सीएनजी डलवाने आए युवक के साथ मारपीट
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव मालपुरा स्थित पंप पर कार में सीएनजी डलवाने के लिए आए कुछ युवकों ने मारपीट की और कार का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित युवक फरार हो गए।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव मालपुरा स्थित पंप पर कार में सीएनजी डलवाने के लिए आए कुछ युवकों ने मारपीट की और कार का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित युवक फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-45 निवासी मनजीत ने कहा कि वह वर्तमान में धारूहेड़ा की विपुल गार्डन सोसायटी में रहते हैं। बृहस्पतिवार को वह अपनी कार में सीएनजी डलवाने के लिए गांव मालपुरा स्थित पंप पर आए थे। वह लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सीएनजी डलवाने के लिए उनका नंबर आया तो कुछ युवकों ने उनके आगे जबरदस्ती पंप पर अपनी कार लगा दी। कर्मचारियों ने युवकों से कार को हटाने के लिए कहा। उन्होंने भी युवकों का विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने मनजीत की कार का शीशा भी तोड़ दिया। मारपीट में मनजीत को चोट लग गई। उन्होंने मारपीट की सूचना डायल-112 पर दी। पुलिस को सूचना देने पर आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी कार में बैठ कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन युवकों का पता नहीं लग पाया। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने मनजीत की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने पर जताया आभार
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जाट समाज ने चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा चौक स्थित निर्माणधीन जाट धर्मशाला के विकास के लिए 31 लाख रुपये की राशि देने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है।
समाज के लोगों को देखकर डिप्टी सीएम ने तुरंत रोकी अपनी कार: बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रेवाड़ी आगमन पर जाट समाज के लोग चौ. रणबीर सिंह हुड्डा चौक पर उनसे मुलाकात के लिए खड़े थे। उपमुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को देखा तो तुरंत अपनी कार रुकवाई। समाज के प्रधान चौधरी बलबीर सिंह ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर निर्माणाधीन जाट धर्मशाला के लिए 51 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग करने की मांग रखी थी। उन्होंने उसी समय 31 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए जाट समाज उनका आभार व्यक्त करता है। इस मौके पर सूरत सिंह, चरण सिंह, भरत सिंह, रणसिंह, आजाद सिंह, धनपत सिंह, रणबीर सिंह, जयप्रकाश, युद्धवीर, सतबीर सिंह, सरजीत, भीम सिंह, हुकम सिंह, अजीत सिंह, कंवर सिंह आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran