Move to Jagran APP

हारता कोरोना : कोविड अस्पतालों में 52 आइसीयू, 490 ऑक्सीजन बेड खाली

दूसरी लहर का कोरोना हार रहा है। 17 मई के बाद की रिपोर्ट ऐसा ही इशारा कर रही है। आइसीयू (गहन चिकित्सा यूनिट) बेड ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की मारामारी खत्म हो चुकी है। रविवार को जिले में छह वेंटिलेटर 52 ऑक्सीजन बेड 490 ऑक्सीजन बेड (बिना आइसीयू) व 1094 बिना ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 08:11 AM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 08:11 AM (IST)
हारता कोरोना : कोविड अस्पतालों में 52 आइसीयू, 490 ऑक्सीजन बेड खाली
हारता कोरोना : कोविड अस्पतालों में 52 आइसीयू, 490 ऑक्सीजन बेड खाली

राज सिंह, पानीपत

loksabha election banner

दूसरी लहर का कोरोना हार रहा है। 17 मई के बाद की रिपोर्ट ऐसा ही इशारा कर रही है। आइसीयू (गहन चिकित्सा यूनिट) बेड, ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की मारामारी खत्म हो चुकी है। रविवार को जिले में छह वेंटिलेटर, 52 ऑक्सीजन बेड, 490 ऑक्सीजन बेड (बिना आइसीयू) व 1094 बिना ऑक्सीजन वाले बेड खाली हैं। यह स्थिति तब है, जब दूसरे राज्यों के 17 कोरोना पॉजिटिव, पानीपत के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

जनवरी-2021 में कोरोना वायरस का पतन तय माना जा रहा था। पूरे माह 229 केस पॉजिटिव आए थे और छह मौत हुई थी। फरवरी में आंकड़े इससे भी बहुत कम रहे, 169 पॉजिटिव आए और दो की मौत हुई थी। मार्च आते ही केस एकाएक बढ़ने लगे। अप्रैल आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दूसरी लहर की घोषणा कर दी। एक से 12 मई तक हालात बेकाबू हो गए। दिल्ली-उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिले तो उन्होंने मुंह मांगे दाम चुकाकर, निजी अस्पतालों में बेड बुक कर लिए।

कोविड अस्पतालों ने निर्धारित बेड से अधिक बेड बिछा दिए। नॉन कोविड अस्पतालों ने भी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। नतीजा, निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड और ऑक्सीजन गैस के लिए मारामारी होने लगी। सिविल अस्पताल में सभी बेड फुल हो गए थे। 13 मई से स्थिति सुधरी, केस घटने लगे। विगत चार दिनों की रिपोर्ट देखें तो पॉजिटिव केसों की संख्या 150 से कम ही रही है। हालांकि, मौत के आंकड़े चिता का विषय हैं। मई में बहुत खराब हालात

एक से 22 मई तक 9707 (औसतन 441.22 केस प्रतिदिन) मिले हैं। इस अंतराल में 203 (औसतन 9.22 रोजाना) मौत हुई हैं। जनवरी से अप्रैल तक 9977 केस पॉजिटिव मिले थे और 103 की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की बात करें तो 10 माह में 10516 पाजिटिव मिले और 151 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा था। रविवार को बेड के आंकड़े

बेड कैटेगरी कुल बेड भर्ती मरीज रिक्त बेड

वेंटिलेटर 49 34 06 (नौ खराब)

आइसीयू बेड 157 105 52

नॉन आइसीयू बेड 687 197 490

नॉन आक्सीजन बेड 1112 18 1094

वर्ष 2020 में 10516 पॉजिटिव 151 मौत

माह पॉजिटिव केस मौत

मार्च 04 00

अप्रैल 09 00

मई 50 03

जून 136 04

जुलाई 958 11

अगस्त 2736 35

सितंबर 3506 38

अक्टूबर 622 13

नवंबर 1397 24

दिसंबर 1098 23 वर्ष 2021 में 14684 पॉजिटिव 169 मौत

माह पॉजिटिव मौत

जनवरी 229 06

फरवरी 169 02

मार्च 783 09

अप्रैल 8796 86

मई 9707 203 22 मई तक के आंकड़े

माह-पॉजिटिव-मौत

01 मई-652-10

02 मई-616-07

03 मई-716-08

04 मई-668-11

05 मई-615-05

06 मई-487-06

07 मई-491-09

08 मई-462-10

09 मई-621-10

10 मई-737-08

11 मई-478-06

12 मई-627-09

13 मई-355-06

14 मई-276-13

15 मई-417-12

16 मई-357-12

17 मई-159-15

18 मई-426-11

19 मई-140-05

20 मई-143-10

21 मई-125-10

22 मई-139-10 जागरण सीख, ऐसे पस्त होगा कोरोना

-कामकाजी व्यक्ति घर में प्रवेश करते ही स्नान करें, कपड़े बदले।

-कामकाजी व्यक्ति परिवार के अन्य सदस्यों ने दूरी बनाकर बात करें।

-लॉकडाउन का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

-घर से बाहर निकलने से पहले थ्री-लेयर डबल मास्क पहनें।

-भीड़ वाले स्थान, सामूहिक आयोजनों में शिरकत से परहेज करें।

-बुजुर्ग, बच्चे, बीमार और गर्भवती महिलाएं घर में ही रहें।

-बुखार-खांसी होने पर खुद को पहले दिन ही आइसोलेट कर लें।

-बुखार-खांसी होने पर चिकित्सक के परामर्श से दवा लें।

-कोरोना जैसे लक्षण हैं तो तुरंत स्वाब सैंपल देकर जांच कराएं।

-तैलीय भोजन, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिक का सेवन न करें।

-सुबह-शाम लौंग-अदरक-तुलसी मिश्रित चाय पिएं।

-गर्म दूध में भुनी हुई हल्दी पाउडर डालकर पिएं।

-18 साल या इससे अधिक आयु के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.