Move to Jagran APP

8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, 100 दिनो मे बढ़े 13000 वोटर्स

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेक्टर 18 स्थित राजकीय कॉलेज मे 8वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बृहस्पतिवार को खास कार्यक्रम होगा।

By Edited By: Published: Thu, 25 Jan 2018 02:23 AM (IST)Updated: Thu, 25 Jan 2018 03:45 PM (IST)
8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, 100 दिनो मे बढ़े 13000 वोटर्स
8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, 100 दिनो मे बढ़े 13000 वोटर्स
जागरण संवाददाता, पानीपत। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सेक्टर 18 स्थित राजकीय कॉलेज मे 8वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बृहस्पतिवार को खास कार्यक्रम होगा। जिला उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर खरे जिले के चिन्हित मिलेनियम मतदाताओ को वोटर कार्ड सौपेगे। ये वह मतदाता है, जिनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ। खास बात यह है कि लगभग सौ दिनो मे जिले मे 12 हजार 825 मतदाता बढ़ गए है। <ढ्डह्म> जिला निर्वाचन कार्यालय से 10 जनवरी 2018 तक के मिले आंकड़ो के मुताबिक जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 7 लाख 91 हजार 229 मतदाता है। सबसे अधिक पानीपत ग्रामीण मे 2 लाख 21 हजार 343 मतदाता है। इनमे 1 लाख 547 महिला वोटर है। पानीपत शहर सीट क्षेत्र मे कुल मतदाता 2 लाख 2 हजार 445, इसराना एससी सीट क्षेत्र मे 1 लाख 68 हजार 811 और समालखा सीट क्षेत्र मे 1 लाख 98 हजार 630 मतदाता है। महिलाओ मतदाताओ की संख्या क्रमश: 93 हजार 889, 77 हजार 664 व 91 हजार 78 है। चारो विधानसभा क्षेत्रो मे महिला मतदाताओ की संख्या 45-46 प्रतिशत है। मतदान बढ़ावा को लेकर कराई गई क्विज प्रतियोगिता मे छाजपुर स्थित आरोही स्कूल की छात्रा मीनाक्षी व मुस्कान ने राज्य मे प्रथम तथा जोन मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। <ढ्डह्म> इन छात्राओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पंचकूला मे हो रहे आयोजन मे सम्मानित किया जाएगा। मिलेनियम वोटर के रूप मे जिले के चिन्हित 9 मतदाताओ को जिला उपायुक्त मतदाता पहचान पत्र सौपेगे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> चार माह मे काटी 807 वोट : <ढ्डह्म> जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर घर-घर हुए सर्वे के दौरान बीएलओ ने पूरे जिले मे 807 वोट निरस्त की है। ये वह वोट है, जिनमे मतदाता की मृत्यु हो चुकी है। दो स्थानो पर वोट बनवाई हुई थी। लड़की विवाह उपरांत ससुराल पहुंचने या फिर मतदाता दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गया हो। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> समय से नही मिलते पहचान पत्र : <ढ्डह्म> जिला निर्वाचन कार्यालय मे सबसे ज्यादा शिकायते मतदाता सूची-कार्ड मे नाम-पता मे त्रुटियां को लेकर है। इसके अलावा असंख्य शिकायत समय से मतदाता कार्ड नही मिलने की है। बताया गया है कि पहले पानीपत मे ही मतदाता पहचान पत्रो की छपाई होती थी। अब चंडीगढ़ और गुरुग्राम मे पिं्रटिंग होने से समस्या बढ़ गई है। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> फर्जी वोटिंग के चांस कम : <ढ्डह्म> निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामावली सूची और मतदाता पहचान कार्ड के लिए नया रंगीन फोटो मांगा जा रहा है। इससे फर्जी मतदान लगभग शून्य हो जाएगा। पहले पुराना फोटो ब्लैक एंड व्हाइट लगा होता था। फर्जी वोट डालने वालो को अस्पष्टता का लाभ मिल जाता था। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> जिले मे 763 पोलिंग केद्र : <ढ्डह्म> पानीपत की चारो विधानसभा सीट क्षेत्र मे जिला निर्वाचन कार्यालय ने 410 मतदान स्थल व 763 मतदान बूथ बनाए गए है। पानीपत ग्रामीण मे 97 मतदान स्थल व 197 बूथ, शहर सीट क्षेत्र मे 62 स्थल व 185 बूथ, इसराना मे 117 स्थल व 203 बूथ और समालखा मे 134 स्थल व 203 बूथ चिन्हित किए गए है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.