Move to Jagran APP

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान 2.0 के तहत 14 दिनों में हरियाणा में बने मात्र 30334 के गोल्डन कार्ड

हरियाणा में आयुष्‍मान भारत योजना के लिए जरूरतमंदों को जोड़ने की कवायद तेज कर दी गई है। आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के तहत हरियाणा में 14 दिनों में 30334 गोल्‍डन कार्ड बनाया गया। इसमें पानीपत 15वें नंबर पर है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 05:33 PM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 05:33 PM (IST)
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान 2.0 के तहत 14 दिनों में हरियाणा में बने मात्र 30334 के गोल्डन कार्ड
आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के तहत बन रहे कार्ड।

पानीपत, जागरण संवाददाता। आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के तहत 15 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाए गए विशेष पखवाड़े में 28 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मात्र 30 हजार 334 पात्रों के ही गोल्डन कार्ड बने हैं। जिला महेंद्रगढ़ 4052 पात्रों के कार्ड बनाकर अव्वल रहा, जबकि जिला पानीपत 996 कार्ड के साथ 15वें नंबर तक ही पहुंचा। नतीजा, स्टेट हेल्थ अथारिटी ने आपके द्वार आयुष्मान 2.0 को 15 अक्टूबर तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी और सूचना प्रबंधक सोहन ङ्क्षसह ग्रोवर ने संयुक्त रूप से जागरण को यह जानकारी दी है। डा. पासी ने बताया कि पखवाड़े के अंतराल में वेबसाइट नहीं चलने या दूसरी बाधाओं के कारण गांवों में कम संख्या में शिविर लगे। गोल्डन कार्ड भी कम ही बने हैं। इसी वजह से 15 दिनों का समय बढ़ाया गया है। इन दिनों में लगने वाले शिविरों का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

पानीपत में 3.71 लाख 879 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनने हैं। पात्रों की उदासीनता के कारण अभी तक मात्र 1.19 लाख 775 के ही कार्ड बने हैं। 2.52 लाख 104 के कार्ड बनने बाकी हैं। इतना ही नहीं, जिला में 6488 पात्र परिवार ऐसे हैं जिनमें एक व्यक्ति का ही गोल्डन कार्ड बन सका है। आगामी शिविरों के संबंध में आशा वर्कर्स को ट्रेङ्क्षनग दी गई है। योजना के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों ने भी एक-एक गांव गोद लेने का विभाग को आश्वासन दिया है।

आशा वर्करों को दिया टारगेट

-गांवों में खुले अटल सेवा केंद्र संचालकों से मीङ्क्षटग कर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाएं।

-गांवों में राशन डिपो के बाहर योजना के पात्रों के नाम की सूची चस्पा करें।

-डोर-टू-डोर सर्वे कर कार्ड नहीं बनवाने वालों का 20 अक्टूबर तक सिविल सर्जन कार्यालय में जमा कराएं।

आशा वर्कर को प्रति कार्ड 10 रुपये

गांवों में लगने वाले शिविरोंं में पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा वर्कर को प्रति कार्ड 10 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वर्कर्स को एक मिस्टेक फार्म भरने की ट्रेङ्क्षनग भी दी गई है, ताकि जिन पात्रों के नाम, पिता का नाम इत्यादि की त्रुटि हैं, उनके फार्म भरवा सकें।

विभिन्न जिलों में 15 से 28 सितंबर तक बने गोल्डन कार्ड

जिला गोल्डन कार्ड

महेंद्रगढ़-4052

रोहतक-2910

करनाल-2831

हिसार-2668

रेवाड़ी-2222

यमुनानगर-1838

सोनीपत-1657

सिरसा-1509

कैथल-1418

भिवानी-1414

फतेहाबाद-1337

कुरुक्षेत्र-1018

अंबाला-1016

जींद-1003

पानीपत-996

मेवात-572

गुरुग्राम-486

झज्जर-440

फरीदाबाद-359

पलवल-289

चरखी दादरी-189

पंचकूला-110


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.