Move to Jagran APP

Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से एक और मौत, 78 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पानीपत में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं 78 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से अग्रसेन कालोनी के वृद्ध की मौत हुई। इसके अलावा 162 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 08:52 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 08:52 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में कोरोना से एक और मौत, 78 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पानीपत में सैंपल की कोरोना जांच करते हुए डाॅक्‍टर।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत की अग्रसेन कालोनी के 74 वर्षीय वृद्ध की कोरोना  संक्रमण से मौत गई। वीरवार को 78 कोरोना पॉजिटिव मिले। 162 लोग स्वस्थ हुए। अभी तक जिले में 83 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि वीरवार को 802 कोरोना सैंपल लिए गए। कोरोना केसों की संख्या 7090 हो गई है। इनमें से 1038 एक्टिव और 5868 रिकवर हो चुके हैं। 90 केस अनट्रेस हैं।

loksabha election banner

इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित

विराट नगर, रिफाइनरी, प्रकाश नगर, देशराज कॉलोनी, अमरभवन चौक, सेक्टर 25, मॉडल टाउन, एनएचबीसी, एनएफएल टाउनशिप,  वीवर्स कॉलोनी, एकता एन्क्लेव, सेक्टर 11, अग्रवाल मंडी, बाबरपुर, अंसल, उग्राखेड़ी, रमेश नगर, गांधी मंडी, गोपाल कॉलोनी और  सेक्टर 12 में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह से

सेक्टर 13-17, 18, बिचपडी, साईं कॉलोनी, ओल्ड दलबीर नगर,शांति नगर, शुगर मिल कॉलोनी, न्यू प्रकाश नगर, नारायण ङ्क्षसह पार्क, पुरेवाल कॉलोनी, देशराज कॉलोनी, सनौली रोड, करहंस, कृष्णा कॉलोनी समालखा, पट्टीकल्याणा, आट्टा, देहरा, पाथरी, परढाणा, ददलाना,जौरासी खालसा, किशनपुरा, आसन्नखुर्द, उझा, अटावला, सुभाष कॉलोनी, जलालपुर,पटेल नगर,सेक्टर-6 और महाराणा में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.