Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद, इन जगहों पर जाने की अनुमति नहीं
Republic Day 2022 गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिला की पूरी पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिससे पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी। वहीं पुलिस लाइन रोड काे भी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। कोरोना काल में गणतंत्र दिवस समारोह को कुछ बंदिशों के साथ मनाया जाएगा। भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिला की पूरी पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जिससे पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी। वहीं पुलिस लाइन रोड काे भी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके लिये पुलिस लाइन रोड के दोनों ओर बेरिकेट्स लगाकर लोगों की आवाजाही बंद कर दी है।
बता दें कि पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसके लिये पुलिस ने नाके लगा दिये हैं। जिसमें सबसे पहले आइटीआइ के पास पुलिस लाइन रोड पर चौक पर नाका लगाया गया है। इसमें से गणतंत्र दिवस में पहुंचने वालों को ही प्रवेश दिया गया जाएगा। इसके अलावा पुलिस लाइन चौक पर भी वेरिकेट्स लगा दिये गए हैं। यहां से भी किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा।
अनाज मंडी में भी की गई व्यवस्था
जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्राथमिकता के तौर पर पुलिस लाइन मैदान में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। यदि मौसम अचानक खराब हुआ तो उसके विकल्प के रूप में अनाज मंडी में भी व्यवस्था की जा रही है। इसके चलते मंगलवार को अनाज मंडी अंबाला शहर में मंच वगैरह को तैयार किया गया। जहां साफ सफाई के साथ साथ शेड में पर्दे भी लगाए गए।
पुलिस लाइन मैदान में दिन भर चली तैयारी
पुलिस लाइन मैदान में दिन भी मैदान को तैयार करने में कर्मी जुटे रहे। बीते दिनों हुई बरसात से जलभराव की स्थिति हो गई थी। जिससे पुलिस लाइन मैदान में मिट्टी होने से कीचड़ बन गया। इसको दुरूस्त करने के लिए मिट्टी के कैंटर लाये गए, ताकि कार्यक्रम के दौरान परेड और झांकियां निकाली जा सके।
Edited By Rajesh Kumar