बाबा की समाधि पर पहले विवाद, बाद में सहमत हुए लोग

इसराना के एक मंदिर के बाबा का देहांत हो गया। बाबा की समाधि को लेकर लोगों में एकराय नहीं बनी। देर शाम होते हुए लोग एकत्र होने लगे। इससे पहले की कोई विवाद होता लोगों ने आपस में एक राय बना। तय हुआ कि बाबा की समाधि होगी। कोई इस पर आपत्ति नहीं करेगा।
Publish Date:Sat, 28 Nov 2020 07:45 AM (IST)Author: Jagran