Move to Jagran APP

पानीपत में बारिश से गर्मी उडऩ-छू, छह तक ऐसा ही रहेगा मौसम, 4-5 जून को होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि चार पांच जून को बारिश फिर से होने की संभावना है। इसी बीच बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट रहेगी। अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी तेज हवा चलने का अनुमान है

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 09:41 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 09:41 AM (IST)
पानीपत में बारिश से गर्मी उडऩ-छू, छह तक ऐसा ही रहेगा मौसम, 4-5 जून को होगी बारिश
पानीपत में बारिश से गर्मी उडऩ-छू, छह तक ऐसा ही रहेगा मौसम, 4-5 जून को होगी बारिश

पानीपत, जेएनएन। बारिश और हवा ने गर्मी से तो राहत दिलाई पर जगह-जगह जलभराव जरूर हो गया। शहर में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश होने से अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया। पिछले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री से कम आ चुका है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा।

loksabha election banner

शनिवार आधी रात को तेज हवा के बाद बारिश शुरू हुई। अल सुबह तक बारिश चलती रही। दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर को धूप निकली। शाम होते-होते बादल फिर से छा गए। सवा चार बजे तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार पांच जून तक बादल छाए रह सकते हैं। चार-पांच जून को बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ। तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिले के समालखा में सबसे अधिक 37 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पानीपत में 24 एमएम, इसराना में 10 एमएम, बापौली में 6 एमएम व मतलौडा में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

प्रदूषण स्तर में सुधार

बारिश होने से वायु प्रदूषण में सुधार रहा। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 70 एमजी पर आया। जो पांच दिन पहले 286 तक पहुंच गया था। सीपीसीबी के सेक्टर 19 में लगे वायु प्रदूषण मापक यंत्र से यह रिपोर्ट मिली।

इन जगहों पर भरा पानी

बारिश के कारण गंदे नाले, ड्रेन नंबर एक ओवर फ्लो हो गई। शहर में जगह-जगह, हैंडलूम बाजार, एसडी कॉलेज रोड, संजय चौक, माल गोदाम रोड, जीटी रोड पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने, आइबी स्कूल लेन, असंध रोड अंडर पास, खादी आश्रम के सामने, सनौली रोड सब्जी मंडी, सेक्टर 29 पार्ट दो, तहसील कैंप में जगह-जगह जल भराव हुआ। कुछ क्षेत्रों में तो रविवार देर शाम तक पानी नहीं उतरा।

सब्जी मंडी में ग्राहकी ठप

सुबह बारिश होने से सब्जी मंडी में ग्राहकी प्रभावित रही। रात 10 से सुबह चार बजे तक मंडी लगती है। मंडी शनिवार को बंद रही। रविवार को भी आवक कमजोर रही। किसानों ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में भी सब्जी कम टूट पाएगी। एक दो दिन आवक प्रभावित रहेगी।

4-5 जून को होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि चार पांच जून को बारिश फिर से होने की संभावना है। इसी बीच बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट रहेगी। अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी, तेज हवा चलने का अनुमान है।

बारिश से 9 डिग्री उतरा पारा, सब्जी बोने वाले किसानों की चिंता बढ़ी

रिफाइनरी : रिफाइनरी और इसके आस-पास स्थित गांवों में भी शनिवार अलसुबह और रविवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। सब्जियों की खेती कर रहे किसान इससे चिंतित नजर आए। खरबूजा, घीया, तोरी, ककड़ीह, खीरा जैसी फसलों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। किसान सुरेंद्र पाल ने बताया कि पिछले सीजन में ओले पडऩे के कारण गेहूं की फसल खराब हो गई थी। अब सब्जियां खराब होने से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को ज्यादा देर तक बेल वाली फसलों में पानी खड़ा नहीं होने देने की राय दी है।

समालखा में राहत

समालखा : आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं पुराना बस अड्डा सहित सर्विस लेन पर बरसाती  पानी जमा होने से कीचड़ बन गया। लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। गांव के ही सब्जी व अन्य चीजों की खेती करने वाले प्रवीण कुमार, रामफल सैनी और मीर हसन ने बताया कि बारिश से गन्ना, ज्वार, मूंग, सब्जी सभी को फायदा हुआ है। बारिश से अनाज मंडी में बाहर रखे गेहूं के कट्टे भीग गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.