Move to Jagran APP

Top Panipat News of the day, 15th June 2019, प्‍यार, धोखा और ब्‍लैकमेलिंग, सेना भर्ती, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का कारनामा, जीएसटी फर्जीवाड़ा

Top Panipat News of the day 15th June 2019 शाम पांच बजे तक की पानीपत की टॉप खबरों में इश्‍कबाज उद्ममी का राज का पर्दाफाश जीएसटी फर्जीवाड़ा सेना भर्ती कुवि का कारनामा पढ़ें।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 05:39 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 05:58 PM (IST)
Top Panipat News of the day, 15th June 2019, प्‍यार, धोखा और ब्‍लैकमेलिंग, सेना भर्ती, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का कारनामा, जीएसटी फर्जीवाड़ा

पानीपत, जेएनएन। Top Panipat News of the day 15th June 2019- शाम पांच बजे तक पानीपत की टॉप खबरें। ताजातरीन और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

इश्‍कबाज उद्ममी का राज
पानीपत। मॉडल टाउन के उद्योगपति विकास गर्ग पर दुष्‍कर्म का आरोप लगा है। इससे पहले विकास गर्ग ने युवती पर ब्‍लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया गया। महिला थाना पुलिस ने कोर्ट की फटकार के बाद अब गिरफ्तार युवती के आरोप पर विकास के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने और जान की धमकी देने का केस दर्ज किया है। युवती ने सुबूत के तौर पर 60 फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपा है। विकास गर्ग अब गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है।
विस्तृत यहां पढ़ें: प्‍यार, धोखा और ब्‍लैकमेलिंग, इन तस्‍वीरों से उठा इश्‍कबाज उद्ममी का राज 

20 अगस्‍त से यमुनानगर में सेना भर्ती रैली
पानीपत/अंबाला। सेना भर्ती के लिए युवाओं के पास बेहतरीन अवसर है। भारतीय सेना में सोल्जर जीडी व सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी पदों के लिए 20 से 30 अगस्त तक भर्ती तेजली खेल परिसर यमुनानगर में होगी। इसमें अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ के युवाओं को मौका मिलेगा। अंबाला छावनी स्थित सेना भर्ती मुख्यालय में भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण रूप से भरने के बाद अच्छी तरह से चक करें और उसे सबमिट करें अन्यथा उनका आवेदन सेव नहीं होगा तो एडमिट कार्ड नहीं निकलेगा। 
विस्तृत यहां पढ़ें: Indian Army में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जानिए कब से करें आवेदन 

जीएसटी फर्जीवाड़े करने वाली 33 बोगस फर्म पकड़ीं
पानीपत। पानीपत में जीएसटी फर्जीवाड़े में 33 बोगस फर्मों को पकड़ा है। इनमें से 25 के खिलाफ चांदनी बाग थाने में मामला दर्ज है। आठ के खिलाफ विभाग मामला दर्ज कराने की तैयारी में है। ये फर्में फर्जी बिलिंग करके राजस्व का नुकसान पहुंचा रही थीं। इन फर्मों से पानीपत की कुछ अन्य फर्मों द्वारा 13 करोड़ 70 लाख रुपये का इनपुट टैक्स का लाभ लिया गया। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग अब तक 12 करोड़ 50 लाख रुपये की रिकवरी कर चुका है।
विस्तृत यहां पढ़ें: जीएसटी फर्जीवाड़े में 33 बोगस फर्मों का पर्दाफाश, अटैच होंगे बैंक खाते

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की लापरवाही
पानीपत/यमुनानगर। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन शुक्रवार को सुबह के सत्र में आयोजित एमए अर्थशास्त्र का पेपर छापना ही भूल गए। इससे सोशल मीडिया पर भी यूनिवर्सिटी की फजीहत हुई। सुबह के सत्र में साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक एमए इकोनॉमिक्स फाइनल (वार्षिक) ईयर का इकोनॉमिक्स ऑफ एग्रीक्लचर का पेपर था। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में सेंटर्स बनाए गए। यमुनानगर में परीक्षार्थियों के लिए डीएवी गर्ल्‍स सेंटर बनाया गया। यहां पेपर न छपने की वजह से करीब डेढ़ घंटा बाद परीक्षा शुरू हुई।
विस्तृत यहां पढ़ें: Kurukshetra University का कारनामा, परीक्षा देने बैठे परीक्षार्थी, फ‍िर हुआ कुछ ऐसा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.