Move to Jagran APP

ओमिक्रोन के केस बढ़े तो पानीपत में वैक्‍सीनेशन को दौड़े लोग, 4 दिन में संख्‍या 12 हजार पार

ओमिक्रोन के केस सामने आए हैं। पानीपत में ओमिक्रोन की दस्‍तक के बाद लोगों ने वैक्‍सीनेशन कराना शुरू कर दिया है। चार दिनों से टीकाकरण लगातार 12 हजार के पार हो गया। वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती कर गई काम।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 11:51 AM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:51 AM (IST)
ओमिक्रोन के केस बढ़े तो पानीपत में वैक्‍सीनेशन को दौड़े लोग, 4 दिन में संख्‍या 12 हजार पार
पानीपत में चार दिनों में 12 हजार वैक्‍सीनेशन।

पानीपत, जागरण संवाददाता। शाबाश पानीपत वासियों। कोरोना रोधी टीकाकरण को लगातार चौथे दिन 12 हजार के पार पहुंचाने के लिए। 23 से 26 दिसंबर तक (चार दिनों में) 50 हजार 171 लाभार्थियों ने पहली-दूसरी डोज लगवाई है। वहीं 19 से 22 दिसंबर तक(चार दिनों में) महज 33 हजार 238 लाभार्थियों को डोज लगाई गई थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) हरियाणा सरकार ने 22 दिसंबर को गाइडलाइन जारी की थी। उसमें कहा गया है कि कोरोना की डोज नहीं लगवाने वालों पर सार्वजनिक स्थलों-कार्यालयों-कालेजों में प्रतिबंध रहेगा।

prime article banner

नतीजा, 23 दिसंबर की सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। रविवार को सबसे अधिक भीड़ सिविल अस्पताल में रही। यूं कहिए कि टीका लगवाने के लिए आपाधापी मची रही। यहां, 358 लोगों ने कोविशील्ड की डोज लगवाई। 288 ने को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। जिला में 99 सत्रों में 12 हजार 21 लाभार्थियों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शशि गर्ग ने बताया कि 18 से साल आयु वर्ग में 2698 को पहली, 6629 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 748 को पहली, 1898 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई है।

1.70 लाख को लगेगी बूस्टर डोज, 1.70 लाख नए लाभार्थी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल आयु के किशोरों को कोरोना रोधी टीका, हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने का शनिवार की रात्रि को घोषणा की। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पानीपत में इन लाभार्थियों की संख्या करीब 3.17 लाख है। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि जिला में 15 से 18 साल आयु वर्ग के करीब 1.70 लाख नए लाभार्थी होंगे, इन्हें पहली डोज लगेगी। हेल्थ वर्कर्स की संख्या 8597, फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 9002 और सीनियर सिटीजन 1.30 हजार है। इन सभी को बूस्टर डोज (तीसरी)दी जाएगी।

आठ दिनों में ऐसे चला टीकाकरण

19 दिसंबर- 5844

20 दिसंबर- 9730

21 दिसंबर- 9440

22 दिसंबर- 8224

23 दिसंबर-12134

24 दिसंबर-12910

25 दिसंबर-13007

26 दिसंबर-12021

कोरोना वैक्सीन का लाभ

डा. शशि गर्ग ने बताया कि वैक्सीन से शरीर में एंटीबाडी बनती है। यह किसी भी प्रकार के संक्रमण से लडऩे का काम करती है। कोरोना महामारी की बात करें तो देखा गया है कि दोनों डोज लगवा चुके लोगोंं को कम संक्रमण हुआ। मृत्यु दर भी नाममात्र रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.