Move to Jagran APP

रेलवे ने त्‍योहारों पर पंजाब व हरियाणा के लिए शुरू की स्‍पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइम

भारतीय रेलवे ने त्‍याेहारों को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा के लिए स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को काफी सुविधा होगी। ये ट्रेनें हरिद्वार से अमृतसर कोलकता से अमृतसर तथा कोलकता से नंगलडैम के बीच शुरू की गई हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 07:25 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:25 AM (IST)
रेलवे ने त्‍योहारों पर पंजाब व हरियाणा के लिए शुरू की स्‍पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइम
रेलवे ने पंजाब एवं हरियाणा के लिए तीन त्‍योहारी स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। (फाइल फोटो)

यमुनानगर, जेएनएन।  Indian Railways: रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा के लिए त्‍योहारी स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे द्वारा हरिद्वार से अमृतसर, कोलकता से अमृतसर तथा कोलकता से नंगलडैम के बीच फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया रहा है।

loksabha election banner

रेलवे ने अमृतसर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 03006)  20 जनवरी से 22 जनवरी तक रोजाना अमृतसर से शाम से छह बजकर 25 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन साढ़े सात बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, बख्ती्यारपुर, पटना साहेब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सबर, दिलदारनगर, जमनियां, पंडित दीन दयाल उपाध्यापय जं, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, से गुजरेगी।

यह ट्रेन बादशाहपुर, परतापगढ़, अमैठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सअर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौेर, फगवाड़ा, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी तथा ब्याबस स्टेशनों पर भी दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

इसके अलावा 21 जनवरी को कोलकता-अमृतसर-कोलकता (ट्रेन नंबर 02317/02318) फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी। यह ट्रेन कोलकता से सुबह सात बजकर 40 मिनट पर चलेगी। यह अगले दिन शाम को पांच बजकर 20 मिनट पर अमतृसर पहुंचेगी। वापसी में अमृतसर-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर को दो बजकर 45 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधूपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याबय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

इसी तरह से 21 जनवरी को कोलकता-नंगलडैम फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 02325) कोलकता से सुबह सात बजकर 40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम तीन बजकर 55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी में  नंगलडैम-कोलकता फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी (ट्रेन नंबर 02326) 23 जनवरी को नंगलडैम से सुबह छह बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर कोलकता पहुंचेगी।

रास्ते में यह रेलगाड़ी आसनसोल, जेसीडी, झाजा, क्यिूल, पटना, पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यह भी पढ़ें: ढाबे पर रोटी मांगी तो पहचान ली आवाज, 19 वर्ष से बिहार से लापता चाचा लुधियाना में इस हाल में मिला


यह भी पढ़ें: यह कैसा शांति मार्च: पंजाब में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टरों में लगवाए जा रहे हैं लोहे के राॅड

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.