Move to Jagran APP

करनाल में दो दिन तक सियासी हलचल, आज जनजागरण समोराह और कल किसान महापंचायत

करनाल के इंद्री क्षेत्र में कृषि कानून विरोधी आंदोलन के तहत किसान जनजागरण समारोह में अभय चौटाला पहुंचेंगे। इंद्री क्षेत्र में कृषि कानून विरोधी आंदोलन की हलचल चरम पर है। रविवार को किसान महापंचायत होगी। इसमें चढूनी व टिकैत शिरकत करेंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 11:59 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 11:59 AM (IST)
करनाल में दो दिन तक सियासी हलचल, आज जनजागरण समोराह और कल किसान महापंचायत
आज अभय चौटाला और कल किसान नेता आएंगे।

करनाल, जेएनएन। करनाल के इंद्री क्षेत्र में कृषि कानून विरोधी आंदोलन के तहत लगातार दो दिन हलचल चरम पर रहेगी। शनिवार को जहां इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला क्षेत्र के डबकोली गांव में किसान जनजागरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे वहीं अनाजमंडी इंद्री में 14 फरवरी को आहुत महापंचायत में हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से किसान पहुंचेंगे। दोनों आयोजनों के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

loksabha election banner

इंद्री क्षेत्र के डबकोली गांव में शनिवार को आयोजित हो रहे किसान जनजागरण समारोह को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इसमें पार्टी नेता अभय चौटाला भाग लेंगे।करीब 12 बजे उनका आगमन संभव है। इनेलो के हल्का प्रधान भारत मंढाण ने बताया कि जन जागरण समारोह सफल बनाने के लिए पिछले करीब एक सप्ताह में हल्के के तमाम गांवों में दौरे किये जा चुके हैं।

डबकोली स्थित खेल मैदान में आयोजित हो रहे समारोह में बतौर मुख्य वक्ता इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला शामिल होंगे। इसके अलावा इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेता भी समारोह में आएंगे।उन्होंने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में किसान, मजदूर व पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलावा भेजा गया है। इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में एकजुट होकर आवाज बुलंद की जाएगी।

दूसरी ओर, इंद्री अनाज मंडी में रविवार को किसान महापंचायत भी आहुत की गई है। महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी, रणजीत सिंह राजू राजस्थान, बलबीर सिंह राजेवाल संबोधित करेंगे। हरियाणवी व पंजाबी गायक भी आएंगे। आयोजकों की ओर से दावा है कि  करीब 25 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था अनाजमंडी में की गई है। इसके अलावा 20-25 हजार व्यक्तियों के लिए खाने की व्यवस्था विभिन्न संस्थाएं करेंंगी।

अलग-अलग कमेटियां गठित

अनाजमंडी में तीन दिन से किसानों की टीमें पंचायत के लिए व्यवस्था बनाने में जुटी हैं। कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, स्टेज लगाने जैसे कामों की देखरेख किसान प्रतिनिधि कर रहे हैं। भारतीय किसान युनियन चढूनी के ब्लॉक प्रधान मनजीत चौगावां, जिला संयोजक रामपाल चहल का कहना है कि किसान महापंचायत को कामयाब बनाने के लिए आठ-दस टीम जिले में प्रचार कर रही हैं। तीन टीम इंद्री क्षेत्र में लगी हैं। उन्होंने कहा कि किसान पंचायत की व्यवस्था के लिए लंगर कमेटी, पार्किंग कमेटी, स्टेज कमेटी, टैंट कमेटी व साऊंड सिस्टम आदि कमेटियां बनी हैं।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

कृषि कानून विरोधी आंदोलन के तहत इंद्री क्षेत्र में एकाएक बढ़ी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया तंत्र भी पल-पल चौकस है। क्षेत्र के डबकोली में इनेलो के किसान जनजागरण समारोह में पार्टी नेता अभय चौटाला की आमद को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तो 14 फरवरी को इंद्री अनाज मंडी में आहुत किसान महापंचायत के मद्देनजर भी पुलिस प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पर्याप्त पुलिस बल के अलावा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के वाहनों सहित अन्य आपात प्रबंध भी किए गए हैं। खुफिया तंत्र भी बाहर से आवागमन करने वालों पर लगातार नजर रख रहा है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.