Move to Jagran APP

रहस्‍यमय धमाके से हिला अंबाला, पुलिस ने आइओसी, एयरफोर्स और आर्मी बेस से साधा संपर्क

अंबाला में धमाके से लोगों में हड़कंप मच गया। धमाके से लोग घरों और हॉस्पिटल से बाहर आ गए। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पा रहा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 12:56 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:56 AM (IST)
रहस्‍यमय धमाके से हिला अंबाला, पुलिस ने आइओसी, एयरफोर्स और आर्मी बेस से साधा संपर्क
रहस्‍यमय धमाके से हिला अंबाला, पुलिस ने आइओसी, एयरफोर्स और आर्मी बेस से साधा संपर्क

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। अंबाला में सवा ग्यारह बजे एक जोरदार धमाका हुआ। लोग घरों और हॉस्पिटल से बाहर निकल आए। गाडिय़ों को भी लोगों ने रोक दिया। धमाके की वजह से खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए। पुलिस विभाग ने तुरंत आइओसी यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एयरफोर्स और आर्मी से संपर्क साधा। वहीं धमाके के बाद से हरियाणा-पंजाब बार्डर में चेकिंग बढ़ा दी गई।

loksabha election banner

पुलवामा हमले के बाद अंबाला को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को भी सतर्क कर दिया गया। लेकिन सोमवार करीब सवा ग्यारह बजे एक धमाके से लोग दहशत में आ गए। धमाके की आवाज आसपास के गांव और जिलों में भी सुनाई दी। लोगों ने फोन करके धमाके की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। 

एयरफोर्स स्टेशन में बम डिफ्यूज करने की अफवाह
धमाके के बाद से ही तरह-तरह की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप ग्रुपों में एयरफोर्स स्टेशन में बम डिफ्यूज करने की अफवाह भी फैली। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन, आइओसी और आर्मी बेस से सूचना जुटाई गई। अभी तक कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। आखिर धमाके की वजह क्या थी और कहां हुआ, इसका पता नहीं लग पा रहा है।

बम विस्फोट नहीं हुआ
एसपी मोहित हांडा ने बताया कि धमाके की आवाज सुनाई दी है। धमाके के बाद से एयरफोर्स और आर्मी अधिकारियों से बातचीत की गई है। सभी ने धमाका सुना है, लेकिन वजह अब तक सामने नहीं आई है। एसपी ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए, किसी तरह का बम विस्फोट नहीं हुआ है। वहीं पंजाब हरियाणा बार्डर पर रु‍टीन चेकिेंग होती है। धमाके के बाद चेकिेंग में सख्ती कर दी गई।

अमृतसर में भी आई थी आवाजें
बता दें, इसी माह अमृतसर में भी जम्मू-कश्मीर और पंजाब के आसमान में जबरदस्त आवाज आई थी। इसके बाद लोग दहशत में आ गए थे। देर रात करीब सवा एक बजे हुए जोरदार धमाकों से शहर के लोग सहम गए थे। उस वक्त धमाकों के बारे में पता नहीं चल पाया था। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ था कि वायु सेना के कई फाइटर जेट ने एक्सरसाइज की, जिससे यह तेज आवाजें आई थी।

धमाके से पुलिस अलर्ट
धमाके के तुरंत बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। आर्मी और वायुसेना तक सतर्क हो गई। इस धमाके के कारण कई घरों की खिड़कियों के शीशे चटक गए जबकि कुछ घरों की दीवारों में दरारें आ गईं।

दैनिक जागरण टीम ने की पड़ताल 

  • मौसम विभाग भी बेखबर
  • दैनिक जागरण टीम ने इन धमाके की पुष्टि के लिए चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अंबाला में हुआ धमाका प्रकृतिक नहीं था। न ही बादल के फटने की इस तरह की कोई आवाज होती है। 
  • शंभू बैरियर पर हुआ धमाका, निकली अफवाह
  • इस दौरान सूचना मिली की यह धमाका शंभू बैरियर पर हुआ है। वहां पर पंजाब पुलिस भी तैनात है। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो यह दावे भी हकीकत नहीं बन सके। मौके पर पंजाब पुलिस तो थी लेकिन वह रूटीन में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्हें भी धमाका सुनाई दिया, लेकिन कहां हुआ यह नहीं पता।
  • बम की अफवाह भी झूठी
  • एयरफोर्स स्टेशन में बम डिफ्यूज करने की अफवाह भी फैली। अधिकारियों से संपर्क किया गया। पुलिस सूत्रों ने भी पता किया, लेकिन ये भी अफवाह ही थी।

सुबह के समय हुए जोरदार धमाके के बाद घर के भीतर कमरे की दीवार में दरार आ गई। हम सभी सहम गए थे। इसी कारण सभी घर से बाहर निकले थे।
कमल मक्कड़, मोती बाग।

मैं उस समय स्कूल में ही थी। जोरदार धमाका सुनाई दिया। हम सभी को लगा कि शायद कोई बम फटा है। सभी ने बाहर आकर देखा लेकिन कुछ नहीं था।
गुरप्रीत कौर, शिक्षक, मटेहड़ी शेखां स्कूल।

ये भी हो सकता है: आवाज की रफ्तार से तेज गति को तोड़ते ही होता है धमाका
लड़ाकू विमान जो साउंड बैरियर आवाज की रफ्तार से तेज गति को तोड़ देते हैं, उनसे धमाके जैसी आवाज आती है। इस गति को सुपरसोनिक गति कहा जाता है। उस समय पैदा हुए वेक्यूम से विस्फोट होता है और लगता है कि जैसे बम फटा हो। मिराज, सुखोई-30, मिग-29, जगुआर ऐसे ही फाइटर जहाज हैं जिनके तेज गति से उडऩे पर ऐसी आवाज आती है। यदि यह बहुत ऊंची उड़ान भरते हुए स्पीड को क्रॉस करें तो ज्यादा पता नहीं चलता लेकिन यदि निचले स्तर पर फ्लाई करते हुए यह तेज रफ्तार पकड़ें तो आवाज से घरों की खिड़कियों के शीशे, दीवारें तक में दरारें आना संभव है। राफेल भी इसी श्रेणी का लड़ाकू विमान है।
-कुलभूषण शर्मा, एयरफोर्स से सेवानिवृत्त, सार्जेंट। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.