Move to Jagran APP

ई-लर्निंग के फीडबैक में जिला टॉप पर

लॉकडाउन में शुरू किए गए ई-लर्निंग कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी घर पर ही रहकर पढ़ रहे हैं जिसमें रेवाड़ी का प्रदर्शन पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 06:49 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 06:17 AM (IST)
ई-लर्निंग के फीडबैक में जिला टॉप पर
ई-लर्निंग के फीडबैक में जिला टॉप पर

गोबिद सिंह, रेवाड़ी

loksabha election banner

लॉकडाउन में शुरू किए गए ई-लर्निंग कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी घर रहने के दौरान भी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं, इसका लाभ भी उनको मिल रहा है। ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल मुखिया बच्चों से फीडबैक भी ले रहे हैं। इस दौरान बच्चों की समस्याओं को चिन्हित कर उनका तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। ई-लर्निंग के फीडबैक लेने में रेवाड़ी जिला टॉप पर है। 97 फीसद स्कूल मुखिया विद्यार्थियों से फीडबैक लेकर मुख्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। 96 फीसद के साथ पानीपत दूसरे तथा 59 फीसद के साथ भिवानी अंतिम पायदान पर है।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है। विद्यार्थियों की पढ़ाई का एकमात्र साधन ऑनलाइन माध्यम ही है, जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अधिकांश विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए घर से पढ़ाओ और मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को मोबाइल एवं टेलीविजन से भी पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन विद्यार्थियों को भेजी जाती है समय सारणी कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए हर रोज टेलीविजन पर कक्षा एवं विषयवार शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं, जिसकी समय सारणी प्रतिदिन सुबह विद्यार्थियों के पास भेजी जाती है। ऑनलाइन कक्षाएं समाप्त होने के बाद अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों से फीडबैक लिया जाता है ।जो भी समस्याएं आती हैं, उन्हें दूर किया जाता है। इसके अतिरिक्त सक्षम सेल, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पाठ्य सामग्री का निर्माण कर विद्यार्थियों के पास भेजती है। स्कूल मुखिया लेते हैं फीडबैक ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली कितनी प्रभावी रही है, इसके लिए स्कूल मुखियाओं को प्रतिदिन अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों से फोन के माध्यम से फीडबैक लेकर मुख्यालय के लिक पर अपडेट करना होता है। इसके बाद मुख्यालय की ओर से रिपोर्ट जिला अधिकारियों के पास भेजी जाती है। जिले के 97 फीसद स्कूल मुखियाओं द्वारा अपनी रिपोर्ट भेजी गई है।

----- जिला स्कूल फीडबैक करने वाले स्कूल फीसद

रेवाड़ी 644 626 97 पानीपत 423 405 96

झज्जर 525 488 93 करनाल 780 721 92

गुरुग्राम 569 513 90 पंचकुला 416 371 89

यमुनानगर 932 814 87 जींद 745 648 87

रोहतक 411 354 86 कैथल 601 519 86

महेंद्रगढ़ 734 626 85 सोनीपत 716 598 84

फरीदाबाद 378 313 83 फतेहाबाद 629 506 80

चरखीदादरी 367 290 79 हिसार 882 681 77

पलवल 617 475 77 नूंह 851 613 72

अंबाला 767 522 68 सिरसा 840 534 64

कुरुक्षेत्र 791 491 62 भिवानी 757 443 59

----- प्रदेश में प्रथम स्थान को कायम रखते हुए हमारा लक्ष्य सौ फीसद हासिल करने का है। जो स्कूल मुखिया नियमित रूप से रिपोर्ट अपलोड नहीं कर रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन किया जा रहा है। अगर फिर भी रिपोर्ट अपलोड नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

- राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.