Move to Jagran APP

अंबाला-दिल्ली सेक्शन रहेगा 3 घंटे ब्लाक, 13 ट्रेनें होगी प्रभावित, देरी से चलेंगी ये प्रमुख ट्रेनें

रेलवे संरचना को सुदृढ़ करने हेतु दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर बजीदा जटां स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक पैनल लगाने हेतु 2021 तथा 22 मई को 2 से 3 घंटे की अवधि के लिए नान इंटरलाक रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित होगी।

By Naveen DalalEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 07:49 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 07:49 PM (IST)
अंबाला-दिल्ली सेक्शन रहेगा 3 घंटे ब्लाक, 13 ट्रेनें होगी प्रभावित, देरी से चलेंगी ये प्रमुख ट्रेनें
देरी से चलेंगी चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी सहित संचखंड, पश्चिम व अन्य प्रमुख ट्रेनें।

अंबाला, जागरण संवाददाता। दिल्ली मंडल के बजीदा जटां स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण छावनी रेलवे जंक्शन से निकलने वाली 9 ट्रेनों सहित नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र और कुरुक्षेत्र-खुजराहो का संचालन प्रभावित रहेगा। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि रेलवे संरचना को सुदृढ़ करने हेतु दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर बजीदा जटां स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक पैनल लगाने हेतु 20,21 तथा 22 मई को 2 से 3 घंटे की अवधि के लिए नान इंटरलाक रहेगा।

loksabha election banner

निरस्त रहने वाली ट्रेन

ट्रेन नंबर 04449 व 04450 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र स्पेशल 20,21 और 22 मई को पानीपत स्टेशन तक संचालित होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 11841/11842 कुरूक्षेत्र-खजूराहो एक्सप्रेस भी 21 तथा 22 मई को पानीपत तक चलेगी। उक्त ट्रेनें पानीपत-कुरूक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से रद रहेंगी।

मार्ग में रोककर चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 12751 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20 मई को दिल्ली मंडल पर 90 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
  • 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस को भी दिल्ली मंडल पर 170 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
  • 20 तथा 21 मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 125 मिनट से 150 मिनट रोककर।
  • 21 मई को चलने वाली 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर 70 मिनट रोककर।
  • 19,20 तथा 21 मई को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर आदर्श नगर-पानीपत के बीच क्रमश: 30, 45 और 120 मिनट रोककर।
  • 19, 20 तथा 21 मई को चलने वाली 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को दिल्ली मंडल पर आदर्श नगर-पानीपत के बीच क्रमश: 15, 30 और 105 मिनट रोककर।
  • 20, 21 तथा 22 मई को चलने वाली 12046 चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी को क्रमश: 30 और 45 मिनट रोककर।
  • 22 मई को चलने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को अंबाला-करनाल के बीच 25 मिनट रोककर।
  • 22. मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अंबाला-करनाल के बीच 15 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.