Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: युवाओं के उत्‍साह और बुजुर्गों की जज्‍बे से लोकतंत्र उत्‍सव में जय-जय

करनाल-पानीपत लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है। अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए सुबह सात बजे से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लग गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 13 May 2019 10:21 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: युवाओं के उत्‍साह और बुजुर्गों की जज्‍बे से लोकतंत्र उत्‍सव में जय-जय
Lok Sabha Election 2019: युवाओं के उत्‍साह और बुजुर्गों की जज्‍बे से लोकतंत्र उत्‍सव में जय-जय

पानीपत, जेएनएन।  लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शुरू हो चुका है। उत्सव में भागीदारी के लिए सुबह छह बजे ही उत्साहित जन अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। करनाल-पानीपत लोकसभा सीट के लिए वोटिंग सात बजे शुरू हो चुकी है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। आज करीब 18 लाख 98 हजार मतदाता करनाल-पानीपत लोकसभा के लिए 16 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस सीट में सीएम मनोहर लाल के करीबी भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में मतदाताओं का रुख और पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

loksabha election banner

5 बजकर 55 मिनट- खटकड़ गांव में बूथ नंबर 209 के मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार
जींद के उचाना स्थित खटकड़ गांव के रामदासिया चौपाल में बूथ नंबर 209 के मतदाताओं ने पीने के पानी की सप्लाई नहीं आने से मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव तक अगर उनके मोहल्ले में पीने के पानी की सप्लाई नहीं आई तो वो विधानसभा चुनाव में भी मतदान नहीं करेंगे। पीने के पानी की समस्या को लेकर वो संतरी से लेकर मंत्री तक को शिकायत कर चुके हैं। कुछ दिन पहले रोड जाम भी ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई न आने को लेकर किया था। अधिकारियों से मिलने के बाद भी उनकी समस्या आज तक ज्यों की त्योंं है। चार साल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कुछ मोहल्ले में पानी आता है तो वो बहुत गंदा होता है। मामले की जानकारी जब सीएम मनोहर लाल को मिली तो वहां पर मौजूद खुफिया विभाग के कर्मचारी के फोन पर वहां मौजूद महेंद्र से बात करवाई।

election

सीएम के आश्‍वासन के बाद भी मतदान को तैयार नहीं 
सीएम ने ग्रामीणों को मतदान का बहिष्कार नहीं करने व उनकी पीने के पानी की समस्या का समाधान चुनाव के बाद कराने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण मतदान करने को तैयार नहीं हुए। एसडीएम प्रद्युमन ङ्क्षसह, जन स्वास्थ्य विभाग एक्सईएन ने भी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण मतदान को तैयार नहीं हुआ। मतदान शुरू होने से लेकर मतदान करने का समय पूरा होने तब पोङ्क्षलग बूथ पर टीम मतदाताओं के आने का इंतजार करती रही। खटकड़ गांव के बूथ नंबर 209 में 858 मतदाता है। इसमें से 462 पुरूष, 396 महिलाएं शामिल हैं। मतदान का बहिष्कार करने के बाद कोई मतदान नहीं कर सकें इसको लेकर बूथ के बाहर भी ग्रामीण मौजूद रहे। मोहल्ले में घर-घर जाकर ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई न आने पर बहिष्कार के फैसले से मोहल्ले के लोगों को अवगत करवाया। मतदान से एक दिन पहले ही ग्रामीणों ने एकत्रित होकर यह फैसला लिया। 

5 बजकर 45 मिनट- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया। पानीपत के एसडीवीएम जूनियर विंग केंद्र से दो गाड़ियों में ईवीएम ले जाने का है आरोप। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन गाड़ियों को पकड़ा है। पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

5 बजकर 30 मिनट- साहब मैं मरा नहीं अभी जिंदा हूं, ये है सबूत तब फार्म भरकर डली वोट
70 वर्षीय मोती सिंह अब तक के हर चुनाव में वोट डालते थे। नगर निगम के चुनाव में भी वोट डाली। लेकिन इस बार वोट डालने पहुंचे, तो लिस्ट देखकर चौंक गए। लिस्ट में उनका नाम मृत वोटर में लिखा हुआ था। बीएलओ से बोले कि वह तो अभी जिंदा है। किस तरह से उन्हें मृत बता रहे हो। अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए उन्हें फार्म भरना पड़ा। वोटर आइकार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड भी बीएलओ ने मंगवाया। इसके बाद ही उनकी वोट डाली जा सकी।

election

5 बजकर 25 मिनट-  किला बूथ नंबर 65 में दिव्‍यांग मतदाता मतदान करने पहुंचा। 

election

election

5 बजकर 20 मिनट-  गांव बबैल का दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंचा वोट देने।

election

5 बजकर10 मिनट- 

  • करनाल लोकसभा की 9 विधानसभाओं में 5 बजे तक कुल 47.95% हुआ मतदान
  • नीलोखेड़ी        44.37%
  • इंद्री             49% 
  • करनाल          46%
  • घरौंडा            52%
  • असंध            45% 
  • पानीपत ग्रामीण    48.10% 
  • पानीपत शहर      42% 
  • इसराना           58.44% 
  • समालखा          49%

election

यमुनानगर में मतदान कर बाहर निकलीं पार्षद प्रीति जौहर।

4 बजकर10 मिनट-  कांग्रेस के नेता वीरेंद्र सिंह बुल्ले शाह ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया मतदान। 

election

4 बजकर05 मिनट- सिवाह में करीब 80 फीसद पहुंचा। यहां लगभग 10 हजार वोट हैं। पहली बार मतदान करने आई प्रीति और काजल ने कहा कि उनका सांसद लड़कियों की शिक्षा पर ध्‍यान दे।

election

election

panipat

election

election

election

election

election

3 बजकर45 मिनट- राजौंद में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजौंद निवासी मनोज कुमार मतदान केंद्र 188 में मतदान करने पहुंचे मनोज अपने परिवार सहित। 

election

3 बजकर 25 मिनट- कुरुक्षेत्र के गांव बन मे दो बूथों पर  करीब 15-20मिनट तक बंद रहा मतदान। मशीन में खराबी आई थी। लाडवा के गांव बूढ़ा, बन व खेड़ी में अब तक करीब 62 फीसद मतदान। बन के दो बूथों पर बदलने पड़े वीवी टैप।

3 बजकर 20 मिनट- कुरुक्षेत्र के गांव ईशरहेडी में बूथ नंबर 25 पर 95 वर्षीय बुजुर्ग छज्जू राम वोट डालकर आते हुए। 

election

3 बजकर 10 मिनट-  यमुनानगर में नेशनल खिलाड़ी कर्णम मलेश्वरी वोट की स्याही दिखाते हुए।

election

3 बजकर 05 मिनट-  जींद में नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम सैनी, उनके पति एवं हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन जवाहर सैनी और बेटी डॉ निशा सैनी मतदान के बाद।

election

election

यमुनानगर में 104 साल की राम कौर ने भी परिवार के साथ डाली वोट। 

election

गांव हाबड़ी में 116 साल की भगीरथी देवी ने किया मतदान।

3 बजकर 02 मिनट- अंबाला- 49.13, कुरुक्षेत्र-56.99, करनाल 47.31 फीसद मतदान हुआ।

3 बजकर 01 मिनट-करनाल के नीलोखेड़ी में 44.37, इंद्री में 49, करनाल शहर में 46,  घरौंडा में 52.00, असंध में 45, पानीपत ग्रामीण में 48.10, पानीपत सिटी में 42, इसराना में 51.38, समालखा में 49 फीसद मतदान हुआ।

2 बजकर 07 मिनट-  नीरज चोपड़ा की अभी तक वोट नहीं बनी है। जबकि उनके पिता सतीश किसी काम से मध्य प्रदेश गए हुए हैं। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक तौर पर मतदान किया। परिवार में कुल 17 सदस्य हैं, जिनमें से 8 की वोट हैं।

election

2 बजकर 05 मिनट- 20 साल पुराना वोट गायब
पानीपत के हरीश बंसल एफकेएस कंपनी के डिस्ट्रिब्‍यूटर हैं। 20 साल से लगातार मतदान करते आ रहे हैं। जब यह मतदान केंद्र पहुंचे तो इनका वोटर लिस्‍ट में नाम ही नहीं था। जबकि इनकी बेटी और पत्‍नी का बूथ नंबर 26 की वोटर लिस्‍ट में नाम था। हरीश बंसल ने बताया कि इन्‍होंने आवेदन भी किया था, बावजूद नाम काट दिया गया।

election

2 बजकर 01 मिनट- कुरुक्षेत्र : कैथल में अपनी जीत के लिए भगवान शिव की आराधना करते भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी

election

election

01 बजकर 57 मिनट- पत्थरगढ़ में मतदान करते ग्रामीण।

election

01 बजकर 55 मिनट- कुरुक्षेत्र के गांव बरना में बूथ नंबर 163 पर वोट डालने अपने सास केलो देवी के साथ पहुंची बहु रेखा। 

panipat

election

election

01 बजकर 51 मिनट-  गांव भालसी के बूथ नंबर 45 पर मतदान करने आई 83 वर्षीय ओम पति देवी को फूल माला पहनाकर व पौधा देकर स्वागत करते सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र भालसी व वीरेंद्र भालसी।

election

01 बजकर 45 मिनट-  सास के साथ वोट डालने के बाद निशान दिखाती सुमन।

panipat

01 बजकर 30 मिनट-  बूथ नंबर 54 पर पहली बार मतदान करके उत्‍साहित अंजलि पुत्री केवल किशन।

panipat

panipat

01 बजकर 20 मिनट-  कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 12:00 बजे तक 26 .53 फीसद मतदान हुआ। रादौर में 15 फीसद, लाडवा में 26, शाहबाद में 19, थानेसर में 25, पिहोवा में 25, गुहला 31.04, कलायत 23, कैथल 28.05, .इस्माईलबाद मे 41फीसद  वोटिंग जबकि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में बंपर 47 फीसद मतदान हुुुुआ।

panipat

panipat

panipat

panipat

01 बजकर 10 मिनट-  करनाल के नीलोखेड़ी में 23.99, इंद्री में 20, करनाल शहर में 19,  घरौंडा में 24.60, असंध में 23, पानीपत ग्रामीण में 23.50, पानीपत सिटी में 15, इसराना में 41.23, समालखा में 34 फीसद मतदान हुआ।

panipat

01 बजकर 05 मिनट-  अंबाला- 28.52, कुरुक्षेत्र-36.20, करनाल 24.50 फीसद मतदान हुआ।

panipat

01 बजकर 01 मिनट- अंबाला- 26.53, कुरुक्षेत्र-31.47, करनाल 22.97 फीसद मतदान हुआ।

panipat

12 बजकर 15 मिनट पढ़ें दैनिक जागरण का डिजिटल एडिशन।

panipat

12 बजकर 05 मिनट गांव बीड़ पिपली भाग संख्या 174 (पोलिंग बूथ क्रमांक ) में लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने वोट डाला।

panipat

11 बजकर 50 मिनट गांव जोगना खेड़ा में बूथ नंबर 18 में 45  फीसद  मतदान।

11 बजकर 45 मिनट 
मतदाताओं के उत्साह में आया उछाल
रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तीन घंटे वोटिंग के लिहाज से उत्साहित करने वाले नहीं रहे। इन तीन घंटों में 10 फीसद के आसपास मतदान दर्ज किया गया। लेकिन 10 से 11 बजे के बीच में करीब 12 फीसद और मतदान दर्ज होने से एकाएक मतदाताओं के उत्साह में उछाल आया। लिहाजा दोपहर 11 बजे तक 22 फीसद मतदान दर्ज किया गया घरौंडा हलके में सबसे ज्यादा 24.60 फीसद दर्ज किया गया। मतदान फीसद करनाल में 19 फीसद रहा। इंद्री में 20 फीसद, असंध में 23 फीसद व नीलोखेड़ी में 23.99 फीसद दर्ज किया गया। इसके अलावा पानीपत जिले की विधानसभा पानीपत ग्रामीण में 23.50 फीसद, पानीपत शहरी में 15 फीसद, इसराना में 18.41 फीसद व समालखा में 20 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

11 बजकर 25 मिनट जींद के उचाना के छातर में बूथ नंबर 27 पर ईवीएम मशीन नहीं चलने से 2 घंटे तक रुका रहा मतदान ।

11 बजकर 18 मिनट-अब तक पानीपत शहर 15, ग्रामीण 23.50, इसराना 18.41 और समालखा 20 फीसद मतदान हुआ। 

11 बजकर 15 मिनट- मच्छरौली के बूथ नंबर 118 पर बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करते एसडीएम कुशल कटारिया व उनको सहारा देकर बूथ तक ले जाते हुए ।

panipat

panipat

panipat

11 बजकर 10 मिनट- अंबाला में बराड़ा का संदीप बारात ले जाने से पहले जब वोट करने पहुंचा तो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। बारात लाडवा जानी है।

panipat

11 बजकर 05 मिनट- कैथल के सेक्टर 20 में बूथ नबर 114 पर पहली बार वोट करने पहुंचि श्रुति व सीना । दोनों जुड़वा बहन हैं।

panipat

panipat

panipat

panipat

panipat

panipat

panipat

panipat

panipat

11 बजकर 05 मिनट- अंबाला में एस ए जैन स्कूल के बूथ नंबर 115 पर सुबह ईवीएम खराब हो गई, इसके बाद दूसरी ईवीएम मंगाई गई लगभग 20 से 25 मिनट मतदान प्रभावित। 

10 बजकर 59 मिनट- करनाल के घरौड़ा के कोहड़ गांव में एक घंटे से ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान बाधित।

panipat

10 बजकर 56 मिनट- सिवाह गांव में बने पोलिंग बूथ में सौ वर्षीय बुजुर्ग सूरत सिंह मतदान करने पहुंचे तो डीसी सुमेधा कटारिया ने उन्‍हें बूथ के अंदर तक पहुंचाया। 

10 बजकर 53 मिनट- एसडी विधा मंदिर में बने बूथ में पार्षद पहचान पत्र दिखाने के बावजूद पार्षद शंकुतला गर्ग को वोट डालने से रोका गया। जब बताया गया कि ये हरियाणा सरकार से जारी किया गया पहचान पत्र है तो भी नहीं माना गया। हंगामा बढ़ने पर उन्‍हें मतदान देने दिया गया।

election

10 बजकर 50 मिनट- करनाल के नीलोखेड़ी में 7.80, इंद्री में 9, करनाल शहर में 12,  घरौंडा में 10.30, असंध में 13,  पानीपत ग्रामीण में 5.14, पानीपत सिटी में 5, इसराना में 5.23, समालखा में 8 फीसद मतदान हुआ।

10 बजकर 45 मिनट-अंबाला- 10.44, कुरुक्षेत्र-10.36, करनाल 8.47 फीसद मतदान हुआ।

panipat

10 बजकर 20 मिनट-पानीपत उग्राखेड़ी गॉव में मतदान के बाद स्याही दिखाते हरयाणवी हास्य कलाकार दरियाव सिंह मलिक।

10 बजकर 10 मिनट- सुबह 10 बजे तक अंबाला- 6. 71, कुरुक्षेत्र-10.01, करनाल 8.24 फीसद मतदान हुआ।

9 बजकर 57 मिनटपानीपत ग्रामीण क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 5.14, सिटी में 5, इसराना में 5.23, समालखा में आठ फीसद मतदान हुआ। 

9 बजकर 55 मिनट- सुबह नौ बजे तक करनाल लोकसभा में 8.24 फीसद मतदान हुआ।

9 बजकर 50 मिनट-समालखा में दो घंटे में आठ प्रतिशत रहा मतदान ।

9 बजकर 45 मिनट- समालखा हलका विधायक रवींद्र मच्छरौली ने गांव में पहुंचकर वोट डाला।

panipat

9 बजकर 30 मिनट- बूथ नंबर 44 पर 943 में से 175 वोट पड़ी।

9 बजकर 20 मिनट- थर्मल में वोट डालने जाते दिव्‍यांग साहब सिंह।

panipat

/panipat

/panipat

9 बजकर 15 मिनट-पानीपत के समालखा में आइटीआइ स्थित बूथ नंबर 167 पर कुछ समय तकईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा।

9 बजकर 10 मिनट-गांव मांडी के बूथ नंबर 182 में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते 26 मिनट मतदान प्रभावित रहा।

panipat

9 बजकर 05 मिनट- पानीपत के हलका इसराना के बूथ नंबर 155 में एक घंटा देरी से आठ बजे मतदान शुरू हुआ। इसकी वजह ईवीएम में खराबी बताई जा रही है

8 बजकर 55 मिनट- पानीपत सिटी में आठ बजे तक चार फीसद और ग्रामीण में पांच फीसद वोटिंग हुई।

8 बजकर 50 मिनट- समालखा में आठ बजे तक चार फीसद और इसराना में 3.1 फीसद वोटिंग हुई।

pa

8 बजकर 47 मिनट- बापौली बूथ नंबर 75 पर लगी महिलाओं की भीड़। 

panipat

8 बजकर 45 मिनट- 86 साल के प्रेम प्रकाश बीमार होने के बावजूद सेक्‍टर 25 बूथ पर मतदान करने पहुंचे। उन्‍हें पौधा देकर सम्‍मानित किया गया। 

panipat

8 बजकर 40 मिनट- पानीपत, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बूथ नंबर 9 पर वोट डालने के बाद निशान दिखाते आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण अग्रवाल व उनकी पत्नी सारिका अग्रवाल।

8 बजकर 31मिनट- पानीपत समालखा में बूथ नंबर 145 पर किसी कारणवश ईवीएम मशीन न चलने पर वोट डालने के इंतजार में लाइन में लगे वोटर। ईवीएम सुबह सात बजे से ही नहीं चल पाई है । मतदाताओं का कहना है कि पहले देखने के बावजूद भी ऐसा होना व्‍यवस्था पर सवाल ।

/panipat

8 बजकर 30मिनट- पानीपत में भाजपा महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष डॉ अर्चना गुप्‍ता और आंखों के विशेषज्ञ डॉ अनिल गुप्‍ता सरकारी स्‍कूल सेक्‍टर 11 में मतदान के बाद खुशी जाहिर करते।

jind

जींद में चौधरी बिरेंद्र सिंह परिवार सहित मतदान करने।

panipat

करनाल में कांग्रेस प्रत्‍याशी कुलदीप शर्मा परिवार सहित मतदान करने के बाद खुशी जाहिर करते।

panipat

8 बजकर 29 मिनट- बापौली की सरपंच डिंपल रावल ने किया मतदान।

panipat

/panipat

वीडीओ कार्यालय मतलौडा के मीटिंग हॉल में बने पोलिंग बूथ के बूथ नंबर 52 पर मतदान करने पहुंचे परिवहन मत्री कृष्ण लाल पंवार।

panipat

पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बने मतदान केंद्र के सेल्फी प्वाइंट पर मतदान के बाद सेल्फी लेते अमित पंवार साथ में पत्नी संगीता बेटे सामर्थ और बेटी अलीशा।

panipat

मतदान करके बाहर आए संजय भाटिया और अंजू भाटिया।

panipat

panipat

भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया की पत्नी अंजू भाटिया राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन पर मतदान करने पहुंचीं।

ये भी जानें
एक ईवीएम में 16 प्रत्याशी, दूसरी में नोटा का ऑप्शन
इस बार करनाल लोकसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। हर बूथ पर दो-दो ईवीएम होंगी। एक ईवीएम पर सभी 16 प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न होंगे। नोटा का बटन दूसरी ईवीएम में होगा। नोटा को भी उम्मीदवार माना जाएगा। ये दोनों ईवीएम वीवीपैट से जुड़ी होंगी। 

पानीपत के 8,29,395 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला 

  • विस क्षेत्र     पुरुष         महिला टीजी कुल मतदाता  
  • पानीपत ग्रामीण   128304        107358 9          235671
  • पानीपत सिटी    114313         99435         10           213758
  • इसराना (एससी) 93312        79599 01           172912
  • समालखा    111923        95129 02           207054
  • कुल     447852 381521 22             829395

शहर सबसे ठंडा है तो समालखा सबसे गर्म
 लोकसभा चुनाव में प्रशासन व पुलिस की नजर संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर है। जिले में ऐसे 130 बूथ हैं। इनमें 83 संंवेदनशील और 46 अति संवेदनशील हैं। ग्रामीण विस में 24 संवेदनशील और 14 अति संवेदनशील बूथ हैं। समालखा में सबसे ज्यादा 22 संवेदनशील और 32 अति संवेदनशील हैं। जबकि पानीपत शहर में 10 और इसराना में 27 बूथ संवेदनशील हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशीन बूथों पर पुलिस की सामान्य ड्यूटी के अलावा पैरामिल्ट्री के जवान तैनात किए गए हैं। जिला में झारखंड पुलिस की तीन और पंजाब पुलिस की एक कंपनी आई है। जिला पुलिस के 1600 अधिकारियों और जवानों के साथ गुरुग्राम से 124 पुलिसकर्मी, मधुबन और नेवल से 400 कमांडों सुरक्षा में सहयोग देंगे। एसपी के साथ दो कंपनी और डीएसपी के साथ एक-एक कंपनी रिजर्व में होगी। डीएसपी क्राइम और इनके साथ एक कंपनी रिजर्व में रहेगी। किसी तरह के अपवाद की सूचना पर डीएसपी अपनी कंपनी के साथ पहुंचेंगे। 

इस बार खास आपके लिए 
पेट्रोल, डीजल, होटल व रेस्तरां में खाने-पीने पर छूट 
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनवरी 2001 में जन्में युवाओं को वोट देने के बाद फन सिनेमा और पीवीआर में फ्री फिल्म दिखाई जाएगी। पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 17 युवा हैं। वहीं गोल्ड होटल, ग्रांड प्लाजा, हनु स्वीट््स, महाराजा होटल, स्वर्ण महल, अवध और मि_न स्वीट््स के प्रबधंकों ने सर्वसम्मति से मतदाताओं को जलपान व खानपान पर 15 प्रतिशत छूट देने का फैसला लिया है। आईओसीएल ने मतदान करने वालों को व्यक्तिगत व्हीकल पर प्रति लीटर 50 पैसे की छूट दी है। इन सबके लिए मतदाता को अपनी अंगुली पर मतदान करने का निशान दिखाना होगा।

50 पोलिंग बूथ पर तीसरी आंख का पहरा 
पानीपत जिले में 50 पोङ्क्षलग बूथ पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा। शहरी विधानसभा क्षेत्र में 12 बूथ, ग्रामीण में 12 बूथ, समालखा में 14 बूथ व इसराना के 12 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन बूथों पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतलौडा क्षेत्र के 4 गांवों के 9 पोङ्क्षलग बूथ पर कैमरे लगे हैं। सींक गांव के राजकीय स्कूल में बने पोङ्क्षलग बूथ नंबर 152, 153, नारा में बने पोङ्क्षलग बूथ नंबर 59,61, नया नारा के पोङ्क्षलग बूथ नंबर 63 व मतलौडा के पोङ्क्षलग बूथ नंबर 47, 51, 52 व 54 पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतलौडा के बीडीपीओ कार्यालय में बने बूथ नंबर 52 पर प्रदेश के परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार अपनी वोट डालेंगे।               

बिजली विभाग के अधिकारियों ने किया बूथों का दौरा
मतलौडा क्षेत्र में बने पोङ्क्षलग बूथों पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मुस्तैद नजर आए। गांव भालसी व मतलौडा के राजकीय स्कूल में बने पोङ्क्षलग बूथ पर दौरा करने आए मतलौडा 33 केवी सब डिवीजन के जूनियर इंजीनियर शिव कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर बिना बाधा के लगातार बिजली सप्लाई की जाएगी। ताकि कहीं पर कोई दिक्कत न हो। स्पेशल इमरजेंसी टीम का गठन किया गया है। जो कि 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। किसी भी पोङ्क्षलग बूथ पर बिजली की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जेनरेटर का प्रबंध भी करवाया गया है

पैसे साथ लेकर चल रहे हैं तो ये जरूर करें
व्यक्ति अपने साथ केवल 50 हजार रुपये तक की धनराशि ही लेकर चल सकता है। इसके लिए भी उसको उक्त धनराशि के स्पोर्टिंग दस्तावेज मौके पर ही प्रस्तुत करने होंगे। ऐसा नहीं करने पर धनराशि मतदाताओं को लुभाने, धमकाने और रिश्वत के प्रयोग के लिए लाई मानी जाएगी। 


आपके काम की 5 बातें 
गलत उम्मीदवार को वोट गया है तो दूसरा वोट मांगे
इस बार ईवीएम को वीवीपैट के साथ जोड़ा है। वोट डालने के बाद बटन को सात सेकंड तक दबाए रखें। इसमें एक बीप की आवाज आएगी। ध्यान रखें कि वीवीपैटी स्लिप निकलने तक बटन को अंगुली से न हटाएं। वीपीपैट स्लिप के साथ अपने वोट का मिलान सुनिश्चित करें। अगर आपका मिलान ठीक नहीं है तो आप रूल 49 एमए के तहत चुनाव अधिकारी को अपनी शिकायत दर्ज कराएं। आरओ परमिशन पर आपको पुन: मतदान का अधिकार होगा। उस वक्त बूथ के पोङ्क्षलग अधिकारी और सभी एजेंट आपके साथ ही मौजूद रहेंगे। आपका आरोप सही पाया जाता है तो ईवीएम वीवीपैट को तुरंत बदल दिया जाएगा। अगर आरोप गलत पाया जाता है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वोटर कार्ड नहीं है तो 11 अन्य होंगे मान्य 
मतदाता का नाम सूची में है और उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो अन्य आइडी कार्ड और पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने 11 प्रकार के पहचान पत्र मान्य किए हैं। इनमें ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र से भी अपना मतदान कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमे का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और एमएलसी की ओर से जारी किया गया अधिकारिक पहचान पत्र और आधारकार्ड में से कोई एक पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। 

मतदान के लिए किस टाइम जाएं
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई रविवार को प्रात: 7 बजे शुरू होगा। इससे पहले छह बजे विभिन्न पार्टियों और उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया जाएगा। मतदान शाम को छह बजे तक चलेगा। उस वक्त तक लाइन में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान का अधिकार होगा। पोङ्क्षलग अधिकारी ऐसे मतदाताओं को अपने हस्ताक्षरयुक्त स्लिप या पहचान देगा। उसको दिखाकर ही मतदान करने का अधिकार होगा। 

वोटर स्लिप नहीं तो घबराए नहीं 
मतदाताओं को अधिकारिक फोटोयुक्त वोटर स्लिप दी गई है। जिस पर मतदाता का नाम, उसका फोटो, पोङ्क्षलग स्टेशन का नंबर और वोटर संख्या है। स्लिप के पीछे मतदान केंद्र तक पहुंचने का मार्ग भी दर्शाया गया है। आपके पास स्लिप नहीं है तो ङ्क्षचता न करें। मतदान केंद्र के बाहर सुविधा केंद्र पर  वोटर स्लिप दी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है। कोई भी मतदाता अपने व्यक्तिगत विवरण के साथ वोटर सर्च इंजन से वोटर सीरियल नंबर और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है। वोटर असिस्टेंट की शुरूआत भी की गई है। 

किसी और ने आपका वोट डाल दिया है तो टेंडर वोट मांगें
आप मतदान करने अपने बूथ पर गए हैं, लेकिन किसी ने आपके वोट का प्रयोग कर दिया है तो आप केंद्र पर किसी तरह का विवाद न करें और न ही मतदान किए बिना वापस आएं। आप पोङ्क्षलग अधिकारी के सामने अपनी बात रखें। वे आपके दावे और आरोपों की जांच करेंगे। अगर आप सही पाए जाते हैं तो आपको टेंडर वोट दिया जाएगा। हर बूथ पर 20-20 बैलेट पेपर दिए गए हैं। इन बैलेट पेपर से आप अपने उम्मीदवार को मतदान कर सकते हैं। 

दिक्कत है तो यहां संपर्क करें
मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी है और पोङ्क्षलग अधिकारी आपकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं तो 1950 टोल फ्री नंबर पर किसी भी मामले की सूचना दे सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में कानून एवं व्यवस्था बिगडऩे पर सूचना दे सकते हैं। 

मतदान प्रतिशत

  • वर्ष प्रतिशत 
  • 1980 64.76
  • 1984 66.84
  • 1989 64.41
  • 1991 65.84
  • 1996 70.48 
  • 1998 68.99
  • 1999 63.68
  • 2004 65.72
  • 2009 67.72
  • 2014 73.00
  • 2019 100 का टारगेट 

मतदान के लिए आई जागरूकता 
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 2009 के लोकसभा चुनाव में जिला में 65.03 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2014 में यह बढ़कर 69.71 प्रतिशत पहुंच गया था। इसराना विधानसभा में सबसे अधिक 72.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद समालखा में 71.21 और पानीपत ग्रामीण में 69.19 प्रतिशत वोङ्क्षटग हुई थी। पानीपत शहरी विधानसभा में सबसे कम 66.40 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.