Move to Jagran APP

पानीपत में आज मिलेंगी कोविशील्ड की 8000 डोज

स्वास्थ्य विभाग ने 29 स्थानों पर टीकाकरण किया। इन केंद्रों में 1617 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी डोज लगवाई। उधर वीरवार दोपहर तक कोविशील्ड की

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 06:18 AM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 06:18 AM (IST)
पानीपत में आज मिलेंगी कोविशील्ड की 8000 डोज
पानीपत में आज मिलेंगी कोविशील्ड की 8000 डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग, निजी अस्पतालों और सामाजिक संगठनों की मेहनत रंग ला रही है। रामनवमी का अवकाश होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने 29 स्थानों पर टीकाकरण किया। इन केंद्रों में 1617 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी डोज लगवाई। उधर, वीरवार दोपहर तक कोविशील्ड की 8000 डोज जिला वैक्सीन सेंटर में पहुंचेंगी।

loksabha election banner

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि कोविशील्ड की डोज अलॉट हो गई हैं। फार्मासिस्ट वीरवार को स्टॉक लेने जाएंगे। बुधवार का टीकाकरण लक्ष्य 2900 का था। सुबह नौ से शाम चार बजे तक 1215 ने पहली, 456 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल आयु वर्ग के 1198 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। दूसरी डोज लगवाने वाले 272 लोग शामिल हैं। 416 सीनियर सिटीजन ने डोज लगवाई। इनके अलावा 25 हेल्थ वर्कर्स, 23 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया।

डा. पासी के मुताबिक अब तक 100108 लाभार्थियों को 111494 डोज लग चुकी हैं। वीरवार को 27 से अधिक केंद्रों में वैक्सीनेशन होगा। एक मई से सभी बालिगों को टीका लगना है। सीएचसी-पीएचसी स्तर पर डाटा जुटाया गया है।

ऐसे चला टीकाकरण कार्य

16 से 22 जनवरी 1046

23 से 29 जनवरी 1886

30 जनवरी से पांच फरवरी 566

06 से 12 फरवरी 2518

13 से 19 फरवरी 461

20 से 26 फरवरी 1359

27 फरवरी से 05 मार्च 813

06 से 12 मार्च 4889

13 से 19 मार्च 10076

20 से 26 मार्च 16432

27 मार्च से दो अप्रैल 14496

03 से 09 अप्रैल 15609

10 से 16 अप्रैल 22660

17 से 21 अप्रैल 10900 इन आंकड़ों पर भी डालें नजर

52408 पुरुषों ने लगवाई डोज

47688 महिलाओं को लगी डोज

12 अन्य ने भी लगवाया टीका

---------

आज इन स्थानों पर वैक्सीनेशन

-नवयुग स्कूल, बसंत नगर

-एवन पब्लिक स्कूल, जट्टू चौक

-तोताराम धर्मशाला, रेलवे रोड

-शिव मंदिर, धूप सिंह नगर

-परशुराम कालोनी, संजय कालोनी

-एसके स्कूल, बावर कालोनी

-जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, दलबीर नगर

-यूपीएचसी, राजीव कालोनी

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर-12

-सिविल अस्पताल, पानीपत

-सब डिविजनल अस्पताल, समालखा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.