Move to Jagran APP

ओमिक्रोन: सीएम सिटी में सुरक्षा कवच के लिए लोग जागरूक, वैक्‍सीनेशन में हरियाणा में तीसरे नंबर पर करनाल

Omicron Latest Update News हरियाणा में वैक्‍सीनेशन के मामले में करनाल में रफ्तार तेज है। गुरुग्राम फरीदाबाद के बाद करनाल जिले में लगाई गई हैं सबसे अधिक वैक्सीन। करनाल में अब तक 1673132 लोगों को दी जा चुकी है डोज।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 15 Dec 2021 10:18 AM (IST)Updated: Wed, 15 Dec 2021 10:18 AM (IST)
ओमिक्रोन: सीएम सिटी में सुरक्षा कवच के लिए लोग जागरूक, वैक्‍सीनेशन में हरियाणा में तीसरे नंबर पर करनाल
वैक्‍सीनेशन में करनाल हरियाणा में तीसरे नंबर पर।

करनाल, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने का प्रयास निरंतर हो रहा है। इस दिशा में सबसे अधिक गुरुग्राम 40.42 लाख से अधिक, फरीदाबाद में 28.42 लाख से अधिक तथा करनाल में 16.73 लाख से अधिक को कोरोना वेक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि चौथे नंबर पर अंबाला 16.63 लाख वैक्सनीनेशन के साथ चौथे नंबर है। सोनीपत पांचवें नंबर पर आता है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है, इस समय कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वह आगे आएं और जिनका दूसरी डोज का समय पूरा हो चुका है उसको लगवाएं। करनाल जिले में करीब डेढ़ लाख लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जबकि उनका समय पूरा हो चुका है।

loksabha election banner

जिले में यह है कोरोना की स्थिति

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 611185 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिनमें से 567293 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1922 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40050 पाजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39489 मरीज ठीक होकर घर चले गए। मंगलवार को एक व्यक्ति ठीक होकर अपने घर गया है। जिला में अब तक 555 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना वायरस के छह पाजीटिव केस सक्रिय हैं।

जिले में यह हैं वैक्सीनेशन की स्थिति

पहली डोज 1073132

दूसरी डोज 626213

कुल 1673132

नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

किस आयु वर्ग के लोगों को कितनी लगाई जा चुकी है वैक्सीन

आयु वर्ग डोज की संख्या

18 से 44 998566

45 से 60 389913

60 प्लस 284653

जिले में कोविशील्ड की ज्यादा लोगों को लगी है डोज

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड की डोज ज्यादा आ रही है। इस समय 1291212 कोविशील्ड की डोज लगाई जा चुकी है, जबकि कोवैक्सीन की महज 381920 डोज ही लगाई जा सकी है। इसका मुख्य कारण यही है कि कोविशील्ड के मुकाबले कोवैक्सीन की सप्लाई कम आ रही है।

टीकाकरण में महिलाएं भी पुरूषों से कम नहीं

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों ने ज्यादा टीकाकरण कराया है। अब तक 859045 पुरूषों को टीकाकरण कराया है। वहीं 813800 महिलाओं को टीका लगाया गया है। मंगलवार को भी 124 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। लोगों में टीकाकरण की दूसरी डोज के प्रति उदासीनता दिखाई दे रही है।

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोरों पर है। लोगों से अपील है कि वह आगे आएं और टीकाकरण कराएं। मामले को लेकर लापरवाही ना बरतें। हर घर दस्तक अभियान के तहत भी हम हर घर कवर कर रहे हैं। घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं। मोबाइल वैन के माध्यम से भी टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अलग-अलग जगहों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। दूसरी डोज का समय पूरा करने वाले लोग जरूर लगवाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.