Move to Jagran APP

एम्स निर्माण की मांग को लेकर निकाली 25 किमी. पदयात्रा

एम्स निर्माण की मांमग को लेकर ग्रामीणों ने पदयात्रा निकाली और उपायुक्त को ज्ञापन सौापा..

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 07:17 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 07:17 PM (IST)
एम्स निर्माण की मांग को लेकर निकाली 25 किमी. पदयात्रा
एम्स निर्माण की मांग को लेकर निकाली 25 किमी. पदयात्रा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मनेठी एम्स निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने 41वें दिन रविवार को 25 किमी. पदयात्रा निकाली तथा उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कुंड से पदयात्रा को शुरू करके ग्रामीण जिला सचिवालय पहुंचे। बेहद अनुशासित तरीके से 25 किमी. की पदयात्रा निकालते हुए आए ग्रामीणों का सचिवालय पहुंचकर अनुशासन बिगड़ गया। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने से पूर्व 1 घंटे तक जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। ग्रामीणों के बीच खूब विवाद भी हुआ। ग्रामीणों ने पहले उपायुक्त को वापस लौटा दिया तथा बाद में खुद ही प्रार्थना करके ज्ञापन सौंपा। छह घंटे तक पदयात्रा में चले ग्रामीण

loksabha election banner

सुबह करीब सवा 9 बजे ग्रामीणों ने कुंड स्थित धरनास्थल से अपनी पदयात्रा को शुरू किया। नांधा मोड़, पाली गोठड़ा-टप्पा खोरी, चौकी नंबर 11, गो¨वदपुरी, टींट, खोरी होती हुई यात्रा रेवाड़ी की ओर बढ़ी। कनुका मोड़ पर पदयात्रियों ने कुछ देर रुककर दोपहर का भोजन किया। इसके अतिरिक्त बीच-बीच में कई स्थानों पर उनका स्वागत भी हुआ। पैदल चलने के साथ ही बहुत से ग्रामीण बस, ट्रैक्टर व अपने वाहनों से भी रेवाड़ी पहुंचे। दोपहर बाद करीब 3 बजे रेवाड़ी पहुंचकर ग्रामीण जवाहर लाल नेहरू पार्क में एकत्रित हुए तथा इसके बाद नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। सचिवालय पर पहले से ही बड़े तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा डीएसपी सतपाल यादव ड्यूटी संभाल रहे थे। ग्रामीण सचिवालय के गेट पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिला सचिवालय में पहले से ही मौजूद एसडीएम जितेंद्र कुमार सचिवालय के गेट पर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया तथा कहा कि वे उपायुक्त को ही ज्ञापन सौंपेंगे। एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त कैंप कार्यालय में है तथा वहीं पर ज्ञापन सौंप दें। इसी दौरान संघर्ष समिति के कुछ सदस्य व ग्रामीण कैंप कार्यालय की ओर बढ़ चले। उपायुक्त आए तो वापस लौटाया, बाद में करने लगे प्रार्थना

कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से ज्ञापन लेने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा व एसडीएम जितेंद्र कुमार पहुंचे। ग्रामीणों से उपायुक्त की बातचीत चल ही रही थी कि कुछ ग्रामीण भड़क पड़े। ग्रामीणों ने कहा कि वे यहां पर उपायुक्त को ज्ञापन नहीं देंगे। हम 25 किमी. चलकर आए हैं उपायुक्त 25 कदम चलकर सचिवालय में ग्रामीणों से ज्ञापन लें। इस दौरान ग्रामीण आपस में ही भिड़ पड़े तथा बिना ज्ञापन सौंपे ही वापस सचिवालय पहुंच गए। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को समझा तथा जिला सचिवालय में पहुंच गए। इधर ग्रामीण सचिवालय के सामने सड़क पर आकर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों का अनुशासन बिगड़ा रहा तथा एक दूसरे से आगे बैठने की होड़ चलती रही। बाद में एसडीएम जितेंद्र कुमार एक बार फिर से ग्रामीणों के बीच पहुंचे तथा पूछा कि वे लोग क्या चाहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उपायुक्त यहीं उनके बीच आकर ज्ञापन लें। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त यूं सड़क पर आकर ज्ञापन नहीं लेंगे, आप लोग कमेटी सदस्य सचिवालय के भीतर चले तथा वहीं पर ज्ञापन सौंप दे। जमकर हुई ग्रामीणों के बीच झड़प

सचिवालय के भीतर कमेटी के 15-20 सदस्य पहुंच गए तथा बाकी के ग्रामीणों को बाहर गेट पर ही रोक दिया गया। उपायुक्त दोबारा से ग्रामीणों से ज्ञापन लेने के लिए सचिवालय में पहुंचे तो कमेटी सदस्यों ने आग्रह किया कि वे बाकी के ग्रामीणों को भी सचिवालय के भीतर आने की अनुमति दे। उपायुक्त ने कहा कि पहले वे ग्रामीणों के बीच ही गए थे लेकिन आप लोगों ने वापस लौटा दिया। कमेटी सदस्यों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि वे गेट पर आकर ज्ञापन ले लें। उपायुक्त मान गए तथा सचिवालय के गेट पर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से ज्ञापन लिया।

इस अवसर पर एम्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्योताज यादव व समिति सदस्यों के अलावा पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया, पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा, पूर्व विधायक नरेश यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही, नीलम भगवाड़िया, जिला पार्षद आजाद ¨सह नांधा, जिला पार्षद प्रशांत यादव, राजबीर यादव, स्वराज इंडिया से राजबाला यादव, लोकतंत्र सुरक्षा मंच से सतीश यादव, हरिराम गहलोत, ठाकुर अतरलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इनसेट:

जारी रहा धरना भी

वहीं दूसरी तरफ एम्स निर्माण की मांग को लेकर कुंड में धरना 41वें दिन भी जारी रहा। रविवार को रामकुमार मनेठी, कैप्टन लालचंद, भगवान दास कुंड, संपतराम मनेठी, रामकंवार, जयदयाल नांधा, राजेन्द्र यादव मनेठी, रोशनलाल मनेठी, राजेन्द्र कुंड व कप्तान लालचंद ने क्रमिक अनशन रखा। 13 नवंबर कोगांव नांधा की बेटियां व 14 नवंबर को मनेठी गांव की महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.