पानीपत: कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत, 71 नए केस
पानीपत में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार कम हुई। कोरोना संक्रमण के केस कम हुए। हालांकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को 71 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। सात जनवरी के बाद एक दिन में सबसे कम केस।

जागरण संवाददाता, पानीपत। कोरोना की तीसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, उसी रफ्तार से कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की 12 दिनों की रिपोर्ट कुछ ऐसा इशारा कर रही है। हालांकि, मरीजों की मौत चिंता बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में तीन की मौत बताई है। 256 ने कोरोना को हराया है, 71 संक्रमित मिले हैं।
सिविल सर्जन डा. जितेंंद्र कादियान ने बताया कि समालखा के गांव पट्टी कल्याणा वासी 58 साल के व्यक्ति कर 18 जनवरी को रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। अगले दिन घर में ही मौत हो गई। समालखा वासी 67 साल की महिला को बीमारी के चलते स्वजनों से 24 जनवरी को पीजीआइ रोहतक में भर्ती कराया था। उसी दिन स्वाब सैंपल लिए गए थे। 26 जनवरी को मौत हो गई, 27 को रिपोर्ट पाजिटिव मिली। प्रहलाद कालोनी निवासी 28 वर्षीया युवती एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। 19 को पाजिटिव आई, 21 को मौत हुई। जिला में 1191 केस पाजिटिव रह गए हैं। अब तक पाजिटिव मिले 35 हजार 440 मरीजों में से 33599 रिकवर हो चुके हैं।अभी तक 650 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 23 से 28 जनवरी (छह दिन) तक 1619 लोगों ने कोरोना को हराया है। 800 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। वहीं, 17 से 22 जनवरी तक की बात करें तो मात्र 901 ही रिकवर हुए थे, जबकि संक्रमित 1532 मिले थे।
23 से 28 जनवरी तक के आंकड़े
तारीख रिकवर पाजिटिव
23 जनवरी 200 170
24 जनवरी 398 208
25 जनवरी 136 95
26 जनवरी 302 111
27 जनवरी 327 145
28 जनवरी 256 71
17 से 22 जनवरी तक के आंकड़े
तारीख रिकवर पाजिटिव
17 जनवरी 131 280
18 जनवरी 227 168
19 जनवरी 205 270
20 जनवरी 215 310
21 जनवरी 256 251
22 जनवरी 123 253
4232 को लगा कोरोना रोधी टीका
वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि शुक्रवार को 215 सत्र आयोजित किए गए। 15 से 17 साल आयु वर्ग में 427 को टीका लगाया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 834 को पहली, 1795 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 207 को पहली, 794 को दूसरा टीका लगा। 175 को एहतियातन डोज लगाई गई।
Edited By Anurag Shukla