Move to Jagran APP

निगम में भ्रष्टाचार की सीएम से शिकायत के 24 घंटे के भीतर सामने आया गड़बड़झाला

ठेकेदार आइएसआइ मार्का की किनारे झड़ी टाइल गली में लगाते पकड़ा प्राथमिक जांच में निकली कची मेयर अवनीत कौर ने शिकायत पर अपने सामने टाइलों की जांच कराई टाइल को टाइल से मारने पर ही भरभरा कर झड़ रहे थे कोने

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 10:12 AM (IST)Updated: Wed, 22 May 2019 10:12 AM (IST)
निगम में भ्रष्टाचार की सीएम से शिकायत के 24 घंटे के भीतर सामने आया गड़बड़झाला
निगम में भ्रष्टाचार की सीएम से शिकायत के 24 घंटे के भीतर सामने आया गड़बड़झाला

जागरण संवाददाता, पानीपत : मेयर अवनीत कौर ने नगर निगम में गड़बड़झाले की शिकायत सीएम को करने के चौबीस घंटे बाद ही वार्ड-2 में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाते ठेकेदार को पकड़ लिया। पार्षद पवन वाल्मीकि की शिकायत पर मेयर पहुंची थी। पार्षद का आरोप है कि 47 लाख की लागत से बनने वाली सड़क में ठेकेदार आइएसआइ मार्का की किनारे टूटी टाइलों का प्रयोग कर रहा है। मेयर की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। सामने आया कि ठेकेदार कच्ची टाइलों को गली के निर्माण में लगा रहा था। टाइल बनाने का प्रोसेस 28 दिन में पूरा होता है लेकिन ठेकेदार ने 15 दिन में ही टाइलों को उठा लिया। अब टाइलों को लेकर नगर निगम में हंगामा छिड़ गया है।

loksabha election banner

मेयर अवनीत कौर मंगलवार को दोपहर में वार्ड-2 में भैंसवाल से नमकीन फैक्ट्री तक 47 लाख से बनने वाली सड़क पर पहुंची। वार्ड पार्षद पवन वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि सड़क में गुणवतापूर्वक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा। ठेकेदार इसमें मनमानी कर रहा है। उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। उन्होंने मेयर के सामने ही दो टाइलों को आपस में मारकर क्वालिटी दिखाने का प्रयास किया। जहां पर टायलों के किनारे भरभराकर झड़ गए। मेयर ने इस पर चिता व्यक्त की और ठेकेदार से बातचीत की। मेयर ने टाइलों की जांच कराने के आदेश अधिकारियों को दिए। पार्षद का आरोप निम्न स्तर की लगाई जा रही टाइलें

वार्ड-2 के पार्षद पवन कुमार ने आरोप लगाया कि वह सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक गली निर्माण कार्य को जांचते रहे। आइएसआइ मार्का की टाइल लगाई जा रही थी, लेकिन अधिकतर किनारों से टूटी हुई थी। ठेकेदार को बदलने की कही, लेकिन उसने अनदेखा कर दिया। इस बारे में निगम के जेई और एमई को इसकी शिकायत दी। जेई मनजीत राठी ने मौके पर आकर काम रुकवा दिया था। उन्होंने एसई रमेश कुमार को फोन कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने चार-पांच टाइल सैंपल के लिए भेजने की कही। वह टाइल ले आया। मेयर अवनीत कौर उनकी सूचना पर पहुंचीं। उन्होंने जांच में टाइल फेल मिलने पर पेमेंट रुकवाने का आश्वासन दिया है। ठेकेदार कमी मिलने के बाद भी लगातार काम करने में लगा हुआ है। वह इसकी अपने सामने जांच कराएगा। ठेकेदार बोला लेबर की गलती से झड़ी टायल

वार्ड-2 में दो दिन से टायल लगाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों की कोई शिकायत नहीं थी। पार्षद ने काम पर आपत्ति जताई है। मेयर अवनीत कौर ने खुद मौका देखा है। उन्होंने ही गली निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया है। गली में रोड़ा पूरी मात्रा में डाला गया है। लेबर ने टाइल रखते समय सावधानी नहीं बरती। उसी के चलते टायल किनारों से झड़ गई थी। लेबर को सावधानी बरतने की हिदायत दी है। उसने टाइलों को बदलने की भी बात कही थी। वह लैब में जांच कराने को तैयार है। किसी तरह की कमी मिलेगी तो वह सारी टाइलें बदल देगा। हर्जाने का हकदार होगा।

संजय सहगल, पार्टनर, लार्ड शिवा सेल्स। वार्ड-2 में गली निर्माण में निम्न दर्जे की टाइल लगाने की सूचना मिली थी। जेई को मौके पर पहुंच प्राथमिक जांच के बाद ही काम बंद करा दिया था। ठेकेदार ने आगे कार्य शुरू किया है तो गलत है। वे बुधवार को ही थर्ड पार्टी से इसकी जांच कराएंगे। ठेकेदार की रिपोर्ट आने तक पेमेंट नहीं की जाएगी।

प्रदीप कल्याण, एमई, नगर निगम।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.