Move to Jagran APP

19 केंद्र अधीक्षकों ने मारी फरलो, बस्ता लेने नहीं आए तो नोटिस जारी

गुरुजी बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा ड्यूटी लेने की बजाय फरलो मार गए। वे बोर्ड से ड्यूटी लगाने के बाद भी बस्ता लेने नहीं पहुंचे। अधिकारियों के बार-बार संपर्क करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Mar 2019 08:09 AM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:09 AM (IST)
19 केंद्र अधीक्षकों ने मारी फरलो, बस्ता लेने नहीं आए तो नोटिस जारी
19 केंद्र अधीक्षकों ने मारी फरलो, बस्ता लेने नहीं आए तो नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : गुरुजी बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा ड्यूटी लेने की बजाय फरलो मार गए। वे बोर्ड से ड्यूटी लगाने के बाद भी बस्ता लेने नहीं पहुंचे। अधिकारियों के बार-बार संपर्क करने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अधिकारियों ने नौ केंद्र अधीक्षकों और रिजर्व में ड्यूटी लगाए 10 अध्यापकों को नोटिस जारी कर बोर्ड और शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी है।

loksabha election banner

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सात मार्च को शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा संबंधित सामग्री दी। जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह नरवाल ने केंद्र अधीक्षकों को नकलविहीन परीक्षा कराने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि परीक्षा बच्चों के शैक्षिक स्तर को जांचने के लिए होती हैं। उनको इससे घबराना नहीं चाहिए। बोर्ड ने परीक्षा को आसान कर दिया है। केंद्र अधीक्षकों को नकल रहित परीक्षा कराने में अपना सहयोग देना चाहिए। उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। ये केंद्र अधीक्षक बस्ता लेने नहीं पहुंचे

केंद्र अधीक्षक के लिए नौ और रिजर्व में 10 अध्यापक बैठक में नहीं पहुंचे। केंद्र अधीक्षक में राजकीय सीसे स्कूल किशनपुरा के सुनील कुमार मलिक, राजकीय सीसे स्कूल सुताना से भीम सिंह,राजकीय सीसे स्कूल तहसील कैंप के उमा दत्त, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बराना के जयपाल सिंह, राजकीय सीसे स्कूल आसन कलां के सुभाष चंद्र, राजकीय सीसे स्कूल किवाना के सतीश कुमार राजकीय सीसे स्कूल मतलौडा के राजेंद्र कुमार, राजकीय सीसे स्कूल समालखा के वेदपाल और राजकीय सीसे स्कूल उझा के धनप्रकाश हैं। रिजर्व में राजकीय सीसे स्कूल कुराना के गौरव वशिष्ठ, राजकीय उच्च विद्यालय निबरी के कर्मबीर सिंह, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड के जयबीर सिंह दहिया, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड के सत्यवान मलिक, राजकीय सीसे स्कूल तहसील कैंप के जगबीर सिंह, राजकीय सीसे स्कूल किशनपुरा के अनिल कुमार, राजकीय कन्या सीसे स्कूल शिवनगर के धर्मबीर सिंह, राजकीय सीसे स्कूल करोड़ के नरेंद्र कुमार, राजकीय सीसे स्कूल ढोडपुर के सूरजभान और राजकीय सीसे स्कूल ददलाना के तेजबीर सिंह हैं। इन्हें ब्लैक लिस्ट किया

बोर्ड ने जिला के 14 अध्यापकों को ब्लैक लिस्ट में रखा है। इनमें राजकीय सीसे स्कूल काबड़ी की अध्यापिका परमिदर कौर को गत वर्ष ही ब्लैक लिस्ट किया है। इनमें राजकीय सीसे स्कूल समालखा के धर्मपाल, राजकीय उच्च विद्यालय किवाना के गुलाब सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय लोहारी के बलवान सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय गोयला कलां के रामचंद्र, राजकीय उच्च विद्यालय नौल्था के राजेंद्र सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय बुआना लाखू के बलजीत सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय डिडवाड़ी के रणजीत सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय इसराना के सज्जन सिंह, राजकीय कन्या सीसे स्कूल मॉडल टाउन की ईश्वरी देवी, राजकीय सीसे स्कूल कुराड़ के ओमप्रकाश, राजकीय उच्च तहसील कैंप के धर्मबीर सिंह, राजकीय सीसे स्कूल पानीपत के विनोद कुमार, राजकीय सीसे स्कूल राजा खेड़ी के सुरेश चंद और राजकीय सीसे स्कूल काबड़ी की टीचर परमिदर कौर शामिल हैं। बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी को इन अध्यापकों की परीक्षा में ड्यूटी न लगाने के निर्देश जारी किए हैं। नकल रोकने के प्रबंध जीरो

बोर्ड ने नकल रोकने के लिए केंद्रों पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी देखरेख में खिड़कियों पर जाली लगवाने के साथ दूसरे प्रबंध करने थे। जिला में ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहर के स्कूलों में भी किसी तरह के प्रबंध नहीं किए जा सके हैं। खिड़कियों की जाली टूटी पड़ी हैं। अधिकारियों ने दावा किया कि केंद्र के नजदीक बाहर से आउट साइडर अंदर प्रवेश कर जाते हैं। वर्जन :

बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा में नौ केंद्र अधीक्षक और 10 रिजर्व में अध्यापक नहीं पहुंचे। इनमें से तीन ने ड्यूटी पर न आने के कारण स्पष्ट कर दिए हैं। इनकी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड में भेज दी है। बोर्ड निदेशालय को रिपोर्ट करेगा। इन अध्यापकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

बिजेंद्र सिंह नरवाल, डीईओ, पानीपत।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.