Move to Jagran APP

राममय हुई नगरी, घर-घर जलेंगे घी के दीपक

अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी की झलक रेवाड़ी में भी दिखाई दे रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 07:27 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:22 AM (IST)
राममय हुई नगरी, घर-घर जलेंगे घी के दीपक
राममय हुई नगरी, घर-घर जलेंगे घी के दीपक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की खुशी की झलक राजा रेवत की नगरी रेवाड़ी में भी देखी जा सकती है। पूरी नगरी राम के रंग में रंग चुकी है। बुधवार को घर-घर में घी के दीपक जलेंगे। हिदू संगठनों की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है। भाजपा नेता भी अपने-अपने स्तर पर खुशी मनाने की तैयारी कर चुके हैं। कहीं हवन किया जाएगा तो कहीं भूमि पूजन के तुरंत बाद लड्डू बांटे जाएंगे। वहीं मंगलवार को भी जिले भर में खुशियां मनाई गई। कहीं दीपक जलाए गए तो कहीं धार्मिक स्थलों से मिट्टी एकत्रित करके अयोध्या भेजी गई।

loksabha election banner

------

व्यापारियों को बांटे मिट्टी के दीपक गल्ला व्यापार समिति गंज बाजार, कटला बाजार की ओर से व्यापारियों को मिट्टी के दीपक वितरित किए गए। प्रधान रामचंद्र अग्घी व सचिव हेमंत अग्रवाल द्वारा व्यापारियों से आग्रह किया गया कि श्री राम मंदिर भूमि पूजन दिवस को पर सभी अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर घी के दीपक जलाएं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास, संयुक्त सचिव किशनलाल, आनंद स्वरूप, अनिल पाल्हावास, संदीप गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, विनोद अग्रवाल, संजीव जैन, दीपक मित्तल, अनिल गंजू, आशू गुप्ता व परमप्रीत सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

----

घर-घर में जलाए जाएंगे दीपक भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से शहर के मोहल्ला गोलचक्कर व आसपास लोगों को घी के दीपक दिए गए। संयोजक विनय कुमार सैनी व महिला संयोजक पारूल अग्रवाल ने बताया कि मंच की ओर से भूमि पूजन दिवस को दिवाली की तरह मनाया जाएगा तथा गोलचक्कर स्थित देवी मंदिर परिसर में सैकड़ों दीपक जलाए जाएंगे। वहीं नई अनाजमंडी व्यापार यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि शिव मंदिर में भी बुधवार को घी के दीपक जलाए जाएंगे।

--- उत्सव के रूप में मनाया जाएगा भूमि पूजन दिवस अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक सेक्टर-3 स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु जब भूमि पूजन होगा तो जिला में भी इसे उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद के उपाध्यक्ष मुकुट अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को साढ़े 4 बजे परिषद व दल के सदस्य नई अनाजमंडी स्थित शिव मंदिर में एकत्रित होंगे तथा यहां से बाजारों व शहर की गलियों में निकलेंगे। लोगों को मिठाई व घी के दीपक दिए जाएंगे ताकि रात के समय वे इन्हें जलाकर दिवाली उत्सव मनाए। इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री रामानंद, जिला मंत्री पवन कुमार, अधिवक्ता फोरम के अध्यक्ष जय भगवान, विशाल यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल भिवानी विभाग के अध्यक्ष पवन शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल रेवाड़ी के मंत्री रवि सैनी, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

-------

अयोध्या भेजी गई पांच मंदिरों की मिट्टी खेाल स्थित बाबा भैरूनाथ मंदिर में पांच मंदिरों की मिट्टी को एकत्रित किया गया तथा उसे अयोध्या भेजा गया। सनातन हिन्दू वाहिनी राष्ट्रीय गोरक्षा प्रमुख डॉ. सत्यवीर सिंह, खोल मठ के मठाधीश बाबा लाल नाथ महाराज, बाबा जितेंद्र नाथ सतनाली, बाबा राजेश नाथ के द्वारा बाबा भैरवनाथ मंदिर में मिट्टी एकत्रित की गई। डॉ. सत्यवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्र धर्म के साथ जीवन जीने का पाठ पढ़ाया तथा राम मंदिर बनाने में जो संघर्ष किया उसके कुछ बिदुओं पर प्रकाश डाला।

---

हिदू संगठनों की ओर से किया जाएगा हवन अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन होने की पुनीत बेला पर विभिन्न हिदू संगठनों की ओर से बुधवार को सुबह 7 बजे शहर के नेहरू पार्क में हवन का आयोजन किया जाएगा। आयोजित हवन में शारीरिक दूरी की पालना होगी तथा मास्क लगाकर आने वाले ही शामिल हो सकेंगे।

----

मोरवाल ने कैनवास पर उतारी श्री राम की छवि सुप्रसिद्ध चित्रकार सुरेंद्र मोरवाल ने भूमि पूजन दिवस की पूर्व संध्या पर कैनवास पर भगवान श्री राम की छवि को उकेरा।

----

पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी ने श्री राम के लिए लिखी कविता पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी आरडी शर्मा ने भूमि पूजन दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान श्री राम के चरणों में अपनी कविता की पंक्तियां भेंट की है।

'सारी सुबहें राम लला की,मेरे राम की हैं सब शाम,

रोम रोम में राम समाए, कण-कण बसते सीताराम।

जीत तुम्हीं हो हार तुम्हीं हो, प्राणों की झंकार तुम्हीं हो,

अर्थहीन निस्सार जगत में, इस जीवन का सार तुम्हीं हो।

तन में बसते मन में बसते, सांस सांस में बसते राम,

अंतर्यामी, सबके स्वामी, घट-घट वासी हैं अविनाशी

जनसुखदाता विश्वविधाता, प्रभु सर्वज्ञ सदा सुखराशि

दशरथ नंदन, सब दुख-भंजन,हे रघुनंदन तुम्हें प्रणाम।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.