Move to Jagran APP

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदला Panipat News

17 और 19 दिसंबर को दो सेक्सन में रेलवे का निर्माण कार्य चलेगा। मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदल गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 03:45 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 04:49 PM (IST)
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदला Panipat News
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों का शेड्यूल बदला Panipat News

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। अंबाला डिविजन के सिटी-शंभू और राजपुरा-शंभू स्टेशनों के बीच कट एंड कवर विधि से कम ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य होगा। 19 दिसंबर को निर्माण के चलते सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। दूसरी ओर सरहिंद -अंबौरा खंड पर रोपड़-भरतगढ़ स्टेशनों के बीच लो-हाइट सब-वे का निर्माण होगा। 17 दिसंबर को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनें रद हैं तो कुछ को रोक कर चलाया जाएगा। 

loksabha election banner

रोपड़-भरतगढ स्टेशन के बीच निर्माण के चलते प्रभावित ट्रेन 

ट्रेन नंबर 64515 अंबाला-नंगलडैम 17 दिसंबर रोपड़-नंगलडैम के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 64516 नंगलडैम-अंबाला रोपड़ और नंगलडैम-रोपड़ के बीच नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 64511 सहारनपुर-ऊना हिमाचल की यात्रा 17 दिसंबर को शुरू होगी और रोपड़ में समाप्त होगी। रोपड़-ऊना हिमाचल के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। ट्रेन नंबर 64512 ऊना हिमाचल रोपड़ और ऊना हिमाचल के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। ट्रेन नंबर 64563 अंबाला चंडीगढ़-अंबौर-सौरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 64564 अंबौर और अंबाला अंबौर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगा

अंबाला-लुधियाना सेक्शन पर काम के चलते ट्रेन रद

19 दिसंबर को ट्रेन संख्या 64516 नंगलडैम-सहारनपुर रद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 74645 अंबाला-जालंधर, 64517 अंबाला-नंगलडैम पैसेंजर 19 दिसंबर को नहीं चलेगी। 

आंशिक रूप से रद होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 54552 बठिंडा-अंबाला पटियाला-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 54551 अंबाला-बठिंडा अंबाला-पटियाला के बीच और ट्रेन नंबर 54553 अंबाला-धूरी पटियाला के बीच 19 दिसंबर को रद रहेगी। 

इन ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस राजपुरा और सरहिंद में चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते डायवर्ट होने के कारण रुकेगी। ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 18 दिसंबर को अंबाला सिटी, राजपुरा और सरहिंद में चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते डायवर्ट होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 19469 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 19 दिसंबर को सरहिंद और राजपुरा में ठहराव नहीं होगा। ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस साहनेवाल-चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट होने के कारण खान, सरहिंद और राजपुरा में नहीं ठहरेगी। ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-साहनेवाल और चंडीगढ़ के रास्ते परिवर्तित मार्ग के कारण सरहिंद में ठहराव नहीं होगा। ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस साहनेवाल-चंडीगढ़ के रास्ते डायवर्ट होने के कारण खन्ना, सरहिंद और अंबाला सिटी में नहीं आएगी। ट्रेन नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 19 दिसंबर को अंबेडकर नगर एक्सप्रेस यात्रा, साहनेवाल-चंडीगढ़ के रास्ते डायवर्ट होने के कारण खन्ना और सरहिंद में नहीं ठहरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.