जागरण संवाददाता, पानीपत : भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के आत्महत्या करने के मामले की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम) 26 नवंबर के बाद ही पानीपत आएगी। 26 को किसानों का दिल्ली कूच है। इससे निपटने के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस लगी हुई है। वहीं एसआइटी तहसील कैंप के 15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलब की है। करनाल रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने फुटेज मंगवाई है। हरीश के आत्महत्या के मामले में थाना माल टाउन में एसपी मनीषा चौधरी, तहसील कैंप के तत्कालीन चौकी प्रभारी एसआइ बलजीत मलिक और इएसआई महाबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज है। हरीश शर्मा की बेटी पार्षद अंजलि ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए। अन्य दो यू ट्यूब चैनल वालों पर भी केस दर्ज किया जाए। पहले से दर्ज मामले को आनलाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को पिता की फतेहपुरी चौक पर रस्म क्रिया की जाएगी। अगर तब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वे गृहमंत्री अनिल विज से मिलेंगी और कार्रवाई की मांग करें। पति तहसील कैंप के मोदी थे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को भाजपा नेता व पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। हरीश की पत्नी प्रेमलता विलाप करने लगी और बोली कि पति लोगों की भलाई के लिए डटे रहते थे। वे तहसील कैंप के नरेंद्र मोदी थे। पुलिस ने इस तरह से घर पर दबिश दी जैसे कि पति आतंकवादी थे। पुलिस ने ही उनके पति की जान ले ली। आरोपित तत्कालीन चौकी प्रभारी एसआइ बलजीत सिंह और इएसआइ महाबीर को गिरफ्तार किया जाए। दुख हुआ, जब सांसद की पत्नी ने रोष प्रदर्शन के दौरान कहा कि शव की दुर्गति न करें। पति उसने खोया है। पुलिस अब भी सुनवाई नहीं कर रही है। ऐसा कहकर वे बेटी अंजली की गोद में सिर रखकर अचेत हो गई। अध्यक्ष धनखड़ ने आश्वासन दिया कि परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
डीएसपी के तबादले की मांग पर विधायक ढांडा ने फटकार लगाई
नारा गांव के दिनेश शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मांग की थी कि डीएसपी क्राइम राजेश फोगाट का तबादला किया जाए। डीएसपी के कहने पर सीआइए की टीमों ने हरीश शर्मा के घर के बाहर दबिश दी थी। इसी वजह से हरीश ने जान दे दी। पास बैठे ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने दिनेश को डांट दिया और कहा कि ऐसे मौके पर शिकायतबाजी ठीक नहीं।
डिप्टी सीएम के बयान पर चुप्पी साधी
मीडिया ने भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से पूछा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरीश शर्मा की मौत के मामले में एसपी पर दर्ज केस की खिलाफत की है। इस पर धनखड़ जवाब नहीं दे पाए। वे चुप्पी साध गए। इस मामले वे नपे-तुले जबाव देते रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे