Move to Jagran APP

थानेसर विधायक के छोटे भाई सहित तीन की कोरोना से मौत, 162 नए मामले आए सामने

कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है। थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के छोटे भाई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं दो अन्‍य लोग भी जान चली गई। 162 नए मामले भी सामने आए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 05:35 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 05:35 PM (IST)
थानेसर विधायक के छोटे भाई सहित तीन की कोरोना से मौत, 162 नए मामले आए सामने
कोरोना संक्रमण से थानेसर विधायक के भाई की मौत हो गई।

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के छोटे भाई समेत तीन की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई।वे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में पिछले दिनों से उपचाराधीन थे। पहले उनके पेट में इंफेक्शन बताया गया था। जिले में अब 90 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

इधर 162 नए केस आए हैं। इनमें से 24 विद्यार्थी और पांच शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को 322 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। जिले में अब तक 5367 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4355 मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। वहीं 924 अभी भी एक्टिव केस हैं।

रमेश सुधा को पेट के इंफेक्शन के चलते गत दिनों दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया था। विधायक सुभाष सुधा पिछले दिनों से उनके पास अस्पताल में रह रहे थे।रमेश सुधा की हालात में गत दिनों कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन एकाएक तबीयत खराब हो गई। उनकी सोमवार को मौत हो गई।

उनके मौत पर शहर की राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने शोक जताया है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को इस्माईलाबाद के पपनेजा एक्सपोर्टर एवं मनीष पपनेजा स्कूल के एमडी हरीश पपनेजा की मौत हो गई। पिछले ही सप्ताह उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनका उपचार मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां सुबह कोरोना से जंग वे हार गए। पिहोवा निवासी एक 75 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 162 नए केस सामने आए हैं। जिले में दिसंबर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके हैं और 745 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 78092 में से 72199 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

47 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए

जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए जिले में 47 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें मोहड़ी, सुलखनी, चांद मार्केट शाहाबाद, माजरी मोहल्ला, कमेटी बाजार, विजय कालोनी, सिद्घार्थ कालोनी, गुमटी, बिजड़पुर, सरस्वती खेड़ा, टिकरी, अस्मानपुर, जखवाला, संधौली, मोहनपुर, कलसा, सलपानी खुर्द, खेड़ी शहीदां, झांसा, लोटनी, दुनिया माजरा, नीमवाला, अधोया, झिंवरहेड़ी, बाबैन, धनौरा जाटान, ध्यांगला, बन, बनी, बुढा, लाडवा वार्ड 1, 2, 3, 7, डूडी व बपदा प्रमुख हैं। यहां नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.