Move to Jagran APP

पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, अब लगा रहे सिफारिश

हरियाणा के पानीपत में कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए हेल्‍थ वर्कर्स ने पहले रजिस्‍ट्रेशन नहीं करवाया। अब वैक्‍सीन के लिए विभाग के चक्‍कर लगा रहे हैं। बता दें कि पानीपत में कोविशील्‍ड वैक्‍सीन की 6660 डोज स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को मिली है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 12:29 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 12:29 PM (IST)
पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, अब लगा रहे सिफारिश
हरियाणा के पानीपत में यहां लग रही कोरोना वैक्‍सीन।

जेएनएन, पानीपत। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 6660 डोज स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। इतने ही लाभार्थियों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले हेल्थ वर्कर्स अब टीका लगवाने के लिए केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं।

loksabha election banner

दरअसल, दिसंबर-2020 में स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी-प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। इनमें डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट्स, लैब टैक्नीशियन, लिपिकीय स्टाफ, आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर्स, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आउटसोर्सिंग स्टाफ आदि शामिल हैं।सभी से नाम, मोबाइल फोन नंबर, कोई एक पहचान पत्र मांगा गया था। सभी को रिमाइंडर भी भेजा गया था। तब जाकर 6660 हेल्थ वर्कर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें साढ़ेे चार हजार सरकारी, बाकी प्राइवेट हेल्थ वर्कर हैं।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा के मुताबिक उस समय बहुत से हेल्थ वर्कर्स रहे, जिन्होंने कोरोना टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से इंकार या लेटलतीफी की थी। प्राइवेट सेक्टर के हेल्थ वर्कर्स अधिक हैं। कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने, वैक्सीन का साइड इफेक्ट नहीं होने के कारण अब टीका लगवाने की जिद कर रहे हैं।

नहीं जुड़ सकता अब नाम

सिविल सर्जन के मुताबिक कोविन एप में फिलहाल नया नाम जोड़ने का विकल्प नहीं है। जितने लाभार्थी रजिस्टर्ड हैं, उतनी ही डोज मिली हैं। ऐसे लोग अगले चरण में रजिस्टेशन का प्रयास कर सकते हैं।

यूं है टीकाकरण के चरण

पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग का स्टाफ, नगर निगम और नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगना है। इनके अलावा जनप्रतिनिधियों और कुछ मीडियाकर्मियों की बारी भी आ सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण के लाभार्थियों की सूची मुख्यालय भेज दी है। 6600 डोज की अनुमति भी मिल गई है।

तीसरा और चौथा चरण

तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगाें और टीबी, रक्तचाप, शुगर, कैंसर, हार्ट व किडनी संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों को टीका लगना है। चौथे चरण में 50 वर्ष व इससे कम आयु के लोगों को टीका लगेगा।

इन्हें नहीं लगेगा टीका

-गर्भवती महिलाएं

-स्तनपान कराने वाली महिलाएं

-18 साल से कम आयु के बच्चे-किशोर

-अस्पतालों में उपचाराधीन मरीज

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जाब कार्ड, पेंशन दस्तावेज व स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड। महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारटी कार्ड, जनप्रतिनिधियों द्वारा जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक अथवा पोस्ट आफिस की पासबुक। केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आइडी कार्ड।

अब तक जिला में हुआ टीकाकरण

14 जनवरी 140

18 जनवरी 130

19 जनवरी 280

20 जनवरी 50

21 जनवरी 303

22 जनवरी 299

23 जनवरी 320

25 जनवरी 1220

अब तक कुल 41.17 फीसद हेल्थ वर्कर्स को लगा टीका

प्रथम चरण में 6660 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना है। आठ दिन के टीकाकरण में(41.17 फीसद) को टीका लगा है। 3918 हेल्थ वर्कर्स बाकी है। ये हालात तब हैं जब इसी माह में पहला चरण पूरा करने के आदेश उच्चाधिकािरयों के हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.