आरोपितों को हथियार उपलब्ध करने वाला पहुंचा जेल
चुलकाना रोड के बिल्ला किराना स्टोर एवं फल दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, समालखा : चुलकाना रोड के बिल्ला किराना स्टोर एवं फल दुकानदार पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को अवैध देसी पिस्तौल उपलब्ध करवाने के आरोपित जींद के जुलाना के वार्ड पांच निवासी परविदर उर्फ पिन्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गत 16 सितंबर की रात आरोपितों ने लूट के दौरान दुकानदार विनोद सिगला व नीशु उर्फ बिल्लू को फायरिग कर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने तीन दिन बाद आठ आरोपितों को चार अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। रिमांड के बाद आरोपित शिवम उर्फ राजा चुलकाना, मोहित निवासी बलियाली जिला भिवानी, अमन उर्फ अमनी व रोहित उर्फ जाटराम निवासी अलेवा जिला जींद, विशाल उर्फ अंडा, आशु, लोकेश उर्फ लुकी व दीपक निवासी समालखा को जेल भेज दिया था। रिमांड के दौरान आरोपित शिवम उर्फ राजा ने वारदात में प्रयोग अवैध देसी पिस्तौल रोहित उर्फ जाटराम के बुआ के लड़के परविदर उर्फ पिन्नी से लेकर आने की बात कही थी। सोमवार को गुप्त सूचना पर आरोपित परविदर को पानीपत से गिरफ्तार किया गया था। गुनाह कुबूल करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।
Edited By Jagran