। इस वर्ष बीएससी, बीकॉम व बीए के लिए तीन गुना तक आवेदन आए हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों में बीकॉम के लिए दोगुना से भी कम आवेदन आए हैं। शहर के कालेजों में बीकॉम, बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल में भी मारामारी रहेगी। अंतिम दिन शाम 4 बजे तक शहर के केएलपी कालेज में 4677, अहीर कालेज में 4143 और राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18 में 2373 आवेदन आए हैं।

loksabha election banner

---

आवेदन के बाद का शेड्यूल:

- 25 से 30 सितंबर तक आवेदनों की ऑनलाइन जांच होगी।

- एक अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

- 1 से 5 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

- 8 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।

- 8 से 12 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

- 13 अक्टूबर से पढ़ाई आरंभ।

------------

कोर्स सीटों की संख्या आए हुए आवेदनों की संख्या

केएलपी पीजी कालेज:

बीए 640 1755

बीकॉम 240 717

बीएससी मेडिकल 160 412

बीएससी नॉन मेडिकल 320 1210

बीजेएमसी 40 20

बीसीए 120 190

बीकॉम ऑनर्स 60 127

बीबीए 80 143

------------

अहीर पीजी कालेज:

बीए 640 1877

बीकॉम 160 585

बीएससी मेडिकल 80 330

बीएससी नॉन मेडिकल 320 1105

बीसीए 120 185

बीबीए 120 101

-----

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18:

बीए 560 969

बीकॉम 240 456

बीएससी मेडिकल 160 347

बीएससी नॉन मेडिकल 240 546

बीसीए 60 55

-------

राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी:

बीए 160 751

बीकॉम 160 213

----------------------

राजकीय महाविद्यालय बावल:

बीए 480 493

बीकॉम 60 201

बीएससी नॉन मेडिकल 80 128

----------------------

राजकीय महाविद्यालय कोसली:

बीए 160 662

बीकॉम 60 80

बीएससी नॉन मेडिकल 160 272

बीएससी मेडिकल 80 115

----------

राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा:

बीए 160 230

बीकॉम 160 213

बीएससी नॉन मेडिकल 80 202

--------------------------

आवेदनों की ऑनलाइन जांच होने के बाद 1 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिन विद्यार्थियों के नाम प्रथम मेरिट सूची में शामिल हों वे निर्धारित समय पर अपनी फीस जमा करा दें। क्योंकि फीस जमा नहीं कराने वाले विद्यार्थियों के नाम दूसरी मेरिट सूची में शामिल नहीं होंगे। उन्हें सीट खाली होने की स्थिति में ओपन काउंसिलिग में ही मौका मिलेगा।

- डॉ. विजय कुमार, जिला नोडल अधिकारी व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.