Move to Jagran APP

आरक्षित ट्रेनों के जरनल कोच में रोजाना सफर कर रहे ढाई हजार यात्री, राजस्व में 7 लाख की बढ़ोतरी

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल रेलवे स्टेशन से अनारक्षित कोच के साथ ट्रेनों का आवागमन हो रहा हो है। इन ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर बिना किसी परेशानी के सफर कर रहे हैं। हालांकि अभी ट्रेनों में पहले की तरह भीड़ देखने को नहीं मिल रही।

By Naveen DalalEdited By: Published: Sun, 20 Feb 2022 04:17 PM (IST)Updated: Sun, 20 Feb 2022 04:17 PM (IST)
आरक्षित ट्रेनों के जरनल कोच में रोजाना सफर कर रहे ढाई हजार यात्री, राजस्व में 7 लाख की बढ़ोतरी
छावनी रेलवे स्टेशन से अनारक्षित कोच के साथ चलने वाली ट्रेनों की संख्या 48 तक पहुंची।

अंबाला, जागरण संवददाता। अनारक्षित कोच के साथ ट्रेनों का संचालन आरंभ होते ही दैनिक यात्रियाें सहित आमजन की भीड़ स्टेशन के यूटीएस काउंटर पर नजर आने लगी है। शुरुआती दौर में जहां पहले इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा से 100 से 200 के बीच था और रेलवे की कमाई भी 5 से 10 हजार के बीच थी। वहीं अब यह आंकड़ा ढाई हजार यात्रियों तक पहुंच चुका है और रेलवे की कमाई भी सात लाख के पार पहुंच गई है जोकि रोजाना के हिसाब से राजस्व के तौर पर प्राप्त हो रही है। इस कड़ी में दाे और अनारक्षित ट्रेन शनिवार से संचालित हो गई हैं जो अंबाला से दौलतपुर चौक और जालंधर सिटी से अंबाला छावनी के बीच चलने लगी हैं। 

loksabha election banner

यात्रियों को दी जा रही जानकारी

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल रेलवे स्टेशन से अनारक्षित कोच के साथ ट्रेनों का आवागमन हो रहा हो है। इन ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर बिना किसी परेशानी के सफर कर रहे हैं। हालांकि अभी ट्रेनों में पहले की तरह भीड़ देखने को नहीं मिल रही। सभी यात्री आराम से सीटों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। वहीं यात्रियों को जानकारी देने के लिए यूटीएस कर्मचारियों पर कर्मचारियों की तैनाती भी वाणिज्य विभाग द्वारा की गई है। इसके अलावा एलईडी स्क्रीन पर भी ट्रेनों के नंबर लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं। वहीं यूटीएस काउंटर पर जनरल टिकट के साथ सफर करने वाली ट्रेनों की जानकारी भी चस्पाई गई है और इसके लिए सूचना प्रणाली का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

आरक्षित ट्रेनों में जनरल कोच की सुविधा

मौजूदा समय में छावनी रेलवे स्टेशन से जरनल कोच के साथ 43 आरक्षित ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 14033 /14034 दिल्ली-जम्मूतवी-दिल्ली, 14631 /14632 देहरादून-अमृतसर-देहरादून, 14553 /14554 बरेली-दौलतपुर चौक-बरेली, 12237 /12238 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, 04503 अंबाला-लुधियाना, 14736 अंबाला-संगरुर, 14217 /14218 प्रयागराज-चंडीगढ़-प्रयागराज, 04501 /04502 सहारनपुर-ऊना हिमाचल-सहारनपुर, 12231 /12232 लखनऊ-चंडीगढ़ -लखनऊ, 12497 /12498 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली, 22429 /22430 दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली, 12459 /12460 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली, 14507 /14508 दिल्ली-फाजिल्का-दिल्ली, 14711 /14712 हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार, 04523 सहारनपुर-नंगलडैम, 04569 अंबाला-कालका, 14681 /14682 दिल्ली-जालंधर सिटी-दिल्ली, 14609 /14610 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 14011 /14012 दिल्ली-होशियारपुर-दिल्ली, 14605 /14606 यशवंतपुर-जम्मूतवी-यशवंतपुर, 12445 /12446 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, 14522 अंबाला-दिल्ली, 04532 अंबाला-सहारनपुर शामिल हैं।

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी

जनरल टिकट पर ट्रेनों में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों व आमजन को काफी राहत मिली है। रेलवे ने 43 आरक्षित श्रेणी की ट्रेनों में जनरल कोच लगाकर यह सुविधा प्रदान की है। इसी कड़ी में अब अंबाला-दौलतपुर चौक और जालंधर सिटी से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलाई गई है।

----हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, रेल मंडल अंबाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.